6 लोगों तक के परिवार के लिए सही फ्रिज का चुनाव करना आसान काम नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि घर पर मौजूद सभी लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए फ्रिज में काफी जगह होनी चाहिए। यही कारण है कि छह सदस्यों के परिवार के लिए फ्रिज का सही आकार चुनना एक महत्वपूर्ण निर्णय है। आमतौर पर, 5 या उससे ज्यादा लोगों वाले एक बड़े परिवार को 450 से 600 लीटर या उससे अधिक क्षमता वाले फ्रिज की आवश्यकता होती है। यह सुनिश्चित करता है कि आपके पास पर्याप्त जगह हो, जिसमें ताजा खाने का सामान, बचे हुए व्यंजन और आइसक्रीम जैसे जमे हुए सामान आसानी से रखे जा सकें। ऐसे में साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर इस आकार के परिवारों के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। इनमें आपको बड़े शेल्फ मिलते है। ये फ्रिज बिजली की खपत को कम करने के लिए इन्वर्टर कंप्रेसर और कनवर्टिबल मोड का इस्तेमाल करते हैं। जरूरत पड़ने पर आप इनके फ्रीजर को भी नॉर्मल फ्रिज की तरह इस्तेमाल करते हैं, जिससे इनकी क्षमता करीब 200 लीटर तक उससे भी ज्यादा बढ़ जाती है। यहां पर हम हाउस ऑफ अप्लायंसेज के तहत आपके लिए हायर, सैमसंग, एलजी, कैंडी और गोदरेज जैसे ब्रांड्स के फ्रिज लेकर आए हैं। चलिए इनके बारे में आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देते हैं।
6 लोगों के परिवार के लिए कौन-से फ्रिज हैं सबसे उपयुक्त?
छह सदस्यों वाले परिवार के लिए सबसे अच्छा फ्रिज चुनने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। इनमें साइज के अलावा, बेहतर एनर्जी एफिसिएंशी वाले फ्रिज का चुनाव करना भी जरूरी है। यहां हम 6 लोगों के परिवार के लिए टॉप फ्रिज की जानकारी दे रहे हैं। इन्हे कम बिजली की खपत करने के लिए भी जाना जाता है। यहां पर हम आपको ऐसे 5 Side By Side रेफ्रिजरेटर ब्रांड्स की जानकारी देने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं किस साइज वाले फ्रिज आपके परिवार के सही रहेंगे और उनमें क्या खास बात है।
- हायर फ्रिज- ब्रांड के द्वारा किए जा रहे दावे के मुताबिक 596 लीटर तक की क्षमता के साथ आ रहे ये साइड-बाय-साइड हायर Refrigerator 6 लोगों तक वाले परिवार के लिए उपयुक्त है। आप इसके फ्रिजर को भी नॉर्मल फ्रिज की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
- गोदरेज फ्रिज- यह 600 लीटर की क्षमता वाला स्टॉर्म ब्लू कलर का गोदरेज फ्रिज देखने स्टाइलिश है। इसे आप 6 लोगों तक वाले परिवार के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें डिजिटल टच पैनल भी मिल रहा है।
- एलजी फ्रिज- ये LG का साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर 6 से 7 लोगों तक के लिए सही माना जाता है, क्योंकि ये 655 लीटर की क्षमता के साथ आ रहा है। इसका मल्टी एयर फ्लो फंक्शन पूरे फ्रिज में बराबर ठंडक रखता है।
- सैमसंग फ्रिज- यह कम बिजली की खपत करने वाला, 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आ रहा 633 लीटर का Samsung का Side By Side फ्रिज है। आसानी से बर्फ और पानी निकालने के लिए इसमें आपको आईस और वॉटर डिस्पेंसर मिल रहा है।
- कैंडी फ्रिज- यह बजट रेंज में आने वाला 602 लीटर का कैंडी रेफ्रिजरेटर है। ये फ्रिज वैसे तो 6 लोगों वाले परिवार के लिए सही है। लेकिन अगर घर में लोग ज्यादा हो जाते हैं, तो आप इसके फ्रिज को नॉर्मल फ्रिज की तरह खाना रखने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।