बदल डालो पुराना गीजर! क्योंकि ये ओवरहीट प्रोटेक्शन वाले इलेक्ट्रिक Water Heater देंगे टेंशन फ्री गर्म पानी

आज इस लेख में हम आपको 5 टॉप ब्रांड्स के इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर के बारे में बताने वाले हैं, जो ओवरहीट प्रोटेक्शन सिस्टम के साथ आते हैं। ये हीटर ना केवल पानी को तेजी से गर्म करने में सक्षम होते हैं, बल्कि वॉटर हीटर से होने वाली दुर्घटना और नुकसान से भी बचाव करते हैं। आइए इनके बारे में नीचे विस्तार से जानते हैं।
ओवरहीट प्रोटेक्शन वाले इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर

क्या आप भी एक ऐसा वॉटर हीटर ढूंढ रहे हैं, जो सेफ्टी फीचर्स के साथ आता हो? तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। क्योंकि यहां हमने आपको अमेजन पर उपलब्ध 5 टॉप ब्रांड्स Haier, Havells, V-Guard, Longway और Crompton के वॉटर हीटर के बारे में जानकारी दी है। ये सभी वॉटर हीटर ओवरहीट प्रोटेक्शन फीचर के साथ आते हैं। यह फीचर वॉटर हीटर को लीकेज या फटने जैसी समस्या से बचाता है, क्योंकि यह तकनीक पानी का तापमान बढ़ने पर अपने आप वॉटर हीटर को बंद कर देता है। इससे सुरक्षा भी बनी रहती है और बिजली की खपत भी कम होती है। इसके अलावा भी ये वॉटर हीटर एंटी-रस्ट कोटिंग टैंक, हीट-रेसिस्टेंट प्लास्टिक बॉडी और हाई-ग्रेड कॉपर हीटिंग एलिमेंट जैसी सुविधा के साथ आते हैं, जिससे यह अधिक टिकाऊ बनते हैं और लंबे समय तक खराब नहीं होते हैं। बड़े परिवारों के से लेकर छोटे परिवारों तक ये वॉटर हीटर एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं, तो आइए नीचे दिए गए इन विकल्पों के बारे में विस्तार से जानते हैं, ताकि आप भी अपने लिए एक सही विकल्प चुन सकें।

वहीं अगर आपको वॉटर हीटर के अलावा वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर या किचन चिमनी जैसे विकल्प भी देखने हो, तो आप हाउस ऑफ एप्लाइंसेस की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को भी पढ़ सकते हैं।

  • Haier ED Water Geyser 25 Ltr 5 Star Digital Display 2000W Electric Storage Geyser

    अगर आपका परिवार भी बड़ा है, तो यह 25 लीटर वाला यह स्टोरेज गीजर आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। यह 5 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है यानी यह बिजली की खपत को कम करता है, जिससे बिजली बिल में बचत की जा सकती है। इसमें 2000 वॉट का पावरफुल हीटिंग एलिमेंट शामिल होता है, जो पानी को तेजी से गर्म करने में सहायक होता है यानी आपको गर्म पानी के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है। इसमें 11 लेवल सेफ्टी प्रोटेक्शन सिस्टम शामिल होता है, जिसमें शॉक प्रूफ बॉडी, ओवरहीट प्रोटेक्शन और प्रेशर रिलीज वॉल्व जैसी खूबियां शामिल हैं। इन सेफ्टी फीचर्स का फायदा यह होता है कि गीजर के फटने और ओवरहीट होने का खतरा नहीं रहता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • कैपेसिटी - 25 लीटर
    • कलर - व्हाइट
    • विशेष सुविधा - बैक्टीरिया प्रूफ सिस्टम
    • वॉट - 2000 वॉट
    • वारंटी - 4 साल की वारंटी

    खूबियां

    • इसमें डिजिटल डिस्प्ले लगा होता है, जिसकी मदद से आप तापमान और अन्य सेटिंग्स को आसानी से देख सकते हैं। इससे इस गीजर का इस्तेमाल करना अधिक आसान हो जाता है।
    • इसमें स्मार्ट टाइमर लगा होता है, जो पानी गर्म होने के बाद गीजर को अपने आप बंद कर देता है।

    कमी 

    • अभी तक यूजर्स को इस वॉटर हीटर में कोई कमी देखने को नहीं मिली है।
    01
  • Havells Instanio Prime 25L Storage Water Heater(Geyser)

