क्या घर से बाहर रहकर भी एसी को ऑन-ऑफ किया जा सकता है? क्या एसी की सेटिंग्स को हम अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं? क्या एसी को अपनी वॉयस से कंट्रोल किया जा सकता है? स्मार्ट एसी चुनते समय ऐसे कई सवाल मन में आते हैं। तो अगर आप स्मार्ट एसी लेने के बारे में सोच रहे हैं या लेना चाहते हैं, तो आइए आज यहां हम आपको बताते हैं कि भारत में वो कौन-कौन से ब्रांड्स हैं, जो अपने एसी में Wifi कनेक्टिविटी सपोर्ट देते हैं, जिससे आप अपने एसी को स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं। इसी के साथ हम आपको यह भी बताएंगे कि हाउस ऑफ एप्लाइंसेस में आने वाले ये स्मार्ट एसी कैसे काम करता हैं और आपके लिए कैसे फायदेमंद? ताकि आप अपने लिए एक सही विकल्प चुनने में कोई गलती नहीं करे।
स्मार्ट एसी क्या होते हैं और कैसे काम करते हैं?
पिछले कुछ सालों में स्मार्ट हाउस ऑफ एप्लाइंसेस की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा बढ़ी है, जिनमें से एक स्मार्ट एसी भी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्मार्ट एसी क्या होता है और ये कैसे काम करता है? आइए आज हम आपको स्मार्ट एसी के बारे में थोड़ा विस्तार से बताते हैं। देखिए सबसे पहले तो हम आपको यह बता दें कि स्मार्ट एसी को आप ऐप, वॉयस कमांड और Wifi कनेक्टिविटी के माध्यम से कंट्रोल कर सकते हैं। स्मार्ट एसी क्या होता है? इस पर बात करें, तो ये एसी सामान्य एसी की तुलना में ज्यादा एडवांस होते हैं। जी हां, जहां आप नॉर्मल एसी को रिमोट के माध्यम से कंट्रोल कर सकते हैं, वहीं स्मार्ट एसी को स्मार्टफोन और स्मार्ट डिवाइस के माध्यम से कंट्रोल किया जा सकता है। अब सवाल है कि ये काम कैसे करते हैं? तो इन एसी में आपको Wifi कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है यानी इनमें इन-बिल्ट Wifi होता है, जिसके माध्यम से आप इस एसी को अपने घर के इंटरनेट से जोड़ सकते हैं और इसे अपने स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद आप एसी की सभी सेटिंग्स को अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा स्मार्ट एसी में आपको वॉयस कंट्रोल सपोर्ट भी मिलता है यानी इनमें एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट मिलता है, जिससे आप अपने एसी को वॉयस कमांड्स देकर उसे ऑन या ऑफ कर सकते हैं व अन्य सेटिंग्स को भी बदल सकते हैं। वहीं स्मार्ट एसी में AI व स्मार्ट सेंसर भी शामिल होता है। यह तकनीक बाहरी तापमान को सेंसर के माध्यम से समझकर उसी अनुसार कूलिंग पावर को कम या ज्यादा करती है।