अक्सर हमने यह सुना है कि सोफा पर जमी धूल और छोटे-छोटे कण सफाई करते समय हमारी नजरों से छूट जाते हैं या फिर हमें यह भी लगता है कि सोफा की सफाई मुश्किल है? ऐसे में आपकी चिंता को दूर करके के लिए एक बढ़िया वैक्यूम क्लीनर आपकी मदद कर सकता है, जो सोफे की सफाई को आसान बनाने के साथ-साथ आपके घर के वातावरण को भी स्वस्थ्य रख सकता है। आपको बता दें, इसे लेते समय आपको सक्शन पावर, ब्रश अटैचमेंट और पोर्टेबिलिटी पर ध्यान देना चाहिए। Philips, Eureka, KENT आदि जैसे ब्रांड के वैक्यूम क्लीनर आजकल लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है जिसके कुछ शानदार विकल्प नीचे देखने को मिल सकते हैं। ये वैक्यूम क्लीनर हल्के होते हैं, आसानी से चलाए जा सकते हैं और सोफे के कोनों तक पहुंचकर गहराई से सफाई कर सकते हैं। कुछ वैक्यूम क्लीनर में HEPA फ़िल्टर भी मिल सकता है जो धूल और एलर्जन को फ़िल्टर कर हवा को भी साफ रख सकता है। देखें 5 बढ़िया विकल्प यहां -
इस प्रकार के अन्य लेख पढ़ने के लिए हाउस ऑफ एप्लाइंसेस की कैटेगरी पर जा सकते हैं।