गेमिंग के लिए कौन-सा स्मार्ट टीवी रहेगा बढ़िया? जानें यहां विस्तार से

बड़ी स्क्रीन पर रेसिंग से लेकर मल्टीप्लेयर एक्शन गेम्स का मजा लेना चाहते हैं? तो यहां देखिए 4K डिस्प्ले, कई कनेक्टिविटी मोड, हाई रिफ्रेश रेट और बिना किसी रुकावट के गेमिंग के लिए दमदार प्रोसेसर वाले 5 बेहतरीन गेमिंग स्मार्ट टीवी विकल्प।
गेमिंग के लिए शादार स्मार्ट टीवी
गेमिंग के लिए शादार स्मार्ट टीवी

क्या आप भी ऐसा स्मार्ट टीवी ढूंढ रहे हैं जो आपको घर पर खाली समय में रेसिंग गेम्स से लेकर मल्टीप्लेयर एक्शन गेम्स तक का शानदार अनुभव दे सके? लेकिन गेमिंग के लिए सबसे उपयुक्त स्मार्ट टीवी कौन सा है? इसके लिए Sony, Haier, TCL और VW जैसे जाने-माने ब्रांड्स के हाई रिफ्रेश रेट वाले स्मार्ट टीवी काफी उपयुक्त रहते हैं। गेमिंग के लिए आपको टीवी में इस फीचर के साथ मल्टीपल कनेक्टिविटी विकल्प, तेज़ प्रोसेसर और इन-बिल्ट GPU के साथ फ्लिकर-फ्री डिस्प्ले बेहतरीन प्रदर्शन देती है। इन स्मार्ट टीवी में आप कई सारे पोर्ट्स की मदद से गेमिंग कंसोल को जोड़ सकते हैं। साथ ही, इनमें आपको डेडिकेटेड गेमिंग मोड्स जिसमें VRR और ALLM का सपोर्ट भी मिलता है जो गेम के हिसाब से प्रोसेसिंग स्पीड और रिफ्रेश रेट को एडजस्ट कर लेते हैं जिससे गेमिंग का बेहतरीन अनुभव मिलता है।

ऐसे ही स्मार्ट टीवी विकल्पों और अन्य गैजेट्स के बारे में जानने के लिए आप हमारे गैजेट गली के पेज को भी देख सकते हैं।

स्मार्ट टीवी में गेमिंग के लिए कौन-से फीचर्स होने चाहिए?

घर पर स्मार्ट टीवी में गेमिंग के लिए आपको कुछ स्मार्ट फीचर्स की ज़रूरत होती है, जिससे आपको हर वर्चुअल गेम का शानदार अनुभव मिल सके। इनकी जानकारी नीचे दी गई है।

  • टीवी डिस्पले - गेम खेलते समय हर विजुव्ल या पिक्चर को साफ देखने के लिए स्मार्ट टीवी में फुल एचडी या फिर 4K रेजोल्यूशन स्क्रीन होनी चाहिए।
  • दमदार प्रोसेसर - गेमिंग के लिए टीवी में पावरफुल प्रोसेसर के साथ में हाई रिफ्रेश रेट, इन-बिल्ट GPU का सपोर्ट मिलना चाहिए। इससे गेम बिना रुके चल सके।
  • ऑडियो क्वालिटी और तकनीक - गेमिंग के लिए बेहतरीन विजुव्ल के साथ में टॉप क्वालिटी साउंड भी काफी जरुरी होता है। ऐसे में स्मार्ट टीवी में डॉल्बी एट्मॉस साउंड के साथ डेडिकेटिड ऑडियो मोड्स काफी मददगार साबित होते हैं।
  • कनक्टिविटी विकल्प - गेमिंग के लिए अलग-अलग डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए आपको मल्टीपल कनेक्टिविटी पोर्टस काफी जरुरी होते हैं। जिसमें HDMI, AUX, USB पोर्टस शामिल है।

तो चलिए देखते हैं मार्किट में उपलब्ध गेमिंग स्मार्ट टीवी के 5 शानदार विकल्प, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है।

