जून की चिलचिलती हुई गर्मी में जब पंखे फेल हो जाते हैं, तब एयर कूलर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। ऐसे में अगर आपका कूलर ज्यादा बिजली खर्च करने वाला है, तो बिजली का बिल काफी बढ़ सकता है। यही कारण है कि लोग हमेशा ज्यादा बिजली बचाने वाले रूम कूलर की तलाश करते हैं। बदलती तकनीक के साथ बाजार में अब ज्यादा दमदार और किफयाती एयर कूलर आ गए हैं, जिन्हें उर्जा की खपत को कम करने में सहायक माना जाता है। बाजार में इस समय कई तरह के कूलर मौजूद हैं, ऐसे में नया कूलर लेने से पहले मन में ये सावल जरूरत आता है कि आखिर किस प्रकार का रूम कूलर सबसे कम बिजली खपत करता है? आपको बता दें कि इस समय मुख्य रूप से 3 प्रकार के एयर कूलर की मांग सबसे ज्यादा देखने को मिलती है, इनमें डेजर्ट कूलर, पर्सनल रूम कूलर और टावर कूलर शामिल हैं। ये कूलर मात्र 90 से लेकर 230 वाट तक की पावर में आते हैं। चलिए होम अप्लायंस के तहत आने वाले इन कूलर के बारे में जानते हैं।
सबसे कम बिजली खपत वाले रूम कूलर के प्रकार
रूम कूलर के प्रकार और उनकी बिजली खपत को ध्यान में रखकर आप अपनी जरूरत के हिसाब से सबसे कम बिजली की खपत करने वाले एयर कूलर का चुनाव कर सकते हैं।
पर्सनल रूम कूलर- अगर आपका कमरा छोटा है और आपको व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए कूलर चाहिए, तो Personal कूलर बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इनमें आपको 40 लीटर तक की वाटर टैंक मिलती है। छोटा साइज होने के कारण ये एयर Cooler कम जगह में भी आसानी से फिट हो जाते हैं। इन्हें 140 वर्ग फीट तक वाले कमरों के लिए सही माना जाता है। ये एयर कूलर आमतौर पर 90 से लेकर 130 वाट तक बिजली की खपत करते हैं और बिल को ज्यादा बढ़ने नहीं देते हैं। इन्हें घर के इनवर्टर पर भी चला सकते हैं।
टावर कूलर- ये कूलर कम जगह में फिट होने के लिए बनाए जाते हैं। इनमें आपको ज्यादातर 120 से लेकर 175 वाट तक की मोटर मिलती है। ये कूलर बेहतर हवा देने के लिए जाने जाते हैं। Tower कूलर पर्सनल Cooler के मुकाबले थोड़ी ज्यादा बिजली की खपत कर सकते हैं, लेकिन इन्हें मीडियम साइज या उससे भी बड़े कमरे के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। ये कूलर अच्छी लंबाई के साथ आते हैं और इनकी हवा को दूर तक महसूस किया जा सकता है। इन्हें घर के अलावा मॉल और ऑफिस में भी इस्तेमाल किया जाता है।
डेजर्ट कूलर- अगर आपको बड़े आकार के कमरे में कम बिजली की खपत के साथ ज्यादा हवा चाहिए, तो डेजर्ट एयर कूलर आपके लिए सही विकल्प साबित हो सकते हैं। ये कूलर आमतौर पर 130 से लेकर 230 वाट तक की मोटर के साथ आते हैं। इन्हें आप 200 वर्ग फीट से बड़े कमरे के लए इस्तेमाल कर सकते हैं। इन कूलर में तगड़ा एयर फ्लो मिलता है। ये दूर तक ठंडी हवा देने के लिए जाने जाते हैं। इनमें 50 से लेकर 100 लीटर तक का वाटर टैंक भी मिल जाता है।