सीमेंट से लेकर टाइल्स और मार्बल से लेकर ग्रेनाइट हर तरह के फर्श, यहां तक की कारपेट की सफाई करने में भी सक्षम हैं। इन Robotic Vacuum Cleaner को ऑटोमैटिक क्लीनर कहते हैं, क्योंकि इन्हें हाथ में लेकर पूरे घर में नहीं घूमना पड़ता है, ये कमांड देने के बाद खुद ही काम करने लगता है। इनमें सफाई का समय निर्धारित किया जा सकता है, जिसके अनुसार ये खुद सफाई करने लग जाते हैं। जब इनकी बैटरी खत्म होने लगती है, तो कुछ क्लीनर में अलग से चार्जिंग स्टेशन की सुविधा मिलती है, जिस पर क्लीनर जाकर खुद चार्ज हो जाता है। अगर आपके घर पालतू जानवर हैं, तो ये उनके बालों को भी ट्रैप कर लेते हैं।
रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर में क्या खास फीचर्स होते हैं?
- मॉपिंग और वैक्यूम: रोबोट वैक्यूम क्लीनर झाड़ू औप पोछा दोनों कर सकता है, क्योंकि इनमें डाई और वेट क्लीनिंग की सुविधा मिलती है।
- एज तकनीक: यह तकनीक वैक्यूम क्लीनर में होती है, जिसकी मदद से क्लीनर घर के कोनों तक पहुंच कर उनकी सफाई भी करता है, जिससे पूरे घर का एरिया कवर हो सकें। साथ ही स्लीक डिजाइन होने की वजह से ये फर्नीचर के नीचे जाकर भी सफाई कर देते हैं।
- मल्टीफ्लोर मैपिंग: कई Robot वैक्यूम क्लीनर में मल्टीफ्लोर मैपिंग की सुविधा मिलती है, जिसके जरिए स्मार्टफोन में अलग-अलग मैप को सेव करके Vacuum क्लीनर को उसी के हिसाब से ऑपरेट किया जा सकता है। यह फीचर वैक्यूम Cleaner को फ्लोर के हिसाब से सफाई करने में मदद करता है।
- ऑटो रीचार्ज: बार-बार चार्जिंग के झंझट से बचने के लिए इनमें ऑटो रीचार्ज फीचर मिलता है, यानि ये चार्ज होने के लिए डॉक या फिर पावर स्टेशन का प्रयोग करते हैं। जब सफाई पूरी हो जाती है या फिर ये डिस्चार्ज हो जाते हैं, तो ये ऑटोमैटिक स्टेशन या डॉक पर चले जाते हैं।
- स्मार्ट कंट्रोल फीचर: रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर को ऐप की मदद से कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा के सपोर्ट की मदद से वॉइस कंट्रोल कर सकते हैं।
- एंटी कोलिजन और एंटी ड्रॉप: आमतौर पर, LIDAR नेविगेशन तकनीक की मदद से ये ऑटोमैटिक वैक्यूम क्लीनर फास्ट एक्शन ले पाते हैं और क्लीनिंग के दौरान सामने आ रहे ऑब्जेक्ट से टकराते नहीं है। साथ ही इनमें एंटी ड्रॉप फीचर मिलता है, यानि इनका सीढ़ियों से गिरने का डर कम रहता है।