    25 लीटर वाला यह स्टोरेज वॉटर गीजर बड़े परिवारों को लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसमें 2000 वॉट की हीटिंग एलिमेंट शामिल होती है, जिससे पानी जल्दी गर्म होता है। इस वॉटर गीजर में एक कलर चेंजिंग LED इंडिकेटर लगा होता है। यह इंडिकेटर पानी के तापमान अनुसार अपना रंग बदलता है यानी अगर पानी बहुत ज्यादा गर्म है, तो इसका कलर लाल हो जाता है। इस टैंक के अंदर के भाग को मजबूत मटेरियल से बनाया गया है। इसमें अल्ट्रा थिक सुपर कोल्ड रोल्ड स्टील प्लेट्स लगी होती है, जिससे इस पर जंग नहीं लगता है और टूट-फूट से भी सुरक्षा रहती है। इसमें 8 बार तक प्रेशर झेलने की क्षमता होती है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • कैपेसिटी - 25 लीटर
    • कलर - व्हाइट और ब्लू
    • विशेष सुविधा - ओवरहीट प्रोटेक्शन
    • वॉट - 2000 वॉट
    • वारंटी - 2 साल की वारंटी

    खूबियां

    • इस वॉटर गीजर का टैंक जंग-रोधी होती है और मजबूत मटेरियल से बना होता है, जिससे यह लंबे समय तक टिकाऊ बना रहता है।
    • इसमें कलर-चेंजिंग LED इंडिकेटर लगा है, जो पानी के गर्म होने का संकेत देता है।

    कमी 

    • अभी तक यूजर्स को इस वॉटर हीटर में कोई खास कमी देखने को नहीं मिली है।
    02
  • V-Guard Iris Pro Geyser 15 Litre Water Heater for Home with Rust-Proof ABS Body

    3 से 4 लोगों के परिवार के लिए 15 लीटर स्टोरेज वाला यह वॉटर गीजर एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। यह रस्ट-प्रूफ ABS मटेरियल से बनी होती है यानी इसका बाहर का हिस्सा ऐसा होता है कि इसमें जंग नहीं लगता और यह टूट-फूट से भी सुरक्षित रहता है। इसकी अंदर की टैंक विट्रियस इनेमल कोटिंग से बनी होती है, जो अंदर से टैंक को सुरक्षित रखता है। इसका हीटिंग एलिमेंट Incoloy 800 मटेरियल से बना होता है, जो बेहतर हीटिंग प्रदान करता है। इसका फायदा यह होता है कि आपको गर्म पानी के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता है। यह 5 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है, जो बिजली की खपत को कम करता है। यह 0.8 MPa तकनीक के साथ आता है यानी यह लगभग 8 बार तक पानी का प्रेशर झेलने में सक्षम होता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • कैपेसिटी - 15 लीटर
    • विशेष सुविधा - ओवरहीट प्रोटेक्शन
    • कलर - व्हाइट और ब्लैक
    • वॉट - 2000  वॉट
    • वारंटी - 2 साल की वारंटी

    खूबियां

    • इसमें मल्टी-फंक्शन सेफ्टी वॉल्व लगा होता है, जो ओवरप्रेशर, वैक्यूम फॉर्मेशन, पानी के उल्टे बहाव को कंट्रोल करता है।
    • यह वॉटर गीजर हार्ड वॉटर वाले इलाके में भी बेहतर ढंग से काम करता है।

    कमी 

    • अभी तक यूजर्स को इस वॉटर हीटर में कोई कमी देखने को नहीं मिली है।
    03
  • Longway Superb 15 ltr with Free Installation Kit Automatic Storage Water Heater

    15 लीटर वाला यह स्टोरेज वॉटर गीजर एडवांस तकनीक से लैस है। यह BEE 5 स्टार रेटिंग के साथ आते हैं, जो बिजली की खपत कम करते हैं। इससे बिजली बिल में बचत की जा सकती है। इस वॉटर गीजर टैंक के अंदर और बाहर खास तरह की कोटिंग की जाती है, जिससे इसमें जंग लगने का खतरा नहीं रहता है। इसमें ओवरहीट प्रोटेक्शन शामिल होता है, जो पानी के अधिक गर्म होने पर गीजर को अपने आप बंद कर देता है। इससे गीजर के फटने या खराब होने का डर नहीं रहता है। इस गीजर के साथ आपको इंस्टॉलेशन किट साथ मिलता है, जिससे इसका सेटअप करना बहुत आसान होता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • कैपेसिटी - 15 लीटर
    • विशेष सुविधा - ओवरहीट प्रोटेक्शन
    • कलर - क्रीम
    • वॉट - 2000 वॉट
    • वारंटी - 5 साल की वारंटी

    खूबियां

    • यह खराब पानी वाले इलाके के लिए बेहतरीन विकल्प है, क्योंकि यह एंटी-रस्ट कोटिंग व स्टेनलेस स्टील टैंक के साथ आता है।
    • इसमें सेफ्टी फीचर्स शामिल होते हैं, जिससे गीजर से किसी प्रकार का खतरा नहीं होता है।

