कौन-सा Cooler होगा आपके छोटे या बड़े कमरें के लिए उपयुक्त, विकल्प के साथ जानें

कूलर लेने से पहले कमरें का साइज और जरुरत को जान लेना सही रहता हैं, जिससे बढ़ते तापमान के साथ आप जबरदस्त कूलिंग का मजा उठा सकें। विकल्प के साथ जानिए कौन-सा कूलर होगा आपके कमरें के लिए सही।
कौन-सा Air Cooler होगा सहीं
कौन-सा Air Cooler होगा सहीं

गर्मी के मौसम में सब को किफायती बेहतरीन ठंडक चाहिए होती है। ऐसे में एयर कूलर काफी मददगार साबित होते हैं। ये एसी के मुकाबले कम बिजली की खपत करत हैं और किफायती भी हैं। लेकिन अगर आपको कूलर के साथ बेहतर ठंडक चाहिए तो कमरे के हिसाब से कूलर की सही साइज का अंदाजा लगाना जरूरी होता है। जहां बड़े साइज वाले कमरे के लिए डेजर्ट कूलर को सही माना जाता है, वहीं छोटे साइज वाले कमरे में आप पर्सनल एयर कूलर को लगाकर जबरदस्त ठंडक पा सकते हैं। यहां पर हम आपको ऐसे ही कई एयर कूलर के अच्छ विकल्प की जानकारी देने जा रहें हैं, जिन्हें आप अपने कमरे के साइज और आपकी जरूरत को ध्यान में रखकर ले सकते हैं।

छोटे साइज के कमरें के लिए कौन-सा कूलर ठीक है और क्यों?

छोटे साइज के कमरे के लिए एयर कूलर का चुनाव करने से पहले कुछ जरुरी बातों को ध्यान मे रखना चाहिए, जिससे आप बिनी किसी परेशानी के बेहतर एयर कूलर ले सकें।

  • आकार मे छोटे कमरें के लिए Personal Cooler या टावर कूलर सबसे अच्छे विकल्प मानें जाते है।

  • यह कूलर साइज में काफी छोटे होते हैं और थोडी जगह में आराम से फिट हो जाते हैं। इनसें आपको सीधी तेज हवा मिलती है, जिससे छोटा कमरा जल्दी ठंडा हो जाता है और कम बिजली खपत के साथ आराम से चल सकते हैं।

  • अमेजन जैसी ई-कामर्स साइट पर कई मॉजल्स के कूलर उपलबध होते है, जिनमें Kenstar TallDe HC 45 L, Bajaj PX97 Torque New 36L Personal Air Cooler जैसे कई कूलर किफायती दाम पर मिल जाते हैं, जिन्हें आप अपनी जरुरत व कमरें के साइज के हिसाब से देख सकते हैं।

बड़े साइज के कमरें के लिए कौन-सा कूलर ठीक है और क्यों?

बड़े साइज के कमरे के लिए जिनका साइज लगभग 140 स्क्वायर फीट या उससे थोडा ज्यादा होता है, उनके लिए Desert Cooler सबसे शानदार विकल्प मानें जाते हैं।

  • यह कूलर साइज में बड़े होते हैं और इनकी टंकी की क्षमता करीब 65 से लेकर 90-95 लीटर तक की होती है, जिससे इनमे बार-बार पानी भरने की जरुरत नही पड़ती है और यह लंबे समय तक ठंडी हवा देते रहते हैं।

  • इनके बड़े फैन साइज के साथ हवा तेज स्पीड से मिलती है और ये पूरे कमरे में आसानी से ठंडक फैला देता है।

  • यह कूलर ज्यादा गर्म जगहों के लिए उपयोगी साबित होते हैं और इनमें मोटा ब्लोअर या फैन लगा होता है जो बड़ी जगह को ठंडा करने में मदद करता है।