Top Five Products

  • Haier 139 cm (55) 55S800QT-P QLED Google TV

    इस 55 इंच स्मार्ट टीवी में आपको डुव्ल लाइन गेट तकनीक के साथ में 120Hz रिफ्रेश रेट और VRR/ALLM गेमिंग मोड मिलता हैं। ये गेमिंग के दौरान मूवमेंट को स्मूद और रिस्पॉन्सिव बनाते हैं। इसमें डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट है। इससे आपको गहरे रंग और सिनेमा जैसी आवाज मिलती है। यह गूगल टीवी प्लेटफॉर्म पर चलता है। इसमें MEMC तकनीक है। इसमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज है। यह ऐप्स और कंटेंट के लिए काफी जगह देता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए चार HDMI 2.1 पोर्ट हैं। इसमें दो USB 2.0 पोर्ट, Wi-Fi और ब्लूटूथ भी हैं। इसमें क्रोमकास्ट बिल्ट-इन और गूगल असिस्टेंट वाला वॉयस रिमोट भी आता है। इस Haier गेमिंग टीवी में DBX-TV ऑडियो ट्यूनिंग है। इसमें माइक्रो-डिमिंग और ऊर्जा बचाने वाला मोड भी है।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड - Haier 
    • स्क्रीन साइज - 55 इंच          
    • डिस्पले तकनीक - QLED 
    • रिफ्रेश रेट - 60Hz
    • रिज़ॉल्यूशन - 4K अल्ट्रा एचडी (3840x2160)
    • ऑडियो - डॉल्बी एट्मॉस के साथ में 24 वाट स्पीकर्स

    खासियत

    • फास्ट और स्मूद गेमिंग के लिए स्पेशल गेमिंग मोड
    • गेमिंग के लिए ALLM और VRR का सपोर्ट
    • गेम की जरुरत के हिसाब से साउंड के लिए ऑटो व्लूयम लेवलिंग का फीचर
    • रुम लाइटिंग की जरुरत से ऑटो ब्राइटनेस के लिए डॉल्बी विजन का सपोर्ट

    कमी

    • टीवी की साउंड क्वालिटी को लेकर अमेजन के एक यूजर की शिकायत
    01
  • Sony BRAVIA 9 (85 inches) K-85XR90 AI Smart Mini LED Google TV

    यह मिनी-एलईडी क्यूएलईडी 4K स्मार्ट टीवी है। इसमें Sony की XR बैकलाइट मास्टर ड्राइव तकनीक है। यह तकनीक लाखों कम-ब्लूमिंग लाइट ज़ोन के साथ ओएलईडी जैसे गहरे काले रंग और बेहतरीन कॉन्ट्रास्ट देती है। यह टीवी 120Hz की नैटिव रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें VRR और ऑटो लो लेटेंसी मोड भी है। इनसे आप बिना किसी परेशानी के स्मूद गेमिंग का मजा उठा सकते हैं। साथ ही, इसमें HDMI 2.1 का सपोर्ट भी मिलता है, जो गेमिंग कंसोल को जोडने के लिए उपयुक्त रहता है।  इसमें ऑटो HDR टोन मैपिंग और गेम बार जैसी खास सुविधाएं भी हैं। इसकी 85 इंच स्क्रीन चमक, रंग और इमेज क्वालिटी के साथ यह एक शानदार गेमिंग अनुभव देता है। DTS डिजीटल सराउंड के साथ में 2 सबवूफर और 70 वाट साउंड आउटपुट एक्शन गेम के लिए काफी बेहतरीन साबित होते हैं। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड - Sony
    • स्क्रीन साइज - 85 इंच          
    • डिस्पले तकनीक - LED 
    • रिफ्रेश रेट - 120Hz
    • रिज़ॉल्यूशन - 4K अल्ट्रा एचडी (3840x2160)
    • ऑडियो - 70 वाट आउटपुट

    खासियत

    • पिक्चर और साउंड को बेहतर बनाने के लिए ए़डवांस AI XR प्रोसेसर का सपोर्ट
    • गेमिंग में शानदार साउंड के लिए डॉल्बी साउंड के साथ में Acoustic Multi-Audio+ का सपोर्ट
    • स्मूद गेमिंग के लिए 120fps
    • X-वाइड एंगल डिस्पले

