मीडियम साइज कमरें के लिए किस स्क्रीन साइज का TV रहेगा उपयुक्त? जानें यहां

अपने कमरें के लिए स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं लेकिन स्क्रीन साइज को लेकर थोडा उलझन में हैं? तो यहां मिलेगी आपको मध्यम आकार वाले कमरों के लिए शानदार टीवी विकल्पों की जानकारी।
मध्यम आकार के लिए स्मार्ट टीवी
मध्यम आकार के लिए स्मार्ट टीवी

क्या आप अपने मध्यम साइज के कमरे के लिए एक टेलीविजन सेट का चुनाव करना चाहते हैं? लेकिन इस सवाल का जवाब देख रहे हैं कि कौन-सा स्क्रीन साइज बेहतर रहेगा जो ज्यादा बड़ा भी न हो और छोटा भी न। तो हम लेकर आए हैं आपके लिए एक सही जानकारी, यहां पर आपको विकल्प के साथ उनकी खूबियों और कमी के बारे में भी पता चलेगा। वहीं इन टीवी स्क्रीन में आपको बेहतरीन कलर क्वालिटी, शार्प विजुअल्स और शानदार कलर कंट्रास्ट देखने को मिलता है, जिससे मूवी या वेब सीरीज देखने का अनुभव कई गुणा बढ़ जाता है। इन टीवी में मिलने वाले मल्टीपल पोर्ट्स की मदद से सेट-टॉप बॉक्स, गेमिंग कंसोल या अन्य डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं। इनके पावरफुल स्पीकर्स से मिलने वाली दमदार साउंड क्वालिटी हाउस पार्टी या फैमिली फंक्शन के लिए उपयुक्त रहती है। इनके 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल होने से कमरे के हर कोने से एक जैसी क्लियर पिक्चर देखने को मिलती है। गैजेट गली का अहम विकल्प बन चुके इन मीडियम साइज स्मार्ट टीवी के 10 बेहतरीन विकल्प पर नजर डाल लेते हैं।

50 या 55 इंच कौन-सा स्क्रीन साइ़ज का टीवी रहेगा मीडियम साइज रुम के लिए उपयुक्त?

चलिए अब बात कर लेते हैं टीवी के ऐसे दो स्क्रीन साइज के बारे में जो मध्यम आकार के कमरे में लगने के लिए सबसे ज्यादा प्रचालित हैं, यानी की 50 और 55 इंच वाले टेलीविजन सेट। अब देखें अगर मीडियम रूम का साइज ठीक-ठीक बड़ा है और आपके पास ऑपरेटिंग डिस्टेंस यानी टीवी देखने की दूरी 7 से 9 फीट है तो आपको 55 Inch टीवी को अपना बनाने के बारे में विचार करना चाहिए। वहीं अगर आप फ्लैट में रहते हैं और कमरे का आकार ज्यादा बड़ा नहीं है तो आप 50 इंच टीवी के बारे में विचार कर सकते हैं। 55 इंच टीवी में आपको बड़ी स्क्रीन साइज, शानदार 4K पिक्चर क्वालिटी, 178 डिग्री का वाइड व्यूइंग एंगल और बेहतर डॉल्बी अट्मॉस वाला ऑडियो साउंड सिस्टम मिलता हैं, और अन्य स्मार्ट फीचर्स के साथ मूवी या स्पोर्ट्स देखने का मजा दोगुना हो जाता है। साथ ही, इन टीवी का पतला डिज़ाइन कमरें की आकर्षक लुक देने का काम करता है।

Top Ten Products

  • Sony 139 cm (55 inches) BRAVIA 2 4K Ultra HD Smart LED Google TV

    Sony की तरफ से आना वाला यह 55 इंच स्मार्ट टीवी मीडियम साइज वाले कमरोें के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है, जिसमें शानदार पिक्चर क्वालिटी और बेहतरीन साउंड का अनुभव मिलता हैं। यह टीवी 4K अल्ट्रा एचडी रेजोल्यूशन के साथ आत है, जो टीवी पर हर विजुअल को साफ और डिटेल में दिखाता है। इसमें डॉल्बी ऑडियो वाले 20 वॉट के स्पीकर्स दिए गए हैं, जिससे आवाज दमदार और साफ सुनाई देती है। इसके गूगल टीवी फीचर की मदद से आप यूट्यूब, नेटफलिक्स और अन्य ओटीटी प्लेटफामर्स को सीधा स्क्रीन पर चला सकते हैं। इसमें वॉयस कमांड की मदद से टीवी को बोलकर कंट्रोल किया जा सकता है और क्रोमकास्ट और एयरप्ले जैसे स्मार्ट फीचर्स भी मिलते हैं, जो अतिरिक्त सुविधांए प्रदान करते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • स्क्रीन साइज - 55 इंच
    • रेजोल्यूशन - 3840 x 2160 4K अल्ट्रा एचडी
    • रिफ्रेश रेट - 60Hz
    • साउंड आउटपुट - 20 वॉट
    • ऑडियो - डॉल्बी ऑडियो के साथ 20W के स्पीकर