  • अमेजन पर कई मॉडल्स के बड़े साइज वाले कूलर उपलब्ध होते हैं, जिनमें Bajaj DMH90 Neo 90L Desert Air Cooler, Kenstar MAHA KOOL HC 90 L, Crompton Gale 90 Litres जैसे नाम शामिल हैं।

Top Ten Products

  • Crompton Optimus Comfort 65 Liters Desert Air Cooler for home

    क्रॉम्पटन का यह एयर कूलर मीडियम से लेकर बड़े आकार वाले कमरों के लिए उपयुक्त रहते है। इसमें 65 लीटर की क्षमता वाला बड़ा वॉटर टैंक मिलता है, जिसमें एक बार पानी भरने से लंबे समय तक चलता है। इसके ऑटो फिल और ड्रेन फीचर से पानी भरना और निकालना आसान होता है। इसमें Air Cooler Crompton में ह्यूमिडिटी कंट्रोल भी दिया गया है, जो नमी को नियंत्रित करता है। इसके बड़े आइस चैंबर में बर्फ डालकर कूलर से ज्यादा ठंडी हवा मिलती है। यह कूलर इन्वर्टर पर भी आराम से काम कर सकता है, जिससे बिजली कटने के समय भी आपको गर्मी से परेशान होने की जरुरत नही पड़ती है। इसका डिजाइन मजबूत प्लास्टिक से बना है, जो इसको काफी टिकाऊ बनाता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड - क्रॉम्पटन
    • प्रोडक्ट डायमेंशन - ‎‎53.7D x 73.3W x 118.2H सेंटीमीटर
    • आइटम का वजन - 20 किलोग्राम
    • टैंक कैपेसिटी - 65 लीटर
    • वोल्टेज - 230 वोल्ट

     खूबियां

    • हाई एयर डिलीवरी
    • ऑटो-फिल ऑप्शन
    • बड़ा आइस चेंबर
    • 4वे एयर डिलीवरी

    कमी

    • वॉटर लिकेज को लेकर एक यूजर की शिकायत
    01
  • Kenstar TallDe HC 45 L Room/Personal Air Cooler For Home

    यह केनस्टार की तरफ से आने वाला पर्सनल एयर कूलर है, जो आकार में छोटे कमरों को ठंडा करने के लिए उपयोगी साबित होता है। इसकी वॉटर क्षमता 45 लीटर की है, जो आपके पर्सनल बेडरूम के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। यह 230 वॉट बिजली पर काम करता है और 40 फीट की दूरी तक ठंडी हवा दे सकता है। इसका छोटा और हल्का डिज़ाइन के चलते इस कूलर को किसी भी कोने में रखने में आसानी रहती है। इस  का डिजाइन मजबूत और जंग ना लगने वाले प्लास्टिक से बना हुआ है, जिससे यह लंबे समय तक चलता है। साथ ही, इसकी पावरफुल मोटर तेज हवा देती है और बहुत कम शोर करती है।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड - केनस्टार
    • प्रोडक्ट डायमेंशन - 42.2D x 40.2W x 86H सेंटीमीटर
    • टैंक कैपेसिटी - 45
    • वाट क्षमता - 110 वॉट
    • आइटम का वजन - 6.9 किलोग्राम

    खासियत

    • 45 लीटर वाटर टैंक क्षमता
    • एंटी-बैक्टीरियल हनीकॉम्ब कूलिंग पैड्स
    • 40 फीट एयर थ्रो
    • इन्वर्टर कम्पैटिबल

    कमी

    • प्रोडक्ट को लेकर अभी तक कोई शिकायत नही है
    02
  • Bajaj DMH90 Neo 90L Desert Air Cooler For Home

