अगर आपका मकसद घर के पीने के पानी में क्लोरीन, कीटाणु और हल्की मैलिका हटाना है, तो ₹5,000 तक के वॉटर प्यूरीफायर आपके लिए उपयोगी और आर्थिक समाधान हो सकते हैं। बजट में आने वाले यह Water Purifier नल से आने वाले पानी को बेहतरीन ढ़ंग से साफ कर सकते हैं। इस प्राइस रेंज में विशेषकर UV + UF या Gravity अधारित प्यूरीफायर मिलते हैं जो बेसिक जल शुद्धता सुनिश्चित करते हैं। इनमें से ज्यादातर मॉडल बिना बिजली के इस्तेमाल किए जा सकते हैं, जिससे बिजली कटौती वाले इलाकों में भी चालू रहते हैं। कुछ ब्रांड जैसे AQUA D, AquaFresh और Kinsco AquaPunch इस रेंज में भरोसेमंद मॉडल पेश करते हैं, जिनमें प्यूरीफिकेशन चैम्बर, सेफ्टी ढक्कन और फिल्टर इंडिकेटर जैसी सुविधाएँ शामिल होती हैं।
ऐसे ही और प्रोडक्ट्स के बारे में लेख पढ़ने के लिए आप हमारे हाउस ऑफ एप्पलाइंसेस के पेज पर जा सकते हैं।
तो चलिए देखते हैं किफायती दाम में आपको शुध्द जल प्रदान करने वाले वॉटर प्यूरीफायर के 5 विकल्पों को।