गर्मी में तो सभी एसी अच्छे से काम करते हैं, लेकिन उनके कूलिंग प्रदर्शन की असली परीक्षा मानसून सीजन में होती है, क्योंकि इस दौरान चिपचिप वाली गर्मी बहुत बढ़ जाती है। बारिश के दौरान हुई गर्मी से छुटकारा दिलाने के लिए एयर कंडिशनर में कई फीचर्स होते हैं, लेकिन उन फीचर्स के बारे में पता नहीं होने की वजह से हम एसी का इस्तेमाल सक्षम रूप से नहीं कर पाते हैं। ऐसे में यहां आपको एसी की उन खूबियों के बारे में बताया जा रहा है, जिनकी मदद से मानसून की उमस से भी राहत मिल सकती है। बारिश के मौसम के लिए एसी में कमरे से नमी खत्म करने से लेकर हवा को बैक्टीरिया मुक्त रखने जैसी सुविधाएं होनी चाहिए। इस मौसम में बैक्टीरिया वायरस पनपने हैं, जिसकी वजह से एसी में एंटी बैक्टीरियल फीचर काफी मददगार रहता है। अगर नया एसी ले रहे हैं, तो बता दें, Split AC बेहतर विकल्प हो सकते हैं, जिसे आप अपने होम सॉल्यूशन एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में शामिल कर सकते हैं। दरअसल, विंडो एसी के मुकाबले LG, डाइकिन और वोल्टास जैसे टॉप ब्रांड्स के स्प्लिट एसी में मौनसून कंफर्ट, डीह्यूमिडिफिकेशन और ड्राई मोड जैसे बढ़िया फीचर्स मिलते हैं।
मानसून के दौरान एसी में कौन से फीचर्स इस्तेमाल करने चाहिए?
- ड्राई मोड: कुछ ब्रांड्स के एसी में आपको ड्राई मोड मिलता है, जिसका प्रयोग करके आप कमरे से नमी को खत्म कर सकते हैं। यह मोड रिमोट पर मिलता है, जिसे जरूरत पड़ने पर बंद या चालू कर सकते हैं।
- डीह्यूमिडिफिकेशन: एयर कंडिशनर में डीह्यूमिडिफिकेशन की खूबी मिलती है, जिसका मतलब है, कि उन एसी की मदद से कमरे की उसम खत्म हो सकती है और आपके आराम के हिसाब से एसी कूलिंग प्रदर्शन देगा।
- मानसून कंफर्ट: इस फीचर की मदद से एसी कमरे के वातावरण के हिसाब से कूलिंग प्रदर्शन को अनुकूल रखता है। कमरे के अंदर और बाहर के तापामन के आधार पर फैन स्पीड में बदलाव करता है, जिससे कमरे में ना उमस हो और ना ही ज्यादा ठंडक।
- एंटी-बैक्टीरियल फिल्टर: Monsoon सीजन में बैक्टीरिया और वायरल काफी जल्दी पनप जाते हैं। ऐसे में अगर एसी में एंटी बैक्टीरियल फिल्टर हो, तो वो एसी की यूनिट में किटाणुओं को पैदा नहीं होने देगा, जिससे एसी की हवा बैक्टीरिया मुक्त रह सकती है।
- PM 2.5 और डस्ट फिल्टर: कुछ ब्रांड्स के AC में डस्ट फिल्टर मिलता है और कुछ में PM 2.5 फिल्टर मिल सकता है। इन दोनों फीचर्स की मदद से एसी की ठंडी हवा गंदगी, धूल और मिट्टी से मुक्त रहती है, जिससे आपको शुद्ध हवा मिल सकें। दरअसल, एसी की इनडोर यूनिट में अगर PM 2.5 फिल्टर लगा हुआ है, तो 2.5 माइक्रोन जितने छोटे कण भी यूनिट में नहीं जा पाते हैं। वहीं, डस्ट फिल्टर की मदद से धूल-मिट्टी से भी यूनिट साफ रहती है।
- ऑटो क्लीन: आजकल सभी टॉप ब्रांड्स के एसी में ऑटो क्लीन सुविधा तो मिलती ही जाती है। इस फीचर की मदद से एसी की यूनिट कुछ समय के अंतराल में स्वचिलत रूप से साफ हो जाती है, जिससे इन एसी का रखरखाव आसान हो जाता है।
- स्लीप मोड: बारिश के मौसम में रात में थोड़ा वातावरण मुक्त होकर ठंडा हो सकता है, ऐसे में आप स्लीप मोड का प्रयोग कर सकते हैं। इस मोड की मदद से आप हर घंटे के तापमान को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं, जिससे रात में सोते वक्त कमरा ज्यादा ठंडा ना हो जाए।