    90 लीटर की बड़ी वॉटर टैंक के साथ आना वाला यह एक डेजर्ट एयर कूलर है, जिसमें एक बार पानी भरने के बाद कई दिनों तक चलता है और लंबे समय तक कूलिंग मिलती रहती है। ये Bajaj Cooler 90 फीट की दूरी तक हवा दे सकता है, जिससे यह बड़े साइज वाले कमरे के लिए बेहतर साबित होता है। इसमें ड्यूरामरीन पंप दिया गया है, जो हाई इन्सुलेशन के साथ पंप को नमी से बचाता है और कूलर की लाइफ बढ़ाता है। बर्फ रखने के लिए इसमें आइस चैंबर भी मिलता है, जिससे लगातार ठंडी हवा मिलती रहती है। इस एयर कूलर में हवा की स्पीड को तीन लेवल पर एडजस्ट किया जा सकता है, जिसमें लो, मिड और फास्ट शामिल है, जिससे आप अपनी जरूरत के हिसाब से कूलिंग कंट्रोल कर सकते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड - बजाज
    • प्रोडक्ट डायमेंशन - ‎‎47D x 65.5W x 120H सेंटीमीटर
    • आइटम का वजन - 17400 ग्राम
    • टैंक कैपेसिटी - 90 लीटर
    • वॉट क्षमता - 230 वोल्ट

     खूबियां

    • टर्बो फैन तकनीक
    • एंटी बैक्टिरियल पेडिंग
    • 4 वे स्विंग
    • आइस चेंबर की सुविधा

    कमी

    • वॉटर लिकेज को लेकर एक यूजर की शिकायत
    03
  • Bajaj PX97 Torque New 36L Personal Air Cooler For Home

    बजाज का यह पर्सनल कूलर है, जिसमें 36 लीटर पानी की टंकी दी गई है और यह 30 फीट तक हवा दे सकता है, जिससे यह 15 फीट साइज वाले छोटे कमरें के लिए उपयुक्त रहता हैं। यह बजाज कूलर ड्यूरामरीन पंप के साथ आता है, जिसमें ज्यादा इंसुलेशन होता है, जो पंप को नमी से बचाता है और कूलर की उम्र बढ़ाता है। साथ ही, Air Cooler में स्विंग और स्पीड कंट्रोल करने के लिए नॉब दिया गया है, जिससे इसे चलाना आसान हो जाता है। इसके एंटी-बैक्टीरियल हेक्साकूल तकनीक पैड बैक्टीरिया मुक्त हवा प्रदान करते हैं और कूलर को साफ बनाए रखते हैं। इसमें हेक्साकूल तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो हेक्सागोनल डिजाइन कूलिंग मीडिया के साथ आती है और कम पानी में ज्यादा ठंडक देती है।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड - बजाज
    • प्रोडक्ट डायमेंशन - ‎‎45.5D x 43.5W x 82H सेंटीमीटर
    • आइटम का वजन - 8700 ग्राम
    • टैंक कैपेसिटी - 36 लीटर
    • वॉट क्षमता - 230 वोल्ट

    खासियत

    • टर्बो फैन तकनीक
    • 9 मीटर का लंबा एयर थ्रो
    • 4वे स्विंग
    • 3 स्पिड कंट्रोल नोब

    कमी

    • कूलर की क्वालिटी को लेकर एक यूजर की शिकायत
    04
  • Kenstar MAHA KOOL HC 90 L Desert Air Cooler

    यह डेजर्ट कूलर 18 इंच के फैन साइज और 90 लीटर की पानी की टंकी के साथ आता है। जो 50 से 60 फीट की दूरी तक हवा पहुंचाने की क्षमता रखता है, साइज में बड़े आकार वाले कमरें के लिए यह अच्छा विकल्प हो सकता है। इस कूलर में हवा को नियंत्रित करने के लिए नॉब दिया गया है, जिसके 3 स्पीड विकल्प के साथ आप अपनी जरुरत के हिसाब से हवा की स्पीड को नियंत्रित कर सकते हैं। ये कूलर हनीकॉम्ब पैड के साथ आते है जो बेहतर वेंटिलेशन देने का काम करते है। इस Kenstar Cooler में टर्बो फैन तकनीक मिलती है, जो तेज हवा देती है। साथ ही इसके एंटी-बैक्टीरियल पैड  हवा को बैक्टीरिया से बचाव करते है और सफाई बनाए रखता है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड - केनस्टर
    • प्रोडक्ट डायमेंशन - 70D x 54W x 117.5H सेंटीमीटर
    • आइटम का वजन - 19000 ग्राम
    • वाट क्षमता - 230 वॉट
    • टैंक कैपेसिटी - 90 लीटर

