तो आखिरकार आपने एसी लेने का विचार कर लिया है, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि 3 स्टार और 5 स्टार में से कौन-सा एसी अच्छा है और आपके लिए सही है? तो टेंशन मत लीजिए, क्योंकि आपके इस सवाल का जवाब आपको यहां मिल सकता है। जाहिर है एसी लेते समय दिमाग में काफी सवाल आते हैं कि 3 स्टार एसी लेना सही होगा या नहीं? क्या 5 स्टार एसी 3 स्टार से बेहतर होता है? क्या 3 स्टार एसी बिजली बचाने में मददगार है या नहीं? तो आइए आपके इन सभी सवालों का जवाब आज हम यहां विस्तार से देते हैं, ताकि आप हाउस ऑफ एप्लाइंसेस में आने वाले इन Top Brand AC में से अपने लिए एक सही विकल्प का चुनाव कर सकें।
5 स्टार और 3 स्टार एसी में क्या अंतर होता है?
एसी चुनते समय उसकी एनर्जी रेटिंग हर कोई चेक करता है। कोई 3 स्टार एसी चुनता है, तो कोई 5 स्टार एनर्जी रेटिंग वाला एसी चुनता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 5 स्टार और 3 स्टार एसी में क्या अंतर होता है? चलिए हम आपको बताते हैं। देखिए एसी को मिलने वाली यह रेटिंग BEE द्वारा मिलती है, जो यह बताती है कि एसी कितनी बिजली की खपत कर सकता है और कितनी बिजली बचा सकता है। अगर सबसे पहले 5 स्टार एनर्जी रेटिंग वाले एसी की बात करें, तो यह एसी कम बिजली खपत करते हुए तेज कूलिंग प्रदान करता है। जैसे मान लीजिए आपने 5 स्टार एसी लिया है और आप रोजाना 1 घंटे एसी चलाते हैं, तो एसी केवल 1.1 या 1.2 यूनिट खर्च करती है। लेकिन 5 स्टार एसी आपको 3 स्टार के मुकाबले थोड़ा महंगा मिल सकता है। हालांकि, लंबे समय में यह बिजली बिल में अच्छी-खासी बचत कर सकता है। अब अगर 3 स्टार एनर्जी रेटिंग वाले एसी की बात करें, तो यह भी अच्छा प्रदर्शन करती है लेकिन बिजली खपत के मामले में यह एसी 5 स्टार से थोड़ा पीछे है यानी जितनी बिजली की बचत 5 Star AC करता है, उतनी 3 स्टार एसी नहीं कर पाती है। लेकिन 3 स्टार एसी की कीमत 5 स्टार एसी से कम होती है और यही कारण है कि कुछ लोग बजट कम होने के कारण 3 स्टार एसी का चुनाव करते हैं।