हर रोज़ की तरह उस दिन भी सुबह जल्दी उठकर झाड़ू-पोंछा करना पड़ा। ऑफिस देर से पहुंचा और बॉस की डांट भी सुननी पड़ी। शाम को थक कर बैठा ही था कि मन में ख्याल आया कि क्या कभी सफाई के झंझट से छुटकारा नहीं मिल सकता? तभी एक दोस्त ने Eureka Forbes ब्रांड के रोबोट वैक्यूम क्लीनर का ज़िक्र किया। सुनते ही लगा जैसे कोई सपना सच हो गया हो। अब जब से ये स्मार्ट रोबोटिक क्लीनर घर आया है, ज़िंदगी काफी आसान हो गई है। बिना बोले ये अपने आप फर्श की धूल, बाल और कोनों की गंदगी साफ कर देता है। इसमें बस टाइमर सेट कर दो, और यह आपके हिसाब से काम करता है। इस आर्टिकल में मैं आपके साथ शेयर करूंगा मेरा अनुभव और बताऊंगा कि हाउस ऑफ एप्पलाइंसेस का यह रोबोट वैक्यूम क्लीनर कैसे आपके घर की सफाई को आसान, तेज़ और स्ट्रेटस फ्री बना सकता है।
रोबोट वैक्यूम क्लीनर कैसे काम करता है?
रोबोट वैक्यूम क्लीनर जिसे रोबोवैक भी कहा जाता है वह घर या किसी भी जगह में खुद से सफाई करने के लिए बनाए जाते हैं। इन वैक्यूम क्लीनर में स्मार्ट सेंसर लगे होते हैं जो AI की मदद से गंदगी वाली जगह का एक मैप तैयार कर नेविगेट करते हैं और धूल, गंदगी को उठाते हैं।
- इन रोबोट वैक्यूम क्लीनर में अलग-अलग तरह के सेंसर मिलते हैं जिसमें दीवारों का पता लगाने के लिए इन्फ्रारेड सेंसर, सफाई करने वाली जगह का नक्शा बनाने के लिए लेजर और कैमरा बेस्ड सेंसर शामिल होते हैं।
- इन रोबोट वैक्यूम क्लीनर में दोनो साइड में हर कोने से सफाई करने के लिए ब्रश लगे होते हैं जो छोटे से छोटे धूल और गदंगी के कणों को खींच लेते हैं। यूरेका फोर्ब्स में मॉपिंग का फंक्शन भी होता है, जो फर्श को पोंछता भी है।
- ये क्लीनर बैटरी पर काम करते हैं जब इनकी चार्जिंग खत्म होने वाली होती है तो ये अपने आप से डॉकिंग स्टेशन पर पहुंच जाते हैं और रिचार्ज होने लगते हैं।