    खासियत

    • एंटी-बैक्टीरियल हनीकॉम्ब पैड्स
    • टर्बो फैन तकनीक
    • 70 लीटर वाटर टैंक क्षमता
    • इन्वर्टर कम्पैटिबल

    कमी

    • कूलिंग को लेकर एक यूजर की शिकायत
    05
  • Bajaj Frio New Personal Air Cooler 23L | Mini Cooler

    23 लीटर की वॉटर टैंक क्षमता और टाइफून ब्लोअर तकनीक के साथ आना वाला यह Air Cooler Personal छोटे साइज वाले कमरें के लिए उपयुक्त रहता है, जो 30 फीट की दूरी तक तेज हवा दे सकता है। इस बजाज कूलर में एंटी बैक्टीरियल हनीकॉम्ब पैड दिए गए हैं, जिनकी मदद से आपको साफ और ठंडी हवा मिलती रहती है। यह कूलर औसतन 1000 क्यूबिक मीटर प्रति घंटा की दर से बेहतरीन एयर डिलीवरी देता है। इसका वजन  सिर्फ 8 किलो ग्राम है, जिससे इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाना आसान होता है और इसको आप अपना खिड़की पर भी आराम से लगा सकते हैं। मजबूत प्लास्टिक से बना यह कूलर टिकाऊ है और गर्मी से राहत पाने के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड - बजाज 
    • प्रोडक्ट डायमेंशन - 34D x 44.5W x 78H सेंटीमीटर
    • क्षमता - 23 लीटर
    • आइटम का वजन - 8 किलोग्राम
    • वॉट क्षमता - 140 वॉट

    खासियत

    • एंटी बैक्टिरियल तकनीक 
    • आइस चैंबर की सुविधा
    • 30 मीटर का एयरथ्रो
    • टाइफून ब्लोअगर तकनीक

    कमी

    • कूलर के नॉइज लेवल को लेकर एक यूजर की शिकायत
    06
  • Orient Electric Aerostorm 92 L Desert Air Cooler For Home

    ओरिएंट का यह डेजर्ट कूलर बड़े कमरें में इन्वर्टर पर भी आसानी से कूलिंग प्रदान कर सकता है, जिससे रात के समय बिजली कटने पर भी आप आरामदायक नींद सो सकते हैं। इसमें Big Size Cooler में एयरो फैन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो लम्बी दूरी तक एयर डिलीवरी देने के साथ-साथ कमरे के हर कोने तक ठंडी हवा पहुंचाने में मदद करता है। इस कूलर में उच्च क्षमता वाले हनीकॉम्ब पैड मिलते है, जो बाहर की गंदी हवा को फिल्टर करके कमरे में ताजी और ठंडी हवा पहुचॉते है। इस कूलर की बॉडी मजबूत प्लास्टिक से बनी है, जिससे इसमें जंग नही लगता है और यह कूलर लंबे समय तक चल सकता है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड - ओरिएंट
    • प्रोडक्ट डायमेंशन - 66D x 50W x 123H सेंटीमीटर
    • आइटम का वजन - 8.6 किलोग्राम
    • टांक कैपेसिटी - 92 लीटर
    • वोल्टेज - 230 वोल्ट

    खूबियां

    • इन्वर्टर कैपेबिलिटी
    • हाई डेंसिटी हनीकॉम्ब पैड
    • फास्ट कूलिंग फीचर 
    • 4000 CMH हाई एयर डिलीवरी 