    खासियत

    • 4K क्लियर डिस्प्ले
    • दमदार डॉल्बी साउंड
    • डॉल्बी साउंड 
    • एप्पल एयर प्ले का सपोर्ट

    कमी

    • प्रोडक्ट को लेकर अभी तक कोई शिकायत नही है
    01
  • Acer 139 cm (55 inches) W Series 4K Ultra HD QLED Smart Android TV

    यह 55 इंच स्क्रीन साइज वाला Acer टीवी मध्यम आकार वाले कमरें के लिए उपयुक्त रहता है। 4K अल्ट्रा एचडी स्क्रीन के साथ इसका 60Hz रिफ्रेश रेट एकदम क्लियर पिक्चर क्वालिटी प्रदान करता है। इसमें 3 कनेक्टिविटी पोर्ट्स दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप इसको गेमिंग कंसोल से कनेक्ट कर के बेहतरीन गेमिंग का आनंद उठा सकते है। साथ ही, इसमें उपलब्ध 5 अलग-अलग पिक्चर मोड्स टीवी देखने का शानदार अनुभव प्रदान करते हैं, और इसका 4K अपस्केलिंग फीचर लो-क्वालिटी कंटेंट की पिक्चर क्वालिटी को भी बेहतर बना देता है। इसके स्पेशल फीचर्स में ब्लू लाइट रिडक्शन शामिल कर पेश करता है, जिससे लंबे समय तक टीवी देखने पर भी आंखों पर नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता हैं। साथ ही, 30W के दमदार स्पीकर्स बेहतर म्यूज़िक अनुभव देने के लिए जाने जाते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड - एसर
    • स्क्रीन साइज - 55 इंच 
    • रेजोल्यूशन - 3840x2160 पिक्सल 
    • रिफ्रेश रेट - 60 हर्ट्ज
    • व्यूइंग एंगल - 178 डिग्री 
    • ऑडियो - डॉल्बी एटमस के साथ 30W का स्पीकर

    खासियत

    • डुव्ल बैंड वाई-फाई
    • मोशन सेंसर
    • ब्लू लाइट रिड़क्शन
    • मल्टीपल ओटीटी प्लेटफॉर्म

    कमी

    • टीवी परफॉरमेंस को लेकर एक यूजर की शिकायत
    02
  • TOSHIBA 139 cm (55 inches) M550NP Series 4K Ultra HD Smart QLED Google TV

    यह Toshiba का टीवी 49 वॉट के स्पीकर के साथ आता है, जो डॉल्बी अट्मॉस तकनीक के साथ एकदम क्लियर साउंड देता है। 55 इंच का यह LED TV नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे पॉपुलर स्ट्रीमिंग ऐप्स को सपोर्ट करता है, जिससे आप अपने पसंदीदा शो और फिल्मों का भरपूर मज़ा उठा सकते हैं। बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के लिए इसमें डॉल्बी और एचडीआर 10 का सपोर्ट मिलता है। आप इसमें कैजुअल गेमिंग भी कर सकते हैं। 55 इंच तोशिबा टीवी का 10-बिट पैनल 1 बिलियन से ज्यादा रंगों को दिखाने में सक्षम है, जिससे हर सीन और भी ज्यादा रियल लगता है। साथ ही, इसमें HDMI 2.1 और EARC जैसे फीचर्स भी हैं, जो शानदार कनेक्टिविटी और परफॉर्मेंस सुनिश्चित करते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • पैनल - QLED 
    • स्क्रीन साइज - 55 इंच
    • रिफ्रेश रेट - 60 हर्ट्ज
    • व्यूइंग एंगल - 178 डिग्री
    • रेजोल्यूशन - 3840x2160
    • स्पीकर - डॉल्बी ऑडियो के साथ 49W का स्पीकर

