आइस चैंबर का Air Cooler में क्या होता है काम? विकल्प के साथ जानें

आइस चैंबर कूलर कूलर के पानी को ठंडा करके ज्यादा ठंडी हवा प्रदान करते हैं। अगर आप भी इस गर्मी ऐसा कूलर लेने की सोच रहे हैं, तो बजाज, क्रॉम्पटन जैसे टॉप ब्रांडस के 5 विकल्पों के साथ मिलेगी सारी जानकारी।
आइस चैंबर Cooler
आइस चैंबर Cooler

भारत की चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए कूलर बेहतरीन विकल्प साबित होते हैं। खासकर जब गर्मी के साथ उमस भी बढ़ जाती है, तब आइस चैंबर वाला कूलर और भी कारगर हो जाता है। हालांकि, बहुत से लोग सामान्य कूलर और आइस चैंबर वाले कूलर के फर्क को लेकर थोड़े भ्रम में रहते हैं। दरअसल Ice Chamber Cooler में पानी के अलावा बर्फ डालने के लिए एक अलग से जगह होती है, जिससे पानी और हवा दोनों ज्यादा ठंडी हो जाती हैं। यह सुविधा तेज गर्मी में तुरंत राहत पहुंचाने में मदद करती है। अगर आप भी ऐसा कूलर लेने की सोच रहे हैं, तो इस लेख में हम टॉप ब्रांड्स के आइस चैंबर वाले बेहतरीन कूलर के विकल्पों की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

आइस चैंबर कूलर क्यों होते हैं खास?

आइस चैंबर कूलर सामान्य कूलर की तुलना में ज्यादा ठंडी हवा के साथ कई तरह से बेहतर होते है, जिनकी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है।

  • इन कूलर में आप बर्फ डालकर कूलर के पानी को ज्यादा ठंडा किया जा सकते हैं, जिससे चिलचिलाती गर्मी के समय बेहतर हवा और कूलिंग मिलती है।
  • आइस चैंबर कूलर कमरे के तापमान को जल्दी से कम करते हैं और सामान्य कूलर से काफी उपयोगी साबित होते हैं।
  • दिल्ली या अन्य राज्यों की बढ़ती लू वाली गर्मीं में भी ये Ice Chamber Cooler ज्यादा असरदार रहते हैं, जो ह्यूमिडिटी से आपको बचानें का काम करते हैं।
  • आइस चैंबर तकनीक वाले कूलर हवा से नमी को कम करते हैं और वातावरण को आरामदायक बनाते हैं।
  • ये कूलर कमरें को जल्दी से ठंडा कर देते है, जिसके चलते आपको कम समय में ही गर्मी से राहत मिल जाती है और रात के समय सुकुन की नींद सो पाते है।

Top Five Products

  • Crompton Ozone 75 Litres Desert Air Cooler

    क्रॉम्पटन ब्रांड की तरफ से आने वाले इस एयर कूलर में आइस चैंबर की सुविधा मिलती है, जिसमें आप बर्फ डालकर कूलर के पानी को ज्यादा ठंडा कर सकते हैं और बेहतर कूलिंग का मजा उठा सकते हैं। इस कूलर का 75 लीटर वॉटर टैंक बड़े कमरे या हॉल के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसकी हाई-कूलिंग कैपेसिटी मिनटों में कमरे का तापमान कम कर देती है, जिससे गर्मी से जल्दी राहत मिलती है। इसका पावरफुल मोटर बिना ज्यादा शोर किए बेहतर परफॉर्मेंस देता है और यह लंबे समय तक टिकाऊ बना रहता है। इस Desert Air Cooler में वॉटर लेवल इंडिकेटर दिया गया है, जिससे कूलर मे पानी खत्म होने से पहले आपको पता चल जाता है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड - क्रॉम्पटन
    • प्रोडक्ट डायमेंशन - ‎‎41D x 62W x 118H सेंटीमीटर
    • आइटम का वजन - 14500 ग्राम
    • टांक कैपेसिटी -75 लीटर
    • वोल्टेज - 230 वाट

