क्या आप अपने मध्यम साइज के कमरे के लिए एक टेलीविजन सेट का चुनाव करना चाहते हैं? लेकिन इस सवाल का जवाब देख रहे हैं कि कौन-सा स्क्रीन साइज बेहतर रहेगा जो ज्यादा बड़ा भी न हो और छोटा भी न। तो हम लेकर आए हैं आपके लिए एक सही जानकारी, यहां पर आपको विकल्प के साथ उनकी खूबियों और कमी के बारे में भी पता चलेगा। वहीं इन टीवी स्क्रीन में आपको बेहतरीन कलर क्वालिटी, शार्प विजुअल्स और शानदार कलर कंट्रास्ट देखने को मिलता है, जिससे मूवी या वेब सीरीज देखने का अनुभव कई गुणा बढ़ जाता है। इन टीवी में मिलने वाले मल्टीपल पोर्ट्स की मदद से सेट-टॉप बॉक्स, गेमिंग कंसोल या अन्य डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं। इनके पावरफुल स्पीकर्स से मिलने वाली दमदार साउंड क्वालिटी हाउस पार्टी या फैमिली फंक्शन के लिए उपयुक्त रहती है। इनके 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल होने से कमरे के हर कोने से एक जैसी क्लियर पिक्चर देखने को मिलती है। गैजेट गली का अहम विकल्प बन चुके इन मीडियम साइज स्मार्ट टीवी के 10 बेहतरीन विकल्प पर नजर डाल लेते हैं।
50 या 55 इंच कौन-सा स्क्रीन साइ़ज का टीवी रहेगा मीडियम साइज रुम के लिए उपयुक्त?
चलिए अब बात कर लेते हैं टीवी के ऐसे दो स्क्रीन साइज के बारे में जो मध्यम आकार के कमरे में लगने के लिए सबसे ज्यादा प्रचालित हैं, यानी की 50 और 55 इंच वाले टेलीविजन सेट। अब देखें अगर मीडियम रूम का साइज ठीक-ठीक बड़ा है और आपके पास ऑपरेटिंग डिस्टेंस यानी टीवी देखने की दूरी 7 से 9 फीट है तो आपको 55 Inch टीवी को अपना बनाने के बारे में विचार करना चाहिए। वहीं अगर आप फ्लैट में रहते हैं और कमरे का आकार ज्यादा बड़ा नहीं है तो आप 50 इंच टीवी के बारे में विचार कर सकते हैं। 55 इंच टीवी में आपको बड़ी स्क्रीन साइज, शानदार 4K पिक्चर क्वालिटी, 178 डिग्री का वाइड व्यूइंग एंगल और बेहतर डॉल्बी अट्मॉस वाला ऑडियो साउंड सिस्टम मिलता हैं, और अन्य स्मार्ट फीचर्स के साथ मूवी या स्पोर्ट्स देखने का मजा दोगुना हो जाता है। साथ ही, इन टीवी का पतला डिज़ाइन कमरें की आकर्षक लुक देने का काम करता है।