    खासियत

    • ऑटो लो लेटेंसी मोड
    • गूगल असिस्टेंट
    • क्रोमकॉस्ट और मिराकॉस्ट
    • मल्टीपल OTT प्लेटफॉर्म कनेक्टिविटी

    कमी

    • कलर एक्यूरेसी को लेकर एक यूजर की शिकायत
    03
  • Hisense 139 cm (55 inches) E68N Series 4K Ultra HD Smart Google QLED TV

    Hisense के इस 55 इंच स्मार्ट टीवी में 3 एचडीएमआई पोर्ट मिलते हैं, जिनकी मदद से इसे लैपटॉप या सेट-टॉप बॉक्स से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। यह हाइसेंस क्यूएलईडी टीवी 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ प्रति सेकंड स्क्रीन पर 60 पिक्चर्स दिखाता है, जिससे टीवी पर अपना पंसदीदा कंटेट देखने का अनुभव ओर भी शानदार बन जाता है। साथ ही, डॉल्बी एटमॉस के साथ आने वाले 24W स्पीकर्स में थिएटर, स्पोर्ट्स और म्यूजिक जैसे कई सारे साउंड मोड मिलते हैं, जिनका आप अपनी जरुरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। इस स्मार्ट गूगल टीवी में गूगल असिस्टेंट के जरिये वाइस कमांड के साथ आवाज से भी कंट्रोल कर सकते है। साथ ही इसमें, स्क्रीन मिररिंग और क्रोमकास्ट जैसी एडवांस सुविधाऐं भी मिलती हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • स्क्रीन साइज - 55 इंच 
    • रेजोल्यूशन - 3840 x 2160        
    • रिफ्रेश रेट - 60 हर्ट्ज
    • ऑडियो आउटपुट - डॉल्बी एटमॉस के साथ 24W का स्पीकर

    खासियत

    • 4k एआई अप्सकेलर
    • एचडीआर 10+ का सपोर्ट
    • गेम मोड़ प्लस
    • बेजल लेस डिजाइन

    कमी

    • टीवी की कलर क्वालिटी को लेकर एक यूजर की शिकायत
    04
  • MI 138.8 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart Android OLED TV

    इस MI टीवी की स्क्रीन काफी ब्राइट है और यह कम रोशनी में भी बेहतर कलर कट्रांस्ट देता है। इसमें डॉल्बी अट्मॉस सपोर्ट के साथ 20 वॉट के इनबिल्ट स्पीकर दिए गए हैं, जो पूरे कमरे में सिनेमेटिक ऑडियो अनुभव प्रदान करते हैं। इसका सॉफ़्टवेयर बेहतरीन तरीके से डिज़ाइन किया गया है, जिससे इसको चलाना आसान और स्मूथ रहता है। 55 Inch की इस टीवी में गेमिंग मोड और एएलएम सपोर्ट मिलता है, जिससे गेमिंग का अनुभव बेहतरीन हो सकता है। ओएलईडी पैनल के साथ यह टीवी 8 मिलियन से ज्यादा ऑटोलाइट पिक्सल दिखाती है, जिससे आकर्षक रंग और रियल पिक्चर क्वालिटी का अनुभव मिलता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • स्क्रीन साइज - 55 इंच 
    • रिफ्रेश रेट - 60 हर्ट्ज
    • व्यूइंग एंगल - 178 डिग्री 
    • रेजोल्यूशन - 3840x2160 पिक्सल
    • आडियो - डॉल्बी ऑडियो के साथ 30W का स्पीकर

    खासियत 

    • IMDb इंटीग्रेशन
    • Android TV 11
    • क्वाड कोर प्रोसेसर 
    • मल्टीपल OTT कनेक्टिविटी

    कमी

    • टीवी क्वालिटी को लेकर एक यूजर की शिकायत
    05
  • Acer 126 cm (50 inches) Super Series 4K Ultra HD Smart QLED Google TV