    कमी

    • कूलर की पंप क्वालिटी को लेकर एक यूजर की शिकायत
    07
  • Symphony Ice Cube 27 Personal Air Cooler For Home with Powerful Fan

    अगर बिजली बचाने वाला कूलर चाहिए, तो यह कूलर सिर्फ 95 वाट पावर की खपत करता है, जिससे बिजली बिल की परेशानी नही रहती है। 27 लीटर की वॉटर टैंक के साथ यह छोटे कमरें के लिए उपयोगी रहता है। इसमें वाटर लेवल इंडिकेटर दिया गया है, जिससे आपको हमेशा पता चलता रहता है कि कूलर में कितना पानी बचा है। इस Portable Cooler में लगा हाई-स्पीड फैन कमरें में तेजी से हवा देता है, जिससे कमरा जल्दी ठंडा हो जाता है। इसमें कूल फ्लो डिस्पेंसर दिया गया है, जो हनीकॉम्ब पैड्स पर पानी को सही तरीके से फैलाता है, जिससे बेहतर कूलिंग मिलती है। इसमें लगे नॉब की मदद से हवा की स्पीड को अपनी जरूरत के हिसाब से कंट्रोल कर सकते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड - सिम्फनी
    • प्रोडक्ट डायमेंशन - ‎‎30.5D x 45W x 83.1H सेंटीमीटर
    • आइटम का वजन- 7000 ग्राम
    • टैंक कैपेसिटी - 27 लीटर
    • वोल्टेज - 127 वोल्ट

     खूबियां

    • आई-प्योर तकनीक
    • पावरफुल ब्लोअर
    • बिजली खप़त
    • अट्रैक्टिव लुक

    कमी

    • कूलर से वॉटर लीकेज की लेकर एक यूजर की शिकायत
    08
  • Maharaja Whiteline Maxberg Desert Air Cooler

    महाराजा ब्रांड की तरफ से आने वाला ये कूलर 85 लीटर के बड़े वाटर टैंक के साथ आता है, जिससे बार-बार पानी भरने की झंझट नही होती है। इस Cooler में 200 वॉट क्षमता वाली बड़ी मोटर मिलती है, जो चिचिलाती गर्मी में पॉवरफुल कूलिंग देने का काम करती है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल हनीकॉम्ब पैड है, जिसकी मदद से साफ हवा मिलती है। इस कूलर की 4वे एयर डायरेक्शन तकनीक कमरे में हर तरफ बराबर हवा देती है। इस कूलर में कैस्टर व्हील मिलते है, जिनके मदद से आप इसे एक जगह से दूसरी जगह आसानी से रख सकते हैं। यह एयर कूलर बड़े आकर वाले कमरों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड - महाराजा
    • प्रोडक्ट डायमेंशन - ‎‎‎59.5D x 114.8W x 49.5H सेंटीमीटर
    • आइटम का वजन - 15.5 किलोग्राम
    • टैंक कैपेसिटी - 85 लीटर
    • वोल्टेज - 230 वोल्ट

    खूबियां

    • 200 वॉट का पावरफुल मोटर
    • 4-वे एयर फ्लो
    • 85 लीटर टैंक
    • कैस्टर व्हील

    कमी

    • प्रोडक्ट को लेकर अभी तक कोई शिकायत नही है
    09
  • Crompton Gale 90 Litres Desert Air Cooler for home