     खूबियां

    • बेहतर एयर फ्लो और कूलिंग
    • 4 वे एयर थ्रो
    • जंग नहीं लगता
    • अट्रैक्टिव लुक

    कमी

    • एक यूजर की कूलर से स्मैल आने की शिकायत की है
    01
  • Livpure Koolbliss Desert Air Cooler

    लिवप्योर के इस एयर कूलर मे एंटी-बैक्टीरियल हनीकॉम्ब पैड्स दिये गये है, जो कमरें में साफ हवा प्रदान करते हैं। गर्मियों में ज्यादा बेहतर कूलिंग के लिए इसमें आइस चैंबर मिलता है, जिसमें बर्फ डालकर पानी को ठंडा किया जा सकता है। 65 लीटर के वॉटर टैंक के साथ इस डेजर्ट कूलर की फास्ट कूलिंग तकनीक मिनटों में कमरे के तापमान कम कर सकती है, जिससे आप ठंडी और ताज़ा हवा का मजा ले सकते हैं। इसमें हवा की स्पीड कंट्रोल करने के लिए नॉब दिया गया है, जिससे आप अपनी जरूरत के हिसाब से हवा की स्पीड को एडजस्ट कर सकते है। यह Cooler 58 स्क्वायर फीट तक की जगह को लम्बे समय तक ठंडा बनाकर रख सकता है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल का नाम - KOOL BLISS
    • प्रोडक्ट डायमेंशन - ‎‎‎49.5d x 63.5w x 114h सेंटीमीटर
    • आइटम का वजन - 15.5 किलोग्राम
    • टैक कैपेसिटी - 65 लीटर
    • वोल्टेज - 220 वाट

    खूबियां

    • 16 इंच फैन ब्लेड 
    • थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्शन वाली 190W मोटर
    • एंटी-बैक्टीरियल हनीकॉम्ब पैड

    कमी

    • कूलर की बिल्ड क्वालिटी को लेकर एक यूजर की शिकायत
    02
  • Bajaj DMH 115L Desert Air Cooler

    बजाज के एयर कूलर भरोसेमंद और टिकाऊ माने जाते हैं, और लेने के बाद भी ये अच्छी सर्विस देते हैं। 115 लीटर के बड़े वॉटर टैंक के साथ इस Baja Cooler में एक बार पानी भरने पर पूरा दिन चलता है। ये एयर कूलर बड़े आकार वाले कमरों के लिए सही रहता है और 90 फीट की दूरी तक बढ़िया कूलिंग देने का काम करता है। इसमें मिलने वाले ऑइस चैंबर में आप बर्फ ड़ालकर पानी को ठंडा कर सकते हैं और गर्मियों में ज्यादा ठंडी हवा का मजा उठा सकते हैं। इसमें ड्यूरामरीन पंप दिया गया है, जो हाई इन्सुलेशन के साथ पंप को नमी से बचाता है और कूलर को अधिक चलने के लिए टिकाऊ बनाता है। इसके तीन साइड हनीकॉम्ब कूलिंग पैड्स गंदी हवा को फिल्टर करके स्वच्छ हवा देने का काम करते हैं। नॉब की मदद से कूलर की हवा की स्पीड को जरुरत के से सेट कर सकते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड - बजाज
    • प्रोडक्ट डायमेंशन - ‎‎47D x 65.5W x 120H सेंटीमीटर
    • आइटम का वजन - 17400 ग्राम
    • टैंक कैपेसिटी - 90 लीटर
    • वोल्टेज - 230 वाट

     खूबियां

    • टर्बो फैन तकनीक
    • एंटी बैक्टिरियल पेडिंग
    • 4 वे स्विंग
    • आइस चेंबर

    कमी

    • आइस चैंबर छोटा होने को लेकर एक यूजर की शिकायत
    03
  • Bajaj Frio New Personal Air Cooler

