फर्श चमकाने की जिम्मेदारी इन Robotic Vacuum Cleaner पर, झाड़ू-पोछा का दूर होगा झंझट

घर के कोने-कोने की सफाई भी होगी मुमकिन इन Robot Vacuum Cleaner के साथ, फोन की मदद से कर पाएंगे नियंत्रित, जिससे समय और महनत दोनों की होगी बचत।
Robotic Vacuum Cleaner

सीमेंट से लेकर टाइल्स और मार्बल से लेकर ग्रेनाइट हर तरह के फर्श, यहां तक की कारपेट की सफाई करने में भी सक्षम हैं। इन Robotic Vacuum Cleaner को ऑटोमैटिक क्लीनर कहते हैं, क्योंकि इन्हें हाथ में लेकर पूरे घर में नहीं घूमना पड़ता है, ये कमांड देने के बाद खुद ही काम करने लगता है। इनमें सफाई का समय निर्धारित किया जा सकता है, जिसके अनुसार ये खुद सफाई करने लग जाते हैं। जब इनकी बैटरी खत्म होने लगती है, तो कुछ क्लीनर में अलग से चार्जिंग स्टेशन की सुविधा मिलती है, जिस पर क्लीनर जाकर खुद चार्ज हो जाता है। अगर आपके घर पालतू जानवर हैं, तो ये उनके बालों को भी ट्रैप कर लेते हैं। 

रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर में क्या खास फीचर्स होते हैं?

  • मॉपिंग और वैक्यूम: रोबोट वैक्यूम क्लीनर झाड़ू औप पोछा दोनों कर सकता है, क्योंकि इनमें डाई और वेट क्लीनिंग की सुविधा मिलती है। 
  • एज तकनीक: यह तकनीक वैक्यूम क्लीनर में होती है, जिसकी मदद से क्लीनर घर के कोनों तक पहुंच कर उनकी सफाई भी करता है, जिससे पूरे घर का एरिया कवर हो सकें। साथ ही स्लीक डिजाइन होने की वजह से ये फर्नीचर के नीचे जाकर भी सफाई कर देते हैं। 
  • मल्टीफ्लोर मैपिंग: कई Robot वैक्यूम क्लीनर में मल्टीफ्लोर मैपिंग की सुविधा मिलती है, जिसके जरिए स्मार्टफोन में अलग-अलग मैप को सेव करके Vacuum क्लीनर को उसी के हिसाब से ऑपरेट किया जा सकता है। यह फीचर वैक्यूम Cleaner को फ्लोर के हिसाब से सफाई करने में मदद करता है।
  • ऑटो रीचार्ज: बार-बार चार्जिंग के झंझट से बचने के लिए इनमें ऑटो रीचार्ज फीचर मिलता है, यानि ये चार्ज होने के लिए डॉक या फिर पावर स्टेशन का प्रयोग करते हैं। जब सफाई पूरी हो जाती है या फिर ये डिस्चार्ज हो जाते हैं, तो ये ऑटोमैटिक स्टेशन या डॉक पर चले जाते हैं। 
  • स्मार्ट कंट्रोल फीचर: रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर को ऐप की मदद से कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा के सपोर्ट की मदद से वॉइस कंट्रोल कर सकते हैं। 
  • एंटी कोलिजन और एंटी ड्रॉप: आमतौर पर, LIDAR नेविगेशन तकनीक की मदद से ये ऑटोमैटिक वैक्यूम क्लीनर फास्ट एक्शन ले पाते हैं और क्लीनिंग के दौरान सामने आ रहे ऑब्जेक्ट से टकराते नहीं है। साथ ही इनमें एंटी ड्रॉप फीचर मिलता है, यानि इनका सीढ़ियों से गिरने का डर कम रहता है। 
  • ECOVACS Deebot Y1 Pro 2-in-1 Robot Vacuum Cleaner, 6500 Pa Powerful Suction, 5200 Mah Battery, Covers 3500+ Sq. Ft. in One Charge, Advanced Navigation Technology & True Mapping, 330 Minutes Run-Time

