ऐसे भारतीय किचन जहां पर वेंटिलेशन की दिक्कत है, वहां पर एक किचन चिमनी का होना बहुत जरूरी है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि इंडियन कुकिंग स्टाइल के मुताबिक खाना बनाने के लिए ज्यादा तेल, मसाले और तड़को का इस्तेमाल होता है, जिससे ज्यादा धुंआ होता है और किचन में वेंटिलेशन न हो तो हवा बर नहीं जा पाती है और धुंआ पूरे घर में भर जाता है। इसे बाहर करने के लिए आपके पास बढ़िया क्वालिटी वाली किचन चिमनी होनी चाहिए। इसी बात को ध्यान में रखकर हम आपके लिए 5 बेहतरीन Elica किचन चिमनी का कलेक्शन लेकर आए हैं। इन्हें छोटे से लेकर बड़े आकार वाले किचन के लिए बेहतर माना जाता है। ये चिमनी फिल्टरलेस और ऑटोक्लीन तकनीक जैसे फीचर्स से लैस हैं, जिसकी वजह से इन्हें बार-बार साफ करने की दिक्कत नहीं होती है और ये किचन के धुएं को भी प्रभावी ढंग से साफ कर सकती हैं। इनकी प्रइस रेंज 10,500 रुपये सेल लेकर 16000 रुपये तक के आस-पास की है, ऐस में आप होम सॉल्यूशन और इलेक्ट्रॉनिक्स के तहत अपने बजट के मुताबिक बेहतरीन किचन चिमनी की चुनाव कर सकते हैं।
क्या हैं इन एलिका किचन चिमनी के फायदे?
आपकी रसोई के लिए सबसे अच्छी चिमनी चुनना धुएं और गंध को प्रभावी ढंग से हटाने के लिए जरूरी है। एलिका भारत में एक मशहूर चिमनी ब्रांड है, जो आपकी जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग फीचर्स वाली चिमनी की रेंज पेश करता है। इन किचन चिमनी में कम बिजली का इस्तेमाल करने वाली मोटर लगी होती है, जो ऊर्जा संरक्षण में काफी मदद करती है। ऑटो क्लीन फीचर की वजह से इन किचन चिमनी को बार-बार साफ करने की झंझट का सामना भी नहीं करना पड़ता है। इनमें आपको 1200 क्यूबिक मीटर प्रति घंटा से लेकर 1500 क्यूबिक मीटर प्रति घंटा तक की एयर क्लीनिंग क्षमता मिलती है, जिससे ये छोटे से लेकर बड़े साइज वाले किचन में से तड़के, ग्रिलिंग और कुकिंग के धुएं को तुरंत बाहर कर सकती हैं। ये सभी चिमनी टच और मोशन सेंसर कंट्रोल के साथ आती हैं, जो उनके उपयोग को सुविधाजनक बनाती हैं।