कौन सी वाशिंग मशीन बेहतर है Whirlpool और LG? जहां एक ओर LG कंपनी की वाशिंग मशीन उन्नत तकनीक और आधुनिक डिजाइन के लिए जानी जाती है, जबकि Whirlpool वाशिंग विश्वसनीयता और टिकाऊपन के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। LG में उपयोगकर्ताओं के स्मार्ट सुविधाएं मिलती है, जैसे कि ऐप कंट्रोल और स्टीम वॉश तकनीक आदि। जबकि Whirlpool में सरल और आसान उपयोग के लिए डिजाइन की गई है। हाउस ऑफ एप्लाइंसेस में शामिल इन टॉप ब्रांड्स की इन वाशिंग मशीन में फुली ऑटोमेटिक टॉप लोड और फ्रंट लोड वाशिंग मशीन के अलग-अलग मॉडल्स उपलब्ध है।
व्हर्लपूल और एलजी वाशिंग मशीन में क्या अंतर है?
वैसे तो सभी ब्रांड की वाशिंग मशीन में कुछ न कुछ अंतर जरूर होता है, लेकिन जब बात व्हर्लपूल और एलजी ब्रांड की वाशिंग मशीन की होती है, तो इन दोनों में भी कुछ खास अंतर देखने को मिलता है, जिसकी वजह से यूजर्स इन्हें अपी जरूरत के अनुसार पसंद करते हैं।
- बात अगर LG वाशिंग मशीन की जाए, तो इसमें कपड़ों के प्रकार और वजन के अनुसार वॉश साइकिल को कम या ज्यादा करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डायरेक्ट ड्राइव तकनीक शमिल होती है। Whirlpool वाशिंग मशीन टिकाऊपन के लिए प्रसिद्ध है। इन वाशिंग मशीन को उन परिवारों के लिए अच्छा माना जाता है, जिन्हें बेहतर क्षमता वाले मॉडल की आवश्यकता है।
- दुनियाभर में सबसे मशहूर ब्रांड में से एक माने जाने वाली LG वाशिंग मशीन अपने स्लीक और आधुनिक डिजाइन के लिए काफी मशहूर है। जबकि Whirlpool वाशिंग मशीन 6th Sense तकनीक का उपयोग करती है। इन दोनों ब्रांड की वाशिंग मशीन को आप अपनी उपयोगिता के अनुसार चुन सकते हैं।
- LG वाशिंग मशीन में विभिन्न वॉश प्रोग्राम होते हैं, जिन्हें उपयोगकर्ता अपने अनुसार सेट कर सकते हैं। Whirlpool वाशिंग मशीन में डिटर्जेंट डोजिंग सिस्टम है, जो अत्यधिक डिटर्जेंट के उपयोग को रोकने मेम मददगार है।
- वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करके बिजली बिल में बचत करना चाहते है, तो LG ब्रांड की वाशिंग मशीन में कम बिजली खर्च के लिए हाई एनर्जी रेटिंग शामिल है। वहीं Whirlpool वाशिंग मशीन आमतौर पर उपयोगकर्ता के अनुकूल होती हैं और इन्हें इस्तेमाल करना भी आसान होता है।