इस मानसून के मौसम में आपको चिपचिपाती उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा होगा। ऐसी गर्मी में शरीर से पसीना नहीं सोखता और चिप-चिप बनी रहती है। ऐसे में आपको कूलिंग उपकरण चाहिए, जो न सिर्फ बेहतरीन कूलिंग दें बल्कि आपके शरीर से पसीना सोख कर चिपचिपाहट भी दूर रखें। अगर आप भी इस जून-जुलाई के महीने में ऐसी ही उमस भरी गर्मी से परेशान हैं, तो आपके लिए Humidity Control फीचर के साथ आने वाले एयर कूलर बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। ये कूलर हवा में मौजूद नमी को कम करते हैं और साथ में आपको ठंडी हवा देने का काम करते हैं। तो इस लेख में हम भारत में उपलब्ध टॉप ब्रांड, जिसमें Bajaj, Crompton और Havells जैसे नाम शामिल हैं, के ह्यूमिडिटी कंट्रोल फीचर के साथ आने वाले एयर कूलर के 5 बेहतरीन विकल्पों की जानकारी देने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं हाउस ऑफ एप्पलाइंसेस के इन अहम मानसून के लिए खास Cooler के बारे में।
कूलर में ह्यूमिडिटी कंट्रोल फीचर किस तरह काम करता है?
भारत में बरसात के मौसम की शुरुआत के साथ, ह्यूमिडिटी कंट्रोल फीचर वाले कूलर अधिक फायदेमंद साबित होते हैं। ये कूलर बरसात की चिपचिपी गर्मी को कम करके बेहतर ठंडक प्रदान करते हैं।
- इन एयर कूलर में इन-बिल्ट ह्यूमिडिटी सेंसर होते हैं जो कमरे में हवा में नमी या पानी की मात्रा को लगातार कम करते रहते हैं, जिससे उमस भरे मौसम में सामान्य कूलर की तुलना में बेहतर हवा मिलती है।
- ह्यूमिडिटी कंट्रोल वाले कूलर में पानी के फ्लो को नियंत्रित किया जा सकता है, जिससे हवा में अधिक नमी होने पर पानी की मात्रा कम करके कमरे के अंदर हवा बेहतर बनी रहती है।
- इन कूलर में मल्टी-स्टेज कूलिंग पैड्स होते हैं, जिससे पैड्स को आवश्यकतानुसार ही गीला किया जाता है। इससे चिपचिपापन कम महसूस होता है और रात में आरामदायक नींद आती है।