    क्रॉम्पटन के इस डेजर्ट एयर कूलर में हाई डेंसिटी वाले हनीकॉम्ब पैड्स दिए गए हैं जो तेज़ और ठंडी हवा देने का काम करते हैं। ये Crompton Cooler  90 लीटर की पानी की टंकी के साथ आता है, जिसके चलते इसमें बार-बार पानी भरने की जरुरत नहीं पड़ती है और 2 दिन तक पानी आराम से चल जाता है। ये कूलर 150 वॉट की क्षमता के साथ 4000 क्यूबिक मीटर प्रति घंटा से हवा देता है, जो 500 स्क्वायर फ़ीट वाले तक कमरे के लिए उपयुक्त होता है। इस Desert Cooler में बर्फ रखने के लिए अलग से जगह मिलती है, जो पानी को ठंडा करती है और ठंडी हवा देती है।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड - क्रॉम्पटन 
    • प्रोडक्ट डायमेंशन - 42D x 62W x 120H सेंटीमीटर
    • टैंक कैपेसिटी - 90 लीटर
    • वाट क्षमता - 230 वॉट
    • आइटम का वजन - 13.4 किलोग्राम

    खासियत

    • 4वे एयर थ्रो
    • आइस चैम्बर
    • 90 लीटर वाटर टैंक क्षमता
    • इन्वर्टर कम्पैटिबल

    कमी

    • वॉटर लिकेज को लेकर एक यूजर की शिकायत 
    10

घर के लिए कूलर का चुनाव कैसें करें?

घर के लिए कूलर चुनते समय कुछ बातों का जरुर से ध्यान रखना चाहिए, जिससे आप एक बार में ही सही प्रोडक्ट को ले सकें।

  • कमरें के साइज – कूलर लेने से पहलें अपने कमरें का साइज जांच लेना बहुत जरुरी होता है, छोटे कमरें के लिए पर्सनल या टॉवर कूलर उपयुक्त होते है और बड़े साइज वाले कमरों के लिए डेजर्ट कूलर बेहतर रहते हैं।

  • वॉटर टैंक क्षमता – रुम कूलर में 30 से 40 लीटर वाला वॉटर टैंक मिलता है, जो छोटे होते हैं, 75 से लेकर 100 लीटर की टैंक क्षमता के साथ आने वाले कूलर ज्यादा देर तक ठंडक देते हैं और पानी भी बार-बार भरने की जरूरत नहीं पड़ती है।

  • एयर थ्रो - कूलर कितनी दूरी तक हवा दे सकता है, इसकी जानकारी होना काफी जरुरी होता है, जिससे आपको कमरें के हर कोनें में एक-समान हवा मिल सकें।

  • बिजली खर्च – ऐसा कूलर को चुनना सही होता है, जो बिजली की कम खपत करता हो और बिजली कटने पर इन्वर्टर पर भी आराम से काम कर सकता हों।

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • छोटे कमरे के लिए कौन-सा कूलर सही रहता है?
    +
    छोटे कमरे जिनका साइज 100 से लेकर 130 स्क्वायर फीट रहता है, उसके लिए 25 से 40 लीटर क्षमता वाले पर्सनल एयर कूलर उपयुक्त होते हैं, जो आकार में छोटे होते हैं, और जबरदस्त कूलिंग देने का काम करते हैं।
  • बड़े कमरे या हॉल के लिए किस प्रकार का कूलर बेहतर होता है?
    +
    200 स्क्वायर फीट वाले बड़े कमरें के लिए 55 से लेकर 90 लीटर क्षमता वाले Desert Cooler बेहतर रहते हैं, जो बड़ी टैंक क्षमता के साथ आते है और लम्बी दूरी तक हवा देने का काम करते हैं।
  • क्या कूलर चुनते समय रूम साइज देखना जरूरी है?
    +
    हां, कूलर का चुनाव करते समय रूम का साइज देखना जरुरी होता है, जिससे आप हवा की जरुरत और कमरें के आकार के अनुसार पर्सनल या डेजर्ट एयर कूलर का चयन कर सकें।
  • क्या एक ही कूलर छोटे और बड़े दोनों कमरों में काम कर सकता है?
    +
    नहीं, हर कमरे के लिए उसकी ज़रूरत के हिसाब से कूलर चुनना बेहतर होता है ताकि उससे अधिकतम कूलिंग मिल सकें।