    यह रोबोट वैक्यूम क्लीनर 2 इन 1 है, जो कि ड्राई क्लीनिंग और मॉपिंग की सुविधा देते हैं। इसे खास इंडियन घरों के हिसाब से डिजाइन किया है, जो कि टाइल, वुड, कारपेट और मार्बल सबके लिए सूटेबल रहता है। यह मॉडल 5200mAh बैटरी के साथ मिलता है, जिससे यह एक चार्ज में 4000 फीट स्क्वेर एरिया कवर करने के लिए 320 मिनट का रन टाइम देता है। इस Automatic Vacuum Cleaner की डिजाइन काफी स्लिम है, जिसकी वजह से यह फर्नीचर के नीचे जाकर भी सफाई कर सकता है। इसमें स्मार्ट ऐप कंट्रोल फीचर मिलता है, जिससे Smartphone से सक्शन पावर, वाटर फ्लो, क्लीनिंग मोड और क्लीनिंग टाइम शड्यूल करना जैसे कार्य किए जा सकते हैं। इस ऑटोमैटिक वैक्यूम क्लीनर में में कारपेट सेंसर तकनीक दी है, जिससे कारपेट डिटेक्ट हो जाता है और क्लीनर का मॉपिंग मोड और सक्शन पावर जैसी सेटिंग्स सुविधा अनुसार सेट हो जाता है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: ECOVACS 
    • फिल्टर टाइप: HEPA 
    • कैपेसिटी: 4.2 लीटर
    • कलर: ब्लैक
    • नॉइस लेवल: 67dB

    खासियत

    • मल्टीफ्लोर मैपिंग: यह क्लीनर घर के कमरे और जगहों का मैप तैयार कर सकता है। 
    • LI-DAR नेविगेशन और बंपर सेंसर की मदद से यह क्लीनर किसी वस्तू से टकाराता नहीं है। 

    कमी

    • कुछ यूजर्स का कहना है, कि इस क्लीनर को मेंटेन करना थोड़ा कठिन हो जाता है।
    01
  • AGARO Alpha Robot Vacuum Cleaner, Brush, Dry Vacuum & Wet Mop, Automatic Cleaning, Upto 3200Pa Strong Suction, Rechargeable, App Control, Lidar Navigation, Editable Map to Clean, Hard Floor & Carpet

    इस अगारो वैक्यूम क्लीनर में मैन यूनिट के अलावा 4 ब्रश, 1 क्लीनिंग ब्रश, 2 मॉप, चार्जिंग डॉक और चार्जिंग कैबल मिलती है। इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर में SLAM लिडार तकनीक मिलती है, जिससे यह क्लीनर घर की फास्ट मैपिंग कर पाता है और मल्टीपल सेंसर की मदद से किसी ऑब्जेक्ट से टकराता नहीं है। घर को साफ करने वाले इस वैक्यूम क्लीनर में इको, स्टैंडर्ड, स्ट्रॉन्ग और सुपर सुपर स्ट्रॉन्ग मोड्स मिलते हैं, जिसका जरूरत के हिसाब से उपयोग कर सकते हैं। अगारो के इस Robot Cleaner में इंटेलिजेंट सक्शन एडजस्टमेंट सिस्टम मिलता है, जो कि फ्लोर टाइप के आधार पर ऑटोमैटिक सक्शन पावर को एडजस्ट कर सकता है। इस ऑटोमैटिक वैक्यूम क्लीनर में मॉपिंग के लिए 250ml वाटर टैंक मिलता है और धूल ट्रैप करने के लिए 240ml डस्टबिन मिलता है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: AGARO
    • फिल्टर टाइप: HEPA 
    • कैपेसिटी: 250ml
    • कलर: ब्लैक
    • बैटरी लाइफ: 100 मिनट

    खासियत

    • यह वैक्यूम क्लीनर अमेजन इको और Google Home कम्पैटिबल है
    • वॉइस कंट्रोल के लिए Alexa और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट 
    • ब्लूटूथ और वाईफाई कनेक्टिविटी सुविधा

    कमी

    • कोई कमी नहीं लगी।  


    और देखें: उषा फैन के विकल्प

    02
  • DREAME L10S Pro Ultra Robotic Vacuum Cleaner, Heat Robot with Mop, Mop Extend, 7000Pa Suction, Auto Care and Maintenance, 58 Hot Water Self-Cleaning, Obstacle Avoidance, White, 220 Minutes