    कमी 

    • कुछ यूजर्स को इसमें वॉटर लीकेज की समस्या देखने को मिली है।
    04
  • Crompton Arno Neo 3 Litres instant water heater

    यह एक इंस्टेंट वॉटर हीटर है यानी इसे ऑन करने के साथ आप गर्म पानी पा सकते हैं। यह 3 लीटर की क्षमता के साथ आता है यानी यह छोटे बाथरूम या किचन के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह 3000 वाट की हीटिंग एलिमेंट के साथ आता है, जिससे पानी जल्दी गर्म हो जाता है। इसकी बॉडी रस्ट प्रूफ होती है, जिससे इसमें जंग लगने की समस्या नहीं होती है। इसमें 3 लेवल एडवांस्ड सेफ्टी फीचर शामिल होता है, जैसे - थर्मोस्टेट कट आउट, ओवरहीट प्रोटेक्शन, मल्टी-फंक्शन सेफ्टी वाल्व आदि। इन सेफ्टी फीचर्स के कारण गीजर के फटने या उससे होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • कैपेसिटी - 3 लीटर
    • विशेष सुविधा - फास्ट हीटिंग
    • कलर - व्हाइट
    • वॉट - 3000 वॉट
    • वारंटी - 2 साल की वारंटी

    खूबियां

    • यह इंस्टेंट गीजर है यानी इसमें गर्म पानी के लिए आपको बिल्कुल भी इंतजार नहीं करना पड़ता है।
    • इस वॉटर गीजर में जंग लगने की चिंता नहीं होती है और यह लंबे समय तक टिकाऊ बना रहता है।

    कमी 

    • कुछ यूजर्स की शिकायत है कि इसमें वॉटर लीकेज की समस्या है।
    05

वॉटर हीटर लेने से पहले इन बातों को ध्यान रखें

देखिए हर किसी की जरूरत अलग-अलग होती है। ऐसे में हमने यहां इन 5 वॉटर गीजर की तुलना की है, ताकि आपको अपने लिए एक सही विकल्प चुनने में आसानी हो।

मॉडल नाम 

क्षमता 

प्रकार 

वारंटी 

सेफ्टी फीचर्स 

एनर्जी रेटिंग 

Haier ES25V‑ED 25 L Storage Water Geyser 

25 लीटर  

स्टोरेज   

टैंक 7 वर्ष / प्रोडक्ट 3 वर्ष  

शॉक-प्रूफ बॉडी, 8 बार प्रैशर 

5 स्टार रेटिंग

Havells Instanio Prime 

25 लीटर 

स्टोरेज  

टैंक 7 वर्ष, हीटिंग एलिमेंट 4 वर्ष, प्रोडक्ट 2 वर्ष 

कलर-चेंजिंग LED, 8 बार प्रैशर, मल्टी-फंक्शन वाल्व  

4 रेटिंग

V‑Guard Iris Pro  

15 लीटर 

स्टोरेज   

टैंक 7 वर्ष, प्रोडक्ट 2 वर्ष 

विट्रियस एनेमल टैंक कोटिंग, Rust-proof ABS बॉडी, 8 बार प्रैशर  

5 स्टार रेटिंग

Longway Superb 15 L 

15 लीटर 

स्टोरेज  

टैंक 5 वर्ष, प्रोडक्ट 2 वर्ष  

मल्टी-सेफ्टी सिस्टम, Anti-Rust कोटिंग 

5 स्टार रेटिंग

Crompton Arno Neo 3 L 

3 लीटर   

इंस्टेंट  

टैंक 5 वर्ष, प्रोडक्ट 2 वर्ष  

3-लेवल एडवांस्ड सेफ्टी (थर्मोस्टैट, थर्मल कट-आउट, मल्टी-फंक्शन वाल्व) 

5 स्टार रेटिंग 

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • कौन-सा वॉटर हीटर सबसे अच्छा है?
    +
    अधिकतर लोग इंस्टेंट वॉटर हीटर ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि यह पानी को जल्दी गर्म करने में सक्षम होता है।
  • इंस्टेंट और स्टोरेज वॉटर हीटर में क्या अंतर है?
    +
    इंस्टेंट हीटर पानी को तुरंत गर्म करता है, लेकिन स्टोरेज हीटर में पानी को टैंक में स्टोर करके धीरे-धीरे गर्म करता है और ज्यादा मात्रा में गर्म करता है।
  • कितनी क्षमता वाला वॉटर हीटर बाथरूम के लिए सही है?
    +
    अगर परिवार छोटा है तो 3 से 6 लीटर वाला इंस्टेंट वॉटर हीटर एक अच्छा विकल्प हो सकता है और अगर परिवार बहुत बड़ा है तो 10 से 25 लीटर वाला स्टोरेज वॉटर हीटर सही रहता है।