आजकल मार्केट में इतने मिक्सर ग्राइंडर मौजूद हैं कि यह तय कर पाना मुश्किल हो जाता है कि किचन के लिए कौन-सा चुनना बेहतर होगा? इनमें सबसे ज्यादा सवाल क्रॉम्पटन और एटमबर्ग मिक्सर ग्राइंडर के बीच होता है कि आखिर दोनों में से किसका मिक्सर ग्राइंडर ज्यादा बेहतर होता है? तो आज यहां हम इसी सवाल का जवाब लेकर आए हैं। देखिए Atomberg और क्रॉम्पटन दोनों जाने-माने ब्रांड है। इन दोनों ब्रांड्स के मिक्सर ग्राइंडर की क्वालिटी भी काफी बढ़िया होती है। क्रॉम्पटन की बात करें, तो यह सालों से भारतीय किचन का भरोसेमंद साथी रहा है। इसके मिक्सर ग्राइंडर की मोटर पावर, परफॉर्मेंस, ग्राइंडिंग काफी बढ़िया होती है और सबसे खास बात इनका बजट भी पॉकेट-फ्रेंडली होता है। वहीं एटमबर्ग की बात करें, तो यह एक मॉर्डन ब्रांड है जिसके मिक्सर ग्राइंडर में आपको BLDC मोटर टेक्नोलॉजी, एनर्जी सेविंग और हाई RPM जैसी खूबियों देखने को मिलेंगी। सबसे खास बात यह कम बिजली खर्च करता है और कम शोर करता है। इसी के साथ स्मूद ग्राइंडिंग भी देता है। एक तरह से कहा जाए तो दोनों ब्रांड्स के मिक्सर ग्राइंडर काफी बढ़िया क्वालिटी के होते हैं, लेकिन आपकी किचन के लिए कौन-सा बेहतर है यह आपकी जरूरत और बजट पर निर्भर करता है।
वहीं अगर आपको Mixer Grinder के अलावा वॉशिंग मशीन या वॉटर प्यूरीफायर जैसे विकल्प भी देखने हो, तो आप हाउस ऑफ एप्लाइंसेस की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को भी पढ़ सकते हैं।