फ्रिज लेते समय ज़्यादातर लोगों की प्राथमिकता होती है कि वह ऐसे फ्रिज का चुनाव करें जो बिजली की कम खपत करे और बेहतर कूलिंग प्रदान करे। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए, इस लेख में हमने Samsung, Haier, Godrej और Whirlpool जैसे कुछ टॉप ब्रांड्स के 5-स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आने वाले सिंगल और डबल डोर के कम बिजली खपत करने के लिए आने वाले रेफ्रिजरेटर विकल्पों की जानकारी दी है। आइए, नज़र डालते हैं हाउस ऑफ एप्पलाइंसेस का अहम हिस्सा बन चुके इन बेहतरीन फ्रिज विकल्पों पर।
इन्वर्टर फ्रिज किस तरह बिजली खपत कम करते हैं?
इन्वर्टर फ्रिज एक लेटेस्ट तकनीक है, जो आजकल के मार्डन स्टाइल रेफ्रिजरेटर में आती है। इसके साथ फ्रिज कम बिजली खपत करते हैं और बिना समझौते के बेहतर कूलिंग देने का काम करते हैं।
- इस तकनीक के साथ आने वाले फ्रिज का कंप्रेसर लगातार चलता रहता है, लेकिन जरुरत और कूलिंग की जरुरत के अनुसार अपनी स्पीड को कम या ज्यादा करता रहता है।
- इन्वर्टर तकनीक के साथ यह फ्रिज कम बिजली खर्च करते हैं, लेकिन फलों और सब्जियों को बिना किसी रुकावट के ताजा बनाकर रखते हैं।
- पुरानी तकनीक के साथ आने वाले रेफ्रिजरेटर का कंप्रेसर बार-बार चालू और बंद होता रहता था, जिससे ज्यादा बिजली खपत होती थी।
- इन्वर्टर तकनीक वाले फ्रिज चलने के साथ आवाज भी कम करते हैं, जो काफी सुविधाजनक रहता है और इनको टिकाऊ भी बनाता है।