जुलाई के महीने में मानसून की वजह से भारत के अधिकांश हिस्सों में चिपचिपी गर्मी और तेज ह्यूमिडिटी यानी उमस का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जब उमस यानी ह्यूमिडिटी की शुरुआत होती है, तो कई बार कूलर और पंखे भी फेल हो जाते हैं। ऐसे में सही एयर कंडीशनर का चुनाव बेहद जरूरी हो जाता है। इस महीने के लिए, इन्वर्टर एसी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं, क्योंकि ये तापमान में बदलाव के हिसाब से बिजली की खपत को भी कम कर सकते हैं। इसके अगर आप के यहां ज्यादा ह्यूमिडिटी होती है और बार-बार पसीना आता है, तो ड्राई मोड या डीह्यूमिडिफायर की सुविधा वाला एसी चुनना सही निर्णय हो सकता है। ऐसे इस लिए क्योंकि ये एसी कमरे को ठंडा रखने के साथ पसीने को दूर रख सकते हैं। इन्हें हवा से अतिरिक्त नमी को हटाकर कमरे को अधिक आरामदायक बनाने में सहायक माना जाता है। इसके अलावा कमरे के साइज के हिसाब से आप सही क्षमता वाले एसी का चुनाव कर सकते हैं। वैसे तो बाजार में आपको ऐसे फीचर्स वाले तमात एसी मिल जाते हैं, ऐसे में सही एसी का चुनाव करना मुश्किल हो जाता है। होम सॉल्यूशन और इलेक्ट्रॉनिक्स के तहत यहां पर आपको एलजी, लॉयड और ब्लू स्टार जैसे बेहतरीन ब्रांड के एसी जानकारी दी जा रही है, ये जुलाई की गर्मी और उमस को दूर रखने में सहायक हो सकते हैं।
जुलाई के महीने में कौन-से ब्रांड के एसी रहेंगे सही?
जुलाई में एसी खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। इस महीने में तपामान भले ही कम हो पर बारिश और मानसून की वजह से उमस काफी तेज रहती है। ऐसे में हवा से नमी और अतिरिक्त मॉइश्चर को दूर करने वाले एसी सही होते हैं। बाजार में कई टॉप ब्रांड के AC जिन्हें इस जुलाई के महीन के लिए पर्फेक्ट माना जाता है। उदाहरण के लिए LG के AC में आपको डीह्यूमिडिफायर मिलता है, जो कमरे को ठंडा रखने के साथ सूखा भी रखता है। ऐसे में ये एसी आपको पसीने से छुटकारा भी दे सकता है। इसमें 2 इनवर्टर कंप्रेसर मिलते हैं, इनके साथ ही बिजली की खपत कम करने के लिए डाइट मोड भी मिलता है। वहीं हायर एसी AI क्लाइमेट कंट्रोल फंक्शन के साथ आता है, जो मौसम के हिसाब से सही कूलिंग देता है और बिजली बचा सकता है। क्रूज एसी में 7 कनवर्टिबल मोड मिलते हैं, जिसमें सही कूलिंग मोड का चुनाव करके जुलाई में बिजली बचाई जा सकती है। ये नमी से भी सुरक्षा देता है और उमस को दूर रख सकता है। वहीं ब्लू स्टार के एसी में एसी हेप्टा सेंसर होते हैं, जो तापमान का पता कूलिंग को सेट करते हैं, जिससे बिजली बचती है और सही ठंडक मिलती है। वहीं लॉयड एसी डीह्यूमिडिफायर की मदद से उमस को कम करता है।