आजकल मार्केट में टीवी की कई रेंज मिल जाती हैं, जिसकी वजह से इनमें कई खूबी और तकनीक मिलती हैं। ऐसे में अगर आप ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार पर टीवी लेने में उलझ रहे हैं, तो स्मार्ट टीवी गूगल और एंड्रॉइड दो मशहूर ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मिल सकते हैं। यहां आपको इन ऑपरेटिंग सिस्टम वाले TV की खासियत के साथ दोनों में अंतर के बारे में बताया गया है, जिसके आधार पर अपने लिए बेहतर विकल्प का चयन कर पाएंगे। मनोरंजन का साधन दोनों में बढ़िया मिल सकता है, क्योंकि ये 4K रेजोल्यूशन पिक्चर गुणवत्ता के साथ उच्च रिफ्रेश रेट देते हैं। तेज और साफ आवाज में सब कुछ सुनाई दे उसके लिए उच्च क्षमता वाले स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस जैसी ऑडियो तकनीक मिलती हैं। गेमिंग, OTT और टीवी शो का भी बेहतर मजा लेने के लिए अपनी जरूरत और बजट के आधार पर सही टीवी को अपने गैजेट जोन में शामिल किया जा सकता है।
एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी क्या होते हैं?
बाजार में इतने सारे टेलीविजन सेट उपलब्ध हैं, सभी की अपनी एक अलग-अलग खासियत है, जिस कारण ये ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं। अब ऐसे में आप शायद ये तो जानते ही होंगे कि एक टीवी में उसका ऑपरेटिंग सिस्टम काफी ज्यादा अहम होता है, लेकिन क्या आपको पता है टीवी में कितने प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम होते हैं? कई सारे टाइप के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाले टीवी में से एंड्राइड एक नाम ऐसा है जो काफी मशहूर है। एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले टीवी में आप आसानी से प्लेस्टोर पर जाकर अपने पसंद के एप को डाउनलोड कर सकते हैं। गेमर्स के लिए Android TV उपयुक्त हो सकते हैं, क्योंकि इनमें वो कोई भी गेम ऐप का मजा 4K डिस्प्ले पर ले सकते हैं। कई सारे फीचर्स के साथ आने वाले ये टेलीविजन गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले सस्ते माने जा सकते हैं। साथ ही इन टीवी की स्क्रीन और ऐप किस क्रम में रखना है, ये बदलाव आप अपनी सुविधा अनुसार कर सकते हैं। ऐप्स और अन्य चीजों को टीवी पर अपने हिसाब से बदलना है, तो आपके लिए एंड्रॉइड टीवी बेहतर विकल्प हो सकते हैं।
गूगल टीवी क्या है?
शानदार फीचर्स से लैस एंड्रॉइड टीवी के बारे में विस्तार से जानने के बाद आपके दिमाग में सवाल तो आया होगा कि जब एंड्रॉइड टीवी उपलब्ध थें, तो गूगल ऑपरेटिंग सिस्टम पर क्यों आवश्यकता पड़ी? इसका कारण है इनकी खूबियां जिनके विकल्प सोनी-टीसीएल जैसे नमी ब्रांड्स पेश करते हैं। गूगल टीवी एंड्राइड की तुलना में बेहद ही अलग होते हैं, जहां एंड्राइड टीवी प्लेस्टोर जैसे ऐप को सपोर्ट करते हैं हैं, तो वहीं Google TV कंटेंट के पर काम करके आपकी पसंद के आधार पर टीवी या मूवी का सुझाव देते हैं। वहीं इस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाले टीवी का डिजाइन बेहद ही पतला और स्टाइलिश होता है। इनकी डिजाइन की एक खासियत बेजल लेस स्क्रीन भी है, इसकी मदद से आपको बेहतरीन विजुअल्स दिखते हैं। अब अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं और उनके लिए आप पढ़ाई से लेकर कार्टून जैसे कंटेंट को प्रथमिकता देना चाहते हैं, तो इसमें किड्स प्रोफाइल भी बना सकते हैं। इनके दाम एंड्राइड के मुकाबले थोड़े ज्यादा हो सकते हैं।