    बजाज का यह पर्सनल रुम कूलर 23 लीटर की वॉटर टैंक क्षमता और टाइफून ब्लोअर तकनीक के साथ 30 फीट की दूरी तक तेज हवा दे सकता है और छोटे आकार वाले कमरें के लिए उपयुक्त रहता है। इस Room Cooler में एंटी बैक्टीरियल हनीकॉम्ब पैड और आइस चैंबर दिए गए हैं, जिनकी मदद से आपको साफ और ठंडी हवा मिलती रहती है। यह कूलर औसतन 1000 क्यूबिक मीटर प्रति घंटा की दर से बेहतरीन एयर डिलीवरी देता है। इसका वजन  सिर्फ 8 किलो ग्राम है, जिससे इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाना आसान होता है और इसको आप अपना खिड़की पर भी आराम से लगा सकते हैं। इसकी बॉडी मजबूत प्लास्टिक से बनी है, जो इसको मजबूत और टिकाऊ बनाता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड - बजाज 
    • प्रोडक्ट डायमेंशन - 34D x 44.5W x 78H सेंटीमीटर
    • क्षमता - 23 लीटर
    • आइटम का वजन - 8 किलोग्राम
    • वॉट क्षमता - 140 वॉट

    खासियत

    • एंटी बैक्टिरियल तकनीक 
    • आइस चैंबर की सुविधा
    • 30 मीटर का एयरथ्रो
    • टाइफून ब्लोअगर तकनीक

    कमी

    • कूलर के नॉइज लेवल को लेकर एक यूजर की शिकायत
    04
  • Crompton Gale 90 Litres Desert Air Cooler

    क्रॉम्पटन के इस डेजर्ट एयर कूलर में हाई डेंसिटी वाले हनीकॉम्ब पैड्स और बड़ा आइस चैंबर दिया गया हैं, जो तेज़ और ठंडी हवा देने का काम करता हैं। ये Crompton Cooler  90 लीटर के पानी टंकी के साथ आता है, जिसके चलते इसमें बार-बार पानी भरने की जरुरत नहीं पड़ती है और दिनभर पानी आराम से चल जाता है। ये कूलर 150 वाट की क्षमता के साथ 4000 क्यूबिक मीटर प्रति घंटा से हवा देता है, जो 470 स्क्वायर फ़ीट वाले तक कमरे के लिए उपयुक्त होता है। इस Desert Cooler में बर्फ रखने के लिए अलग से जगह मिलती है, जो पानी को ठंडा करती है और ठंडी हवा देती है।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड - क्रॉम्पटन 
    • प्रोडक्ट डायमेंशन - 42D x 62W x 120H सेंटीमीटर
    • टैंक कैपेसिटी - 90 लीटर
    • वाट क्षमता - 230 वॉट
    • आइटम का वजन - 13.4 किलोग्राम

    खासियत

    • 4वे एयर थ्रो
    • आइस चैम्बर
    • 90 लीटर वाटर टैंक क्षमता
    • इन्वर्टर कम्पैटिबल

    कमी

    • कूलर की बिल्ड क्वालिटी को लेकर एक यूजर की शिकायत 
    05

  

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • एयर कूलर में आइस चैंबर का क्या काम है?
    +
    आइस चैंबर वाले कूलर में आप पानी के साथ बर्फ डालकर हवा को ज्यादा ठंडा कर सकते है और बेहतर कूलिंग का मजा उठा सकते हैं।
  • क्या आइस चैंबर के बिना एयर कूलर काम कर सकता है?
    +
    हां, बिना आइस चैंबर के भी एयर कूलर काम कर सकता है, लेकिन उससे हवा ज्यादा ठंडी नही मिलती है।
  • आइस चैंबर मे बर्फ कितनी देर तक रहती है?
    +
    वैसे तो यह कूलर की क्षमता पर निर्भर करता है, लेकिन सामान्य तौर पर 3-4 घंटे तक आइस आराम से चल जाती है।
  • गर्मियों में सबसे अच्छा कूलर कौन-सा होता है?
    +
    गर्मी से राहत पाने के लिए डेजर्ट एयर कूलर सबसे बेहतर माने जाते हैं। इनमें आपको बड़े वॉटर टैंक के साथ लंबा एयर थ्रो मिलता है, जो लंबे समय तक ठंडक देने का काम करता है।