    इस ड्रीमी वैक्यूम क्लीनर में मॉपिंग के साथ हीट सुविधा भी मिलती है, जिससे क्लीनर गीला पोछा लगाने के बाद हीट की मदद से फर्श को सुखा भी देता है। इसमें एज क्लीनिंग फीचर मिलता है, जो घर के कोनो तक पहुंच कर उनकी सफाई करता है। यह क्लीनर अपने मॉप को गर्म पानी और हवा की मदद से धोकर और सुखाकर इस्तेमाल करता है, जिससे इसे मेंटेन करना आसान हो जाता है। इस Robotic Vacuum Cleaner का 7,000 Pa सक्शन पावर है, जो कि हार्ड फ्लोर से लेकर कारपेट तक पर से स्टैन, डस्ट और क्रप्स को भी अपने अंदर ट्रैप कर सकता है। ड्रीमी के इस वैक्यूम क्लीनर में एडवांस कस्टम क्लीनिंग फीचर मिलता है, जिसकी मदद से सफाई के लिए मोड्स, सक्शन पावर जैसी अन्य सेटिंग्स को कस्टमाइज करा जा सकता है।  

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: DREAME
    • फिल्टर टाइप: कपड़ा
    • कैपेसिटी: 3.2 लीटर
    • कलर: व्हाइट 
    • बैटरी लाइफ: 220 मिनट

    खासियत

    • यह क्लीनर इंटेसिजेंट डिटेक्शन फीचर की मदद से 55 ऑब्जेक्ट टाइप को पहचान पाता है और 3D लाइट की मदद से रोशनी फैकते हुए क्लीनिंग करता है, जिससे सामने आने वाली चीजें अंधेरे में भी दिख जाएं। 
    • ऑटो वाटर रीफिलिंग 
    • स्मार्ट कारपेट क्लीनिंग फीचर
    • ऑटोकेयर और मेंटेनेंस

    कमी

    • कुछ यूजर्स का कहना है, कि यह वैक्यूम क्लीनर मशीन एक जगह ही घूमती रहती है। 
    03
  • Xiaomi Robot Vacuum-Mop 2Pro , 3000 Pa Strong Suction, 5200 mAh Battery,Professional Mopping 2.0, Next gen LDS Laser Navigation , Alexa & Google Assistant Enabled

    शाओमी का यह रोबोट वैक्यूम क्लीनर S और Y क्लीनिंग पैटर्न के साथ ऑपरेट होता है, जिसके S-पैटर्न की मदद से बैटरी एफिशिएंसी के साथ लार्ज एरिया की सफाई हो जाती है। जबकि Y-पैटर्न मैन्युअल मॉपिंग इफेक्ट का इस्तेमाल करके स्टैन्स को साफ करने के लिए डुअल डायरेक्शन में घूमता है। इसमें गूगल असिस्टेंट और Alexa का सपोर्ट मिलता है, जिससे इसे वॉइस कंट्रोल किया जा सकता है। यह शाओमी वैक्यूम क्लीनर मल्टी फ्लोर सपोर्ट के साथ मिलता है, जो एक बार में 5 मैप्स को स्टोर कर सकता है। यह Automatic Vacuum Cleaner सिंगल चार्ज में 2000 स्क्वेर फीट एरिया की सफाई करने के लिए सूटेबल हो सकता है। इस रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर में सटीक रूप से काम करने वाले 19 सेंसर मिलते हैं, जिस वजह से यह उपकरण एंटी कोलिजन फीचर देता है, यानि यह सामने आने वाले किसी भी 2cm हाइट वाले ऑब्जेक्ट से टकराता नहीं है और इसके एंटी ड्रॉप फीचर से सीढ़ियों से गिरने का भी डर नहीं रहता है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: Xiaomi 
    • फिल्टर टाइप: HEPA
    • कंट्रोल टाइप: वॉइस और ऐप 
    • कलर: ब्लैक 
    • बैटरी लाइफ: 120 मिनट

    खासियत

    • शेड्यूल क्लीनिंग फीचर 
    • पालतू जानवर के बालों को भी ट्रैप कर सकता है। 
    • LDS लेजर नेविगेशन सिस्टम की वजह से यह उपकरण फास्ट स्पीड, हाई एक्यूरेसी और 10 मीटर तक की रेंज को स्कैन कर सकता है। 
    • ऑटोमैटिक रीचार्ज सुविधा 
    • अगर कुछ जगहों पर क्लीनर को नहीं जाने देना है, तो उसके लिए वर्जित (रिस्ट्रिक्टेड) जोन सेट किए जा सकते हैं

