रसोई से धुआं और बुरी गंद को हटाने में चिमनी अहम रोल अदा करती हैं और किचन के साथ-साथ पूरे घर की हवा और वातावरण को साफ बना कर रखने में मदद करती हैं। लेकिन स्टाइलिश किचन के लिए कौन-सी चिमनी रहेगी सबसे बेहतर? इस लेख में हम आपको विभिन्न ब्रांडस की फ्लैट और कवर्ड दोनों तरह की चिमनियों के 5 बेहतरीन विकल्पों की जानकारी देने जा रहे हैं, जिनकी पावरफुल सक्शन क्षमता आपको सफाई के साथ खाना पकाने में मददगार साबित होगीं और साथ ही इनका स्टाइलिश ग्लास डिजाइन किचन को भी नया लुक प्रदान करेगा। तो चलिए जानते हैं, हाउस ऑफ एप्लाइंसेस का अहम विकल्प बन चुकी इन किचन चिमनी के बेहतरीन विकल्पों पर।
चिमनी चुनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
किचन के लिए चुनते समय सबसे पहले किचन का साइज और डिजाइन पर गौर करना चाहिए, उसके बाद मार्किट में उपलब्ध लेटेस्ट डिजाइन और फीचर्स वाली चिमनी को चुनना चाहिए।
- किचन से धुआं और तेल की चिकनाहट को अच्छे से बाहर निकालने के लिए चिमनी की सक्शन पावर कम से कम 1000 से लेकर 1300m³/hr तक होनी चाहिए।
- चिमनी का साइज गैस स्टोव या बर्नर के बराबर या उससे ज्यादा होना चाहिए, ताकि चिमनी सारा धुआं आसानी से खींच ले और किसी भी प्रकार की गंध ना रहे।
- किचन चिमनी फिल्टरलेस होने के साथ ऑटो-क्लीन फीचर के साथ आनी चाहिए, जिससे उसको साफ करना आसान रहे व तेल ज्यादा जमा ना हो।
- चिमनी का शोर स्तर कम होना चाहिए, ताकि खाना पकाते समय आपको आवाज से किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।