आजकल बाहर तो छोड़िए घर के अंदर भी साफ हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है। खासकर ये दिल्ली-एनसीआर, गुरुग्राम, नोएडा, मुंबई, पटना, लखनऊ और कानपुर जैसे शहारों में तो हालत बहुत ज्यादा खराब है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस खराब हवा में सांस लेना हमारे लिए कितना खतरनाक हो सकता है। ऐसे में अगर आप भी अपने घर की हवा को शुद्ध करना चाहते हैं, तो एक अच्छा Home Air Purifier इसमें आपकी मदद कर सकता है। वहीं अगर आपके घर में छोटे बच्चे या बुजुर्ग हैं, तो यह और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है। इसलिए आज यहां हम आपको अमेजन पर उपलब्ध एयर प्यूरीफायर्स के टॉप 5 मॉडल्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं। ये प्यूरीफायर्स ना केवल हवा में मौजूद धूल, स्मोक, बदबू और PM 2.5 को फिल्टर करते हैं, बल्कि हवा को शुद्ध करके सांस लेने योग्य बनाते हैं। तो आइए नीचे दिए 5 मॉडल्स के जरिए इन एयर प्यूरीफायर्स के बारे में अच्छी तरह जानकारी प्राप्त करते हैं।
वहीं अगर आपको एयर प्यूरीफायर्स के अलावा वॉशिंग मशीन या रेफ्रिजरेटर्स जैसे विकल्प भी देखने हो, तो आप हाउस ऑफ एप्लाइंसेस की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को भी पढ़ सकते हैं।
एयर प्यूरीफायर लेने से पहले ध्यान रखें 5 जरूरी बातें -
घर के लिए एयर प्यूरीफायर चुनते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है, ताकि आप अपने घर की जरूरत अनुसार एक सही Air Cleaner का चयन कर सकें। नीचे हमने इसे कुछ पॉइंट्स बताएं हैं -
- एयर प्यूरीफायर कितनी तेजी से हवा साफ करने में सक्षम है। इसके लिए उसका CADR रेट चेक करें।
- रूम का साइज क्या है और प्यूरीफायर कितना एरिया कवर कर सकता है।
- फिल्टर टाइप चेक करें और अगर ट्रू HEPA फिल्टर है, तो ज्यादा फायदेमंद है।
- एयर प्यूरीफायर का फिल्टर समय-समय पर बदलना पड़ता है, तो उसकी रिप्लेसमेंट कॉस्ट चेक करें।
- एयर प्यूरीफायर का नोइज़ लेवल क्या है ये चेक करें, ताकि रात को सोते समय आपको शोर महसूस ना हो।