एसी के लिए कौन से ब्रांड्स अच्छे हैं? मार्केट में एसी के लिए कई ब्रांड्स उपलब्ध हैं, लेकिन भरोसेमंद ब्रांड, एसी की कूलिंग क्षमता, एनर्जी एफिशिएंसी और एडवांस/स्मार्ट फीचर्स की वजह से हायर, डाइकिन, एलजी, पैनासोनिक, वोल्टास और ब्लू स्टार जैसे ब्रांड्स प्रसिद्ध माने जाते हैं। भरोसेमंद ब्रांड के एसी में भी सही क्षमता, स्टार रेटिंग, मोड्स और अन्य फीचर्स देखना आवश्यक है। ऐसे में टॉप ब्रांड्स के Best AC in India में फीचर्स की बात करें, तो इनमें कई कन्वर्टेबल मोड्स, इन्वर्टर तकनीक का प्रयोग, लॉन्ग एयर थ्रो और ऑटो क्लीन फीचर आदि। इनके स्प्लिट और विंडो दोनों प्रकार के एसी मिल जाएंगे, जिन्हें अपनी जरूरत, बजट, रूम के आकार और कम बिजली की खपत सुविधाओं के आधार पर चुना जा सकता है।
टॉप ब्रांड्स के एसी के बीच अंतर जानें
एसी कई ब्रांड्स के हैं, तो उनके बीच अंतर यहां समझाया गया है। जैसे कि पैनासोनिक एसी विश्वसनीयता, इनोवेटिव फीचर्स जैसे Nanoe एयर प्यूरीफिकेशन और स्मार्ट कनेक्टिविटी, जिस वजह से यह घर/ऑफिस के वातावरण को कम्फर्टेबल बना सकते हैं। हायर ब्रांड के एसी में ट्रिपल इन्वर्टर, फ्रॉस्ट सेल्फ क्लीन तकनीक और लॉन्ग एयर थ्रो जैसी सुविधा मिलती है। डाइकिन एसी अपने हाई एनर्जी एफिशिएंसी यानि कम बिजली की खपत और बेहतर कूलिंग सुविधा दे सकते हैं। वोल्टास एयर कंडीशनर के मॉडल्स अलग-अलग बजट प्राइस रेंज में मिल सकते हैं और इस ब्रांड के एसी की सेल के बाद वाफी सर्विस भी अच्छी मानी जाती है। वहीं ब्लू स्टार एसी अपने एडवांस एयर फिल्ट्रेशन और टर्बो कूलिंग के लिए जाने जाते हैं। हर प्रकार, एनर्जी एफिशिएंसी और क्षमता जैसी जानकारी से संबंधित एसी मॉडल्स के बारे में विस्तार से जानने के लिए हाउस ऑफ अप्लायंसेस पर देख सकते हैं।