इस बात में कोई शक नहीं है कि एलिका और फैबर दोनों प्रसिद्ध चिमनी ब्रांड्स हैं, लेकिन जब बात दोनों में से किसी एक को चुनने की आती है, तो सबसे बड़ा कंफ्यूजन यही रहता है कि इन दोनों में से बेस्ट किचन चिमनी कौन-सी होगी? ऐसे में आज हम हाउस ऑफ एप्लाइंसेस में आने वाली इन किचन चिमनी के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। यहां हम एलिका और फैबर चिमनी के बीच का अंतर आपको समझाएंगे और आपके लिए कौन-सी चिमनी बेहतर हो सकती है इस बारे में भी बात करेंगे। तो आइए बिना किसी देरी इन किचन चिमनी के विकल्पों को देखते हैं और इनके बारे में विस्तार से समझते हैं, ताकि आप भी एक सही विकल्प चुन सकें।
एलिका और फैबर चिमनी ब्रांड में क्या अंतर है?
जब एलिका और फैबर चिमनी ब्रांड में से किसी एक को चुनने की बात आती है, तो सबसे पहला सवाल मन में यही आता है कि इन दोनो ब्रांड्स में से सबसे बढ़िया कौन-सा है? इन दोनों में क्या अंतर है? क्या फैबर चिमनी ब्रांड एलिका से ज्यादा बेहतर है? क्या एलिका की चिमनी फैबर से सस्ती होती है? दोनों ब्रांड्स का सर्विस सपोर्ट कैसा है? तो सबसे पहले इन दोनों ब्रांड्स के बारे में जान लेते हैं। देखिए फैबर और एलिका दोनों एक इटैलियन ब्रांड है, लेकिन भारत में यह फैबर के मुकाबले एलिका थोड़ी नई है। वहीं फैबर की चिमनी में अक्सर एलिका के मुकाबले ज्यादा सक्शन पावर देखी जाती है। हालांकि, डिजाइन के मामले में एलिका फैबर से थोड़ी आगे है। एलिका की चिमनियां काफी स्टाइलिश और मॉर्डन डिजाइन में आती है और सबसे खास बात कि एलिका की चिमनियां बेहद कम नॉइज़ लेवल के साथ काम करती है। दोनों की सर्विस और आफ्टर सेल्स सपोर्ट की बात करें, तो इसमें फैबर एलिका से ज्यादा आगे है। दोनों ब्रांड्स अपनी चिमनियों पर 1 से 5 साल की वारंटी देते हैं। वहीं फैबर अपने कुछ मॉडल्स पर 12 साल तक की मोटर वारंटी भी देता है। वहीं एलिका भी अपनी कस्टमर सर्विस पर ध्यान दे रही है और पिछले कुछ सालों में एलिका ने अपनी कस्टमर सर्विस को काफी बेहतर बनाया है। तो अब सवाल यह है कि आपके लिए कौन-सी चिमनी सही रहेगी? देखिए अगर आपको अधिक सक्शन पावर चाहिए और आपका बजट भी अच्छा-खासा है, तो आप फैबर को चुन सकते हैं। वहीं अगर आपका बजट कम है और आप एक स्टाइलिश, मॉडर्न लुक और लो नॉइज़ चिमनी चाहते हैं, तो एलिका भी एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।