    कमी

    • कुछ यूजर्स को वैक्यूम क्लीनर के वाटर टैंक में दिक्कत लगी।


    और पढ़ें: 25 हजार रुपये तक के सर्वश्रेष्ठ रेफ्रिजरेटर के विकल्प देखें।

    04
  • ILIFE A20 Pro Robot Vacuum Cleaner & Mopping,6500Pa Strong Suction,Advanced LiDAR Navigation,Customized Cleaning Upto 4500sft,5200mAh,WiFi App,Alexa,GH,Ideal for Cats,Dogs Hair

    इस आईलाइफ रोबोट क्लीनर में स्मार्ट यानि वाईफाई कनेक्टिविटी सुविधा मिलती है, जिससे इसे स्मार्टफोन ऐप, एलेक्सा और गूगल होम की मदद से कंट्रोल किया जा सकता है। इस वैक्यूम क्लीनर में क्लीनिंग मोड्स मिलते हैं, जिसमें पाथ पैटर्न, एज मोड, स्पॉट मोड और Y शेप शामिल हैं। यह अपने 6500 Pa सक्शन पावर की मदद से हार्ड, टाइल, ग्रेनाइट, वुडन, सीमेंट और कारपेट के सरफेस पर सफाई कर सकता है। कारपेट को साफ करने के लिए इस Robot Cleaner में खास ऑटो कारपेट बूस्ट फीचर मिलता है, यानि यह कारपेट सरफेस को डिटेक्ट करके अपने सक्शन पावर, मोड्स और अन्य सेटिंग्स को एडजस्ट कर सकता है। इसमें साइड ब्रश और रोलर ब्रश मिलते हैं, जो डस्ट और गंदगी को अच्छे से हटा देते हैं। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: ILIFE
    • फिल्टर टाइप: HEPA
    • कंट्रोल टाइप: वॉइस और ऐप 
    • कलर: ब्लैक 
    • बैटरी लाइफ: 260 मिनट

    खासियत

    • एंटी कोलिजन और एंटी ड्रॉप फीचर
    • मल्टीफ्लोर मैपिंग
    • 3 इन 1 वैक्यूम क्लीनर, जो कि एक साथ वैक्यूम और मॉपिंग कर सकता है या फिर सिर्फ मॉपिंग और वैक्यूम का फीचर देता है। 

    कमी

    • रिव्यू में कोई कमी नहीं बताई गई।
    05

                                                          

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • रोबोट वैक्यूम क्लीनर के लिए कौन से ब्रांड्स पॉपुलर हैं?
    +
    वैसे तो रोबोट वैक्यूम क्लीनर के लिए मार्केट में कई ब्रांड्स उपलब्ध हैं, लेकिन आईलाइफ, ड्रीमी, ECOVACS, शाओमी और अगारो जैसे ब्रांड्स पॉपुलर हैं।
  • रोबोट वैक्यूम क्लीनर को कंट्रोल कैसे किया जाता है?
    +
    रोबोट वैक्यूम क्लीनर में स्मार्ट कनेक्टिविटी सुविधा मिलती है, जिससे इसे ऐप (यानि स्मार्टफोन) की मदद से कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट की वजह से वॉइस कंट्रोल भी हो जाता है।
  • क्या रोबोट वैक्यूम क्लीनर झाड़ू और पोछा दोनों का काम कर सकता है?
    +
    जी हां, Robotic Vacuum Cleaner 2 इन 1 होते हैं, जो कि ड्राई क्लीनिंग (धूल, मिट्टी, गंदगी) को डस्ट बिन में ट्रैप करता है और मॉपिंग (पोछा) करने के लिए इन बिल्ड वाटर टैंक देता है।
  • भारतीय घरों के लिए क्या रोबोट वैक्यूम क्लीनर सक्षम हैं?
    +
    रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर को खासतौर पर, भारतीय घरों के हिसाब से डिजाइन किया जाता है, जिस वजह से ये भारतीय घरों में सफाई करने के लिए सूटेबल हो सकते हैं, क्योंकि ये सभी तरह के सरफेस जैसे कारपेट, हार्ड, मार्बल, टाइल और वुड आदि पर काम कर सकते हैं।