    यह Acer टीवी 50 की क्यूएलईडी तकनीक और 4K अल्ट्रा एचडी रेजोल्युशन के साथ आता है। इसका 60Hz रिफ्रेश रेट हर सेकंड 60 विज़ुअल्स दिखाकर स्मूथ और शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसमें 3 पोर्ट्स दिए गए हैं, जिनकी मदद से इसे पर्सनल कंप्यूटर, लैपटॉप, सेट-टॉप बॉक्स और गेमिंग कंसोल से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है, साथ ही स्क्रीन शेयरिंग का भी विकल्प मिलता है। एंड्राइड 14 पर चलने वाले इस एसर स्मार्ट टीवी में फ्रेमलेस डिज़ाइन दिया गया है। साथ ही, 80 वॉट के दमदार स्पीकर इसे एम्प्लीफायर और वूफर में बदलने की क्षमता रखते हैं। साथ ही गूगल अस्सिटेंट की मदद से इसे वॉइस कमांड द्वारा भी आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • स्क्रीन साइज - 50 इंच 
    • रिफ्रेश रेट - 60 हर्ट्ज
    • रेजोल्यूशन - 3840x2160 पिक्सल 
    • व्यूइंग एंगल - 178 डिग्री 
    • ऑडियो - डॉल्बी एटमस के साथ 80W का स्पीकर

    खासियत

    • सुपर ब्राइटनेस
    • ब्लू लाइट फिल्टर
    • इन-बिल्ट गूगलकास्ट
    • स्मार्ट रिमोट कंट्रोल

    कमी

    • एक यूजर की कलर क्वालिटी को लेकर शिकायत
    06
  • TCL 139 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart QLED Google TV

    इस 55 इंच टीवी में मल्टीप्ल ऑय केयर तकनीक दी गई है, जिससे लम्बे समय तक टीवी देखने पर भी आँखों पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता है। साथ ही इसका स्लिम बॉडी डिज़ाइन देखने में भी शानदार लगता है। टीसीएल ब्रांड का यह स्मार्ट टीवी 4k रेजोलुशन के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है, जो जबरदस्त पिक्चर क्वालिटी के साथ शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करता हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 एचडीएमआई पोर्ट्स मिलते हैं, जिसके मदद से आप सेट-आप बॉक्स और गेमिंग कंसोल जैसे डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं। इस TCL टीवी के 35 वाट आउटपुट वाले डॉल्बी अट्मॉस स्पीकर्स थिएटर जैसा साउंड ओर बेस देते हैं। यह एक गूगल टीवी है जिसमे 2GB RAM और 32GB स्टोरेज स्पेस मिलता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • स्क्रीन साइज - 55 इंच         
    • व्यूइंग एंगल - 178 डिग्री
    • पैनल - LED
    • रिफ्रेश रेट - 120 हर्ट्ज
    • रेजोल्यूशन - 3840 x 2160
    • ऑडियो - डॉल्बी एटमॉस के साथ 35W का स्पीकर

    खासियतें

    • एआई क्लैरिटी
    • टी स्क्रीन 
    • वैब बार्उजर की सुविधा
    • मल्टीपल OTT कनेक्टिविटी

    कमी

    • स्क्रीन क्वालिटी को लेकर एक यूजर की शिकायत 
    07
  • Sony Bravia 139 cm (55 inches) XR Series 4K Ultra HD Smart Full Array LED Google TV

    Sony की तरफ से आने वाला ये टीवी 4K रेजोलुशन और 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस एलईडी टीवी में कनेक्टिविटी के लिए 4 एचडीएमआई पोर्ट्स का सपोर्ट मिलता है, जिसकी मदद से सेट-अप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर्स और गेमिंग कंसोल को आसानी से टीवी को कनेक्ट किया जा सकता है और अन्य सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है। 30 वॉट ऑउटपुट वाले स्पीकर्स से एकॉस्टिक मल्टि-ऑडियो साउंड सुनने को मिलता है जिसका तगड़ा बास थिएटर वाला अनुभव घर पर ही देने के लिए जाना जाता है। इस टीवी Sony के 4K अपस्केलिंग फीचर के चलते ये लो क्वालिटी कंटेंट की क्वालिटी को बढाकर बेहतर बनाने की क्षमता रखता है साथ ही मल्टीप्ल ओटीटी कनेक्टिविटी के चलते नेटफल्किस और प्राइम पर कंटेंट को अच्छे से देख सकते है।

    स्पेसिफिकेशन

    • स्क्रीन साइज - 55 इंच
    • रेजोल्यूशन - 4K अल्ट्रा एचडी 
    • रिफ्रेश रेट - 120Hz
    • साउंड आउटपुट - 30 वॉट
    • ऑडियो टेक्नोलॉजी - डॉल्बी ऑडियो के साथ 30 वॉट के स्पीकर

    खासियत

    • गूगल टीवी
    • ब्राविया कैम सपोर्ट
    • गेस्चर कंट्रोल 
    • मल्टीपल ओटीटी कनेक्टिविटी