    कमी

    • टीवी को लेकर अभी तक कोई शिकायत नही है।
    02
  • TCL 139 cm (55 inches) 55T8C QLED Google TV

    यह TCL ब्रांड का 55 इंच स्मार्ट टीवी डॉल्बी विजन, HDR10+ और HLG को सपोर्ट करता है, जिससे गेम के सारे विजुव्ल एकदम शानदार दिखते हैं। इसमें 93% DCI-P3 कलर गैमट है, जो रंगों को और भी जीवंत बनाता है। इसका 144 Hz मोशन क्लेरिटी प्रो रिफ्रेश रेट है। इसमें गेम एक्सेलेरेटर और VRR/ALLM जैसे गेमिंग फीचर भी हैं। ये सभी फीचर इसे दमदार गेमिंग के लिए बेहतरीन विकल्प बनाते हैं। इसमें ONKYO 2.1 Hi-Fi साउंड सिस्टम और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट भी है। इससे आवाज़ का अनुभव बहुत बेहतर हो जाता है। इसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज है। इसमें वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है। आप इसमें HDMI 2.1 पोर्ट, USB, ऑप्टिकल और ईथरनेट जैसे कई विकल्प इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप कंसोल और दूसरे डिवाइस आसानी से जोड़ सकते हैं। इसमें गेमिंग के शानदार फीचर और दमदार आवाज दोनों मिलते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड - TCL
    • स्क्रीन साइज - 55 इंच          
    • डिस्पले तकनीक - QLED
    • रिफ्रेश रेट - 120Hz
    • रिज़ॉल्यूशन - 4K अल्ट्रा एचडी (3840x2160)
    • ऑडियो - डॉल्बी एट्मॉस के साथ 35 वाट साउंड

    खासियत

    • गेमिंग के लिए खास 144Hz VRR की सुविधा
    • स्मूद विजुव्ल के लिए AiPQ प्रो प्रोसेसर
    • बारीक से बारीक डिटेल को दिखाने के लिए MEMC 
    • सिनेमाई साउंड के लिए ONKYO 2.1 चैनल Hi-Fi सिस्टम

    कमी

    • टीवी की परफोर्मेंस को लेकर अमेजन के एक यूजर की शिकायत
    03
  • MI 189.34cm (75 inches) Q1 Series 4K Smart QLED TV

    गेमिंग के लिए यह टीवी HDMI 2.1, ऑटो लो-लेटेंसी मोड और लगभग 5ms के इनपुट लैग को सपोर्ट करता है, जो इसे गेमिंग के लिए शानदार बनाते हैं। यह 75 इंच की MI का QLED स्क्रीन वाला टीवी है। इसमें 4K डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 3840×2160 है। इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें फुल-एरे लोकल डिमिंग और डायरेक्ट एलईडी बैकलाइटिंग है, जिससे इसका कॉन्ट्रास्ट और चमक बेहतर होती है। तकनीकी तौर पर इसमें 64-बिट का क्वाड-कोर प्रोसेसर और माली G52 MP2 जीपीयू है। इसमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज भी है। इसमें एंड्रॉइड टीवी 10, गूगल असिस्टेंट, क्रोमकास्ट बिल्ट-इन और 5000 से ज़्यादा ऐप्स और कई अन्य स्मार्ट फीचर्स हैं। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड - MI
    • स्क्रीन साइज - 75 इंच          
    • डिस्पले तकनीक - QLED 
    • रिफ्रेश रेट - 120Hz
    • रिज़ॉल्यूशन - 4K अल्ट्रा एचडी (3840x2160)
    • ऑडियो - डॉल्बी साउंड के साथ में 30 वाट आउटपुट

    खासियत

    • कमरे में चारों तरफ से साउंड के लिए 6 स्पीकर सेट-अप
    • HDR 10+ और HLG के साथ साफ विजुव्ल
    • बिल्ट-इन क्राकास्ट की सुविधा
    • लो-इनपुट लैग के साथ स्मूद गेमिंग

    कमी

    • टीवी की परफोर्मेंस को लेकर अमेजन के कुछ यूजर्स की शिकायत
    04
  • Vu 139 cm (55 inches) 55QMP QLED TV 55QMP

