भारत के ज्यादातर घरों में रूम कूलर को गर्मी से छुटकारा पाने का एक बेहतरीन और किफायती साधन माना जाता है। यह तेज हवा से पसीना सूखाते हैं और इनके कूलिंग पैड पानी की मदद से हवा को ठंडा करते हैं। वैसे तो, रूम कूलर के कई टाइप होते हैं, लेकिन इनमें आपके लिए कौन-सा रूम कलर सही है? यह बात आपकी जरूरत पर निर्भर करती है। अगर आप अकेले रहते हैं और रूम छोटा है, तो पर्सनल रूम कूलर आपके लिए सही विकल्प हो सकते हैं। 90 से 140 वाट तक के ये कूलर बिजली के बिल को भी ज्यादा बढ़ने नहीं देते हैं। वहीं मीडियम साइज कमरे और ऑफिस के लिए टावर कूलर सही माने जाते हैं। अगर आपके कमरे का साइज बड़ा है, तो बड़े साइज वाले डेजर्ट एयर कूलर आपके लिए सही हो सकते हैं। वहीं अगर आपके घर की खिड़की में लगाना है, तो आप विंडो कूलर का चुनाव कर सकते हैं। ये कूलर मात्र 200 वाट तक की पावर का इस्तेमाल करके जबरदस्त हवा देते हैं। लाइट कट जाने पर इन सभी Cooler For Room को इन्वर्टर पर भी चलाया जा सकता है। ये होम अप्लायंस एयर कूलर हल्की प्लास्टिक बॉडी और कैस्टर व्हील्स के साथ भी आते हैं, जिससे इन्हें एक से दूसरे कमरे में ले जाना आसान हो जाता है।
कौन- कौन से मॉडल में आते हैं रूम कूलर?
बाजर में आमतौर पर साइज के हिसाब से 3 कूलर सबसे ज्यादा देखने को मिलते हैं, इनमें पर्सनल कूलर, टावर कूलर और डेजर्ट एयर कूलर शामिल हैं। वहीं मॉडल के आधार पर विंडो एयर कूलर भी रूम कूलर एक और प्रकार है। ऐसे में आमतौर पर रूम कूलर 4 मॉडल्स में आते हैं, जिन्हें जरूरत के हिसाब से लिया जा सकता है। चलिए इन कूलर की खासियत के बारे में जानते हैं।
- पर्सनल कूलर : ये छोटे और पोर्टेबल होते हैं, जो व्यक्तिगत उपयोग या छोटे कमरों के लिए सही होते हैं। ये कम बिजली की खपत करते हैं और आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाए जा सकते हैं। इनकी मोटर किफायती और दमदार होती है और इन्वर्टर पर भी इस्तेमाल की जा सकती है। अगर आप अकेले या किराए के घर पर रहते हैं तो यह कूलर आपके लिए सही हो सकता है। यह कूलर आपको ₹4000 की शुरुआती कीमत से अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर मिलने लग जाते हैं। ये 100 से 130 स्क्वायर फीट तक वाले कमरे के लिए उपयुक्त हैं।
- टावर कूलर: ये 140 से 200 वाट तक के कूलर पतले और ऊंचे होते हैं, जो कम जगह घेरते हैं। ये बेहतर टावर कूलर कई साइज में आते हैं, जिन्हें मध्य आकर के कमरे से लेकर बड़े हाल तक में इस्तेमाल किया जा सकता है। इनमें अक्सर आइस चैंबर भी होता है, जिससे ठंडी हवा मिलती है। इनकी ऊंची हाइट की वजह से उनकी हवा दूर तक जाती है और पूरे कमरे में पहुंचती है। यह एयर कूलर आमतौर पर महंगे होते हैं और इनकी कीमत 8,000 से 10,000 रुपए तक भी हो सकती है।
- डेजर्ट कूलर: रूम के लिए ये सबसे बड़े और सबसे शक्तिशाली कूलर होते हैं, जो बड़े कमरों या हॉल के लिए डिजाइन किए गए हैं। इन एयर कूलर में आपको बड़ी वॉटर टैंक मिलती है, जिसकी साइज 60 से लेकर 125 लीटर तक हो सकती है। डेजर्ट एयर कूलर आपको ऑनलाइन 6000 से लेकर 15,000 रुपए तक की कीमत में मिल जाते हैं। इनमें 130 से 240 वाट तक की पावर मोटर भी दी गई होती है।
- विंडो कूलर: विंडो कूलर देखने में काफी आकर्षक होते हैं और विंडो एसी का लुक देते हैं। कमरे में जगह न होने पर आप इन्हें घर की खिड़की में भी फिट कर सकते हैं। ये सीधे बाहर से हवा खींचकर आपके कमरे को तेजी से ठंडा करने में सक्षम हो सकते हैं। इन्हें जबरदस्त ठंडी हवा देने वाला माना जाता है। ये एयर कूलर ₹5000 की शुरुआती कीमत से अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर मिलने लग जाते हैं। इनमें 150 से 200 वाट तक पावर वाली मोटर दी गई होती है।