बर्गनर टिकाऊ, स्टाइलिश और यूजर-फ्रेंडली कुकवेयर सेट के लिए काफी मशहूर है। यही कारण है कि इस ब्रांड के कुकवेयर सेट को अमेजन पर काफी बढ़िया रेटिंग प्राप्त है। इस ब्रांड के बारे में बात करें, तो इसकी खासियत है कि इसके कुकवेयर गैस, इंडक्शन और इलेक्ट्रिक स्टोव तीनों पर आराम से काम करते हैं। वहीं इसके कुकवेयर काफी हल्के लेकिन मजबूत व टिकाऊ होते हैं। इन Cookware Set में नॉन-स्टिक कोटिंग की होती है, जिससे इसमें खाना जलने का डर नहीं रहता है। वहीं इन कुकवेयर की सफाई करना भी बहुत आसान होता है। खासकर इनके ज्यादातर सेट्स में आपको लिड्स साथ मिलती है, जिसमें खाना सुरक्षित रहता है। तो अगर आप भी अपनी किचन को अपग्रेड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए बर्गनर कुकवेयर सेट के 5 विकल्पों में से अपने लिए भी चुन सकते हैं।
इन Bergner Cookware Set से करें अपने किचन को अपग्रेड
Bergner TriPro TriPly Stainless Steel 7 Pcs Cookware Set
इस कुकवेयर सेट में आपको 1.5 लीट डीप कड़ाही, 1.2 लीटर का सॉटे पैन, 1.7 लीटर का सॉस पैन और 3 लीटर का कैसरोल मिलता है और इसी के साथ इसमें स्टेनलेस स्टील ढक्कन भी दिए गए होते हैं। यह कुकवेयर सेट स्टेनलेस स्टील डिजाइन में आते हैं यानी इसमें अंदर स्टील और बीच में एल्युमिनियम लेयर और बाहर फिर स्टील होता है, जिससे गर्मी बराबर फैलती है और खाना अच्छी तरह पकता है। इस कुकवेयर सेट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें इंडक्शन बॉटम मिलता है, जिससे यह गैस और इंडक्शन दोनों चूल्हों पर काम करता है। इसमें मजबूत हैंडल लगे होते हैं, जिससे इसे पकड़ना आसान होता है।
01Bergner Tripro Triply Stainless Steel 4 Pc Cookware Set
इस सेट में आपको एक कड़ाही ढक्कन के साथ मिलता है और फ्राई पैन व टी पैन मिलता है। यह स्टेनलेस स्टील से बना हुआ कुकवेयर सेट है, जिसमें खाना जल्दी और अच्छी तरह पकता है और इसमें खाना जलने का डर भी नहीं होता है। वहीं स्टील होने के कारण इसे साफ करना भी आसान होता है। यह stainless steel cookware इंडक्शन बॉटम के साथ आता है यानी आप इन कुकवेयर सेट को इंडक्शन पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
02Bergner BE Essentials TriPro TriPly Stainless Steel 3 Pcs Cookware Set
यह टिकाऊ और भरोसेमंद कुकवेयर सेट है, जिससे आप अपनी किचन को अपग्रेड कर सकते हैं। इस सेट में आपको 3 लीटर की बड़ी कड़ाही, 1.1 लीटर का टी पैन और 1 लीटर का फ्राई पैन मिलता है। यह सभी कुकवेयर स्टेनलेस स्टील के बने होते हैं यानी इन्हें स्टील से बनाया गया है। हालांकि, इसमें एल्युमिनियम भी मिला होता है, जिससे खाना जल्दी और सामान रूप से पकता है। इन कुकवेयर की खासियत यह है कि इसमें कम तेल में भी बिना जलाए खाना पकाया जा सकता है यानी आप इसमें हेल्दी कुकिंग कर सकते हैं। इसमें इंडक्शन बॉटम होता है, जिससे आप इन कुकवेयर सेट को इंडक्शन और चूल्हा दोनों पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
03Bergner BE Essentials TriPro Tri-Ply 7 Pcs Cookware Set of Rice Handi
अगर आपका परिवार भी बड़ा है, तो यह कुकवेयर सेट आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है। इस सेट में आपको 7 पीस मिलते हैं, जिसमें 5.5 लीटर का राइस हांडी मिलता है ढक्कन के साथ, 6.4 लीटर की बिरयानी हांडी ढक्कन के साथ मिलती है, 2 लीटर का सॉटे पैन मिलता है, 800ml का कॉफी वॉर्मर मिलता है और 300ml का तड़का पैन मिलता है। यह सभी स्टेनलेस स्टील के बने होते हैं, जिसके बीच में एल्युमिनियम की लेयर भी होती है। इससे खाना तेज और अच्छी तरह पकता है। ये इंडक्शन पर भी काम करता है।
04Bergner BE Essentials TriPly 4 Pcs Stainless Steel Cookware Set
इस कुकवेयर सेट में आपको 4 पीस मिलते हैं, जिसमें आपको 3.1 लीटर की कड़ाही, 1.5 लीटर का फ्राई पैन और एक नॉन-स्टिक रोटी तवा मिलता है। इसके अलावा इसमें एक ग्लास ढक्कन भी शामिल होता है। यह सभी Induction Cookware स्टेनलेस स्टील के बने होते हैं यानी इनमें अंदर और बाहर स्टील होता है, जिससे खाना अच्छी तरह पकता है। इनमें इंडक्शन बॉटम लगा होता है, जिससे आप इसे इंडक्शन पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। नॉन-स्टिक तवा होने के कारण इसमें आप कम तेल में पराठे, रोटियां या डोसा बना सकते हैं।
05
इसी तरह के अन्य लेख को पढ़ने के लिए हाउस ऑफ एप्लाइंसेस की कैटेगरी पर क्लिक करें।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।
Faq's
- बर्गनर कुकवेयर सेट किस प्रकार के स्टोव पर इस्तेमाल हो सकते हैं?+बर्गनर के कुकवेयर सेट गैस, इंडक्शन और इलेक्ट्रिक स्टोव तीनों पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
- क्या बर्गनर के कुकवेयर नॉन-स्टिक होते हैं?+बर्गनर के कुकवेयर सेट नॉन-स्टिक कोटिंग के साथ आते हैं, जिससे खाना पैन में चिपकता नहीं है और साफ भी आसानी से हो जाता है।
- बर्गनर कुकवेयर की क्वालिटी कैसी होती है?+बर्गनर कुकवेयर की क्वालिटी टिकाऊ और मजबूत होती है, जो लंबे समय तक खराब नहीं होते हैं।