क्या आप भी ऐसा स्मार्ट टीवी ढूंढ रहे हैं जो आपको घर पर खाली समय में रेसिंग गेम्स से लेकर मल्टीप्लेयर एक्शन गेम्स तक का शानदार अनुभव दे सके? लेकिन गेमिंग के लिए सबसे उपयुक्त स्मार्ट टीवी कौन सा है? इसके लिए Sony, Haier, TCL और VW जैसे जाने-माने ब्रांड्स के हाई रिफ्रेश रेट वाले स्मार्ट टीवी काफी उपयुक्त रहते हैं। गेमिंग के लिए आपको टीवी में इस फीचर के साथ मल्टीपल कनेक्टिविटी विकल्प, तेज़ प्रोसेसर और इन-बिल्ट GPU के साथ फ्लिकर-फ्री डिस्प्ले बेहतरीन प्रदर्शन देती है। इन स्मार्ट टीवी में आप कई सारे पोर्ट्स की मदद से गेमिंग कंसोल को जोड़ सकते हैं। साथ ही, इनमें आपको डेडिकेटेड गेमिंग मोड्स जिसमें VRR और ALLM का सपोर्ट भी मिलता है जो गेम के हिसाब से प्रोसेसिंग स्पीड और रिफ्रेश रेट को एडजस्ट कर लेते हैं जिससे गेमिंग का बेहतरीन अनुभव मिलता है।
ऐसे ही स्मार्ट टीवी विकल्पों और अन्य गैजेट्स के बारे में जानने के लिए आप हमारे गैजेट गली के पेज को भी देख सकते हैं।
स्मार्ट टीवी में गेमिंग के लिए कौन-से फीचर्स होने चाहिए?
घर पर स्मार्ट टीवी में गेमिंग के लिए आपको कुछ स्मार्ट फीचर्स की ज़रूरत होती है, जिससे आपको हर वर्चुअल गेम का शानदार अनुभव मिल सके। इनकी जानकारी नीचे दी गई है।
- टीवी डिस्पले - गेम खेलते समय हर विजुव्ल या पिक्चर को साफ देखने के लिए स्मार्ट टीवी में फुल एचडी या फिर 4K रेजोल्यूशन स्क्रीन होनी चाहिए।
- दमदार प्रोसेसर - गेमिंग के लिए टीवी में पावरफुल प्रोसेसर के साथ में हाई रिफ्रेश रेट, इन-बिल्ट GPU का सपोर्ट मिलना चाहिए। इससे गेम बिना रुके चल सके।
- ऑडियो क्वालिटी और तकनीक - गेमिंग के लिए बेहतरीन विजुव्ल के साथ में टॉप क्वालिटी साउंड भी काफी जरुरी होता है। ऐसे में स्मार्ट टीवी में डॉल्बी एट्मॉस साउंड के साथ डेडिकेटिड ऑडियो मोड्स काफी मददगार साबित होते हैं।
- कनक्टिविटी विकल्प - गेमिंग के लिए अलग-अलग डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए आपको मल्टीपल कनेक्टिविटी पोर्टस काफी जरुरी होते हैं। जिसमें HDMI, AUX, USB पोर्टस शामिल है।
तो चलिए देखते हैं मार्किट में उपलब्ध गेमिंग स्मार्ट टीवी के 5 शानदार विकल्प, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है।