आज के समय में स्मार्ट टीवी सबकी पहली पसंद बन चुके हैं। नई तकनीक के साथ आने वाले स्मार्ट टीवी का चुनाव करने से पहले आपको अपने कमरे के साइज पर भी गौर करना चाहिए। जैसे की अगर आप मीडियम साइज कमरे के लिए एक Smart TV का विकल्प देख रहे हैं तो आपको 43, 50 और 55 Inch वाले टेलीविजन सेट पर विचार करना चाहिए। इन टीवी में शार्प और रंग- बिरंगे विजुअल का बेहतर कलर कंट्रास्ट मिलता है, जिसमे आप अपने पसंद का कंटेंट मजे के साथ देख सकते हैं। साथ ही इनमे मिलने वाला मल्टीप्ल पोर्ट्स से सेट-अप बॉक्स और अन्य डिवाइस को भी आसानी से कनेक्ट किया जा सकता हैं। इनके हाई वॉट वाले स्पीकर्स से दमदार साउंड मिलता है, जो हाउस पार्टी जैसे मौंको पर मददगार साबित होता है। इन स्मार्ट टीवी के 178 डिग्री के व्यइंग एंगल से कमरे के हर कोने से एक सामान पिक्चर दिखती है। गैजेट गली का अहम विकल्प बन चुके इन मीडियम साइज वाले टीवी पर नज़र डाल लेते हैं।
कौन-सी कंपनी के स्मार्ट टीवी आपके मध्यम साइज के कमरे के लिए रहेंगे सही?
अगर आपका कमरा मध्यम आकार का है, तो 50 से 55 इंच के स्मार्ट टीवी सबसे उपयुक्त रहेंगे। सैमसंग के 50 इंच स्मार्ट टीवी शानदार पिक्चर क्वालिटी और स्मार्ट फीचर्स के साथ आते हैं, जो छोटे कमरे में थिएटर जैसा अनुभव देते हैं। सोनी का 55 इंच टीवी बेहतरीन साउंड और कलर एक्सप्रेशन के लिए जाना जाता है। टीसीएल ब्रांड के स्मार्ट टीवी बजट फ्रेंडली होते हैं और इनमें एंड्रॉइड फीचर्स के साथ 4K डिस्प्ले भी मिलता है। सैमसंग और सोनी की पिक्चर क्वालिटी थोड़ी महंगी पर भरोसेमंद होती है। इन विकल्पों में से अपनी जरूरत और बजट अनुसार टीवी चुन सकते हैं।