    गेमिंग के लिए खास इस स्मार्ट टीवी में 120Hz VRR रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। जिससे गेमिंग और वीडियो देखते समय सब कुछ बहुत स्मूथ चलता है। पिक्चर की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए इसमें कई खास फीचर्स दिए गए हैं। ये फीचर्स क्वांटम डॉट, डॉल्बी विजन IQ, HDR10+, HLG और फुल एरे लोकल डिमिंग हैं। इसकी अधिकतम ब्राइटनेस लगभग 800 निट्स तक जाती है। इस टीवी में 100 वॉट के 4.1 चैनल स्पीकर्स लगे हैं। इसमें डॉल्बी एटमॉस भी है। इसलिए आपको अलग से साउंड सिस्टम लगाने की जरूरत कम पड़ेगी। गेम खेलने वालों के लिए इसमें AMD फ्रीसिंक प्रीमियम, गेम मोड और ऑटो लो लेटेंसी मोड जैसी सुविधाएं हैं। इससे गेम खेलते समय कंट्रोलर का इनपुट बहुत स्मूथ और जल्दी काम करता है। इसके अलावा, इसमें फिल्ममेकर मोड, क्रिकेट मोड और सिनेमा मोड जैसे खास मोड्स भी हैं। ये मोड्स अलग-अलग तरह के कंटेंट के लिए सबसे अच्छे होते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड - VU
    • स्क्रीन साइज - 55 इंच          
    • डिस्पले तकनीक - QLED 
    • रिफ्रेश रेट - 120Hz
    • रिज़ॉल्यूशन - 4K अल्ट्रा एचडी (3840x2160)
    • ऑडियो - सबवूफर के साथ में बिल्ट-इन 4.1 स्पीकर

    खासियत

    • गेम्स में दिखेगा हर विजुव्ल साफ 800 निट्स ब्राइटनेस के साथ
    • मल्टीपल कंटेट मोड्स का सपोर्ट
    • गेमिंग के लिए ए़़डवांस GPU और APU का साथ
    • क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ बिना रुके गेमिंग

    कमी

    • टीवी की पिक्चर क्वालिटी को लेकर अमेजन के एक यूजर की शिकायत
    05

निष्कर्ष :-

कौन-सा स्मार्ट टीवी गेमिंग के लिए सबसे अच्छा है, इसका जवाब हम साफ तौर पर नही दे सकते हैं। यह आपकी ज़रूरतों, बजट और गेम खेलने के तरीके पर निर्भर करता है। अगर आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस, कम इनपुट लैग और स्मूद फ्रेम रेट चाहिए, तो आप OLED या QLED मॉडल ले सकते हैं। लेकिन अगर आप कम बजट में अच्छा गेमिंग अनुभव चाहते हैं, तो IPS या VA पैनल वाले 120Hz टीवी भी ठीक हैं। ज़रूरी यह है कि आप HDMI 2.1 जैसे सही HDMI वर्जन, रिफ्रेश रेट, रेस्पॉन्स टाइम और गेम मोड जैसी तकनीकी बातों का ध्यान रखें।ॉ

इन्हें भी पढ़ें :-

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • गेमिंग के लिए कौन-सा टीवी रेजोल्यूशन सबसे अच्छा है?
    +
    गेमिंग के लिए स्मार्ट टीवी में सबसे बेहतरीन रेजोल्यूशन 4K को माना जाता है। ये स्मार्ट टीवी एकदम क्लियर विजुव्ल प्रदान करते हैं।
  • इनपुट लैग क्या है और ये गेमिंग के लिए क्यों बेहतर हैं?
    +
    इनपुट लैग वो समय होता है, जो टीवी को आपके कंट्रोलर से मिले इनपुट को समझने में लगता है। गेमिंग के शानदार अनुभव के लिए, इसका कम होना बहुत ज़रूरी है।
  • क्या मुझे गेमिंग के लिए हार्ई रिफ्रेश रेट टीवी की क्या आवश्यकता है?
    +
    हां, गेमिंग का शानदार और बिना किसी रुकावट के मजा लेने के लिए हाई रिफ्रेश रेट जिसमें 120Hz या उससे ज्यादा वाले स्मार्ट टीवी बेहतरीन रहते हैं।