बेडरूम को ऑर्गेनाइज करने, डेकोरेट करने और जरूरी सामान स्टोर करने के लिए कोई विकल्प सोच रहे हैं, तो ड्रेसिंग टेबल को चुना जा सकता है। अक्सर बेडरूम में मैकअप प्रोडक्ट्स, हेयर एक्सेसरीज और ज्वेलरी जैसा सामान इधर-उधर बिखरा रहता है, तो ड्रेसिंग टेबल में इन सभी चीजों को रखा जा सकता है। अगर ड्रेसिंग टेबल पर मिरर लगा हुआ दिया गया हो, तो तैयार होने के लिए अलग शीशा नहीं लगाना पड़ता है और ड्रेसिंग टेबल के सामने ही तैयार हुआ जा सकता है। बिना ज्यादा ताम-झाम करें एक यूनिक और स्टाइल Design वाली ड्रेसिंग टेबल आपके बेडरूम की सुंदरता को बढ़ा सकती हैं और रूम को लग्जरी लुक मिल सकता है। ऐसे में एक अच्छी Dressing Table को अपनी जरूरत, बजट और पसंद के हिसाब से चुना जा सकता है।
बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल लगाने के क्या फायदे हो सकते हैं?
बेडरूम में छोटा-मोटा सामान इधर-उधर पड़ा रहता है, तो ड्रेसिंग रूम के लिए एक अच्छा विकल्प मानी जा सकती हैं। चलिए जानते हैं, इन्हें बेडरूम में लाने से क्या फायदे हो सकते हैं -
ऑर्गेनाइस: बेडरूम में सामान इधर-उधर पड़ा रहता है, तो रूम के सुंदरता पर भी असर पड़ता है। साथी ही गंदा रूम में कोई भी रहता पसंद नहीं करता है। कपड़े वगरह तो अलमारी में रख जाते हैं, लेकिन मैकअप, स्किन केयर और हेयर केयर प्रोडक्ट्स से संबंधित कई चीजें इधर-उधर फैली रहती हैं। ऐसे में छोटी-मोटी चीजों को अच्छे से ऑर्गेनाइज करके रखने के लिए ड्रेसिंग टेबल एक अच्छा विकल्प हो सकती है। इससे सारा सामान एक जगह रखा रहेगा और जरूरत पड़ने पर आसानी से मिल भी जाएगा।
स्टोरेज: ड्रेसिंग टेबल में सामान रखने के लिए अलमारी, ड्रॉर और शेल्फ जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। इनका इस्तेमाल करके अपने सारे पर्सनल यूज के सामान को एक जगह इकट्ठा करके रखा जा सकता है। ड्रेसिंग टेबल में मैकअप प्रोडक्ट्स, ब्रश, डेयर केयर प्रोडक्ट्स, परफ्यूम, स्किन केयर प्रोडक्ट्स, ज्वेलरी, हेयर एक्सेसरीज जैसी चीजें रख सकते हैं।
रूम डेकोर: स्टाइल और यूनिक डिजाइन वाली ड्रेसिंग टेबल बेडरूम के लुक को आकर्षक बना सकती है। इसके अलावा कुछ ड्रेसिंग टेबल में दिए गए शेल्फ को सजावट का सामान रखने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे आपका Bedroom खूबसूरत लग सकता है।
सजने के लिए: कुछ ड्रेसिंग टेबल में मिरर लगे हुए दिए जाते हैं, वो सजने में मदद कर सकती है। अगर बेडरूम में Dressing Table With Mirror लाते हैं, तो अलग से रूम में शीशा लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है।