घर, ऑफिस या फिर दुकान के लिए अगर अच्छा एयर कंडीशनर देख रहे हैं, तो एलजी, डाइकिन, वोल्टास, पैनासोनिक, हायर और हिताची जैसे ब्रांड्स भारत में काफळी नामी हैं। ये पावरफुल कूलिंग, बिजली की कम खपत, कम आवाज में ऑपरेट और बेहतर एयरफ्लो जैसी सुविधाएं दे सकते हैं, जिनकी वजह से इन ब्रांड्स के मॉडल्स को Best Air Conditioner In India की सूंची में रखा जा सकता है। इनमें कई कन्वर्टेबल मोड्स मिलते हैं, जिन्हें कूलिंग क्षमता के हिसाब से चुना जा सकता है। इन ब्रांड्स के एसी आपको स्प्लिट और विंडो दोनों प्रकार में मिल सकते हैं। इसके अलावा इनकी क्षमता और स्टार रेटिंग के आधार पर भी इनके मॉडल्स मिलते हैं।
घर के लिए कैसे चुने सही एसी?
घर के लिए अगर एसी देख रहे हैं, तो कुछ बातों को ध्यान रख कर ही सही विकल्प चुनना चाहिए, जिसके लिए ये जानकारी आपके लिए मददगार हो सकती है। सही एसी चुनने के लिए सबसे पहले तो भरोसेमंग ब्रांड देखना चाहिए। उसके बाद, कैपेसिटी, फीचर्स, बजट और ऊर्जा खपत देखे जा सकते हैं। रूम के आकार के आधार पर एसी की सही क्षमता चुनी जा सकती है। आमतौर पर, 120 वर्ग फुट तक के आकार वाले कमरे के लिए 1 टन, 120 से 180 वर्ग फुट के लिए 1.5 टन और 180 वर्ग फुट से बड़े आकार वाले कमरों के लिए 2 टन कैपेसिटी वाले एसी उपयुक्त हो सकते हैं। ऊर्जा खपत की बात करें, तो ये अगर 5 स्टार एसी बिजली की खपत कम कर सकते हैं। लेकिन अगर कमरे का आकार छोटा है और सिर्फ दिन-रात ही कुछ समय के लिए एसी का उपयोग होता है, तो 3 स्टार एनर्जी रेटिंग वाला एसी बेहतर विकल्प हो सकता है।