    कमी

    • प्रोडक्ट को लेकर अभी तक कोई शिकायत नही है


    08
  • Samsung 138 cm (55 inches) Neo-QLED 4K Mini LED QNX1D Series AI Smart TV

    Samsung का यह 55 इंच टीवी निओ-क्यूएलईडी अल्ट्रा एचडी रेजोल्यूशन डिस्प्ले के साथ आता है, जो 4K एआई अपस्केलिंग की मदद से कम गुणवत्ता वाले कंटेंट को भी बेहतर बना सकता है। इसमें 100Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है, जिससे प्रति सेकंड 100 विजुअल्स स्क्रीन पर दिखाई देते हैं। इस 55 इंच टीवी में 4 कनेक्टिविटी पोर्ट मिलते हैं, जिनकी मदद से लैपटॉप, पीसी, गेमिंग कंसोल जैसे डिवाइसेस को आसानी से जोड़ा जा सकता है। इसका एआई Gen2 प्रोसेसर परफॉर्मेंस को स्मूद और लैग-फ्री बनाता है। साथ ही, इसके 40W डॉल्बी एटमॉस स्पीकर्स दमदार साउंड क्वालिटी देते हैं, जिसमें इन-बिल्ट वूफर भी शामिल है, जो इसे आपकी हाउस पार्टी के लिए बेहतरीन बना देता है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • स्क्रीन साइज - 55 इंच 
    • रेजोल्यूशन - 3840x2160 पिक्सल 
    • रिफ्रेश रेट - 100 हर्ट्ज
    • व्यूइंग एंगल - 178 डिग्री 
    • ऑडियो - डॉल्बी एटमस के साथ 40W का स्पीकर

    खासियत

    • NQ4 AI Gen 2 प्रोसेसर
    • 4K AI अपस्केलिंग
    • रिमोट वाइस कंट्रोल
    • मास्टरहब और IoT सेंसर फंक्शनालिटी

    कमी

    • टीवा प्रर्फोमंस को लेकर एक यूजर की शिकायत
    09
  • TCL 126 cm (50 inches) 4K Ultra HD Smart QLED Google TV

    यह TCL टीवी 50 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ आता है, जिसमें 4K अल्ट्रा एचडी रिज़ॉल्यूशन है। इसकी डिस्प्ले पर रंग काफी ब्राइट और साफ नजर आते हैं। इस टीवी में 30 वॉट का साउंड आउटपुट मिलता है और इसमें DTS व्रिचुअल और डोल्बी अट्मॉस जैसे ऑडियो फीचर मिलता हैं, जिससे आवाज़ कमरे के हर कोने में सुनाई देती है। यह एक गूगल टीवी है, जिसमें आप अपनी आवाज़ से मूवी या गाने सर्च कर सकते हैं और पसंदीदा कंटेंट चला सकते हैं। इसमें में मल्टी-व्यू फीचर है, जिससे टीवी को किसी भी एंगल से आसानी से देख सकते हैं। साथ ही, इसमें मोबाइल मिररिंग का ऑप्शन भी है, जिससे फोन की सारी एक्टिविटी टीवी स्क्रीन पर देख सकते हैं। इस टीवी में 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है, जिससे परफॉर्मेंस भी स्मूद रहता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • स्क्रीन साइज - 50 इंच
    • रिफ्रेश रेट - 60 हर्ट्ज
    • व्यूइंग एंगल - 178 डिग्री
    • रेजोल्यूशन - 3840x2160
    • स्पीकर - डॉल्बी ऑडियो के साथ 30W का स्पीकर

    खासियत

    • डोल्बी अटमोस 
    • वैब बार्उजर
    • टी स्क्रीन
    • मल्टीपल OTT प्लेटफॉर्म कनेक्टिविटी

    कमी

    • स्क्रीन क्वालिटी को लेकर एक यूजर की शिकायत
    10

किस बजट रेंज में आ सकते है मीडियम साइज कमरें के लिए टीवी?

मीडियम साइज कमरे के लिए 50 से लेकर 55 इंच के टीवी अच्छा विकल्प साबित होते है। 50 इंच टीवी छोटे कमरे में देखने के लिए सही है। 55 इंच टीवी बड़े कमरे में देखने के लिए बेहतर होता है। 

  • 43 से लेकर 50 इंच के अच्छे स्मार्ट टीवी 20,000 से शुरु होकर 60,000 रुपय तक की रेंज में अमेजन पर मिल जाते हैं। इनकी के फीचर्स और ब्रांड के ऊपर निर्भर करती है।
  • 55 इंच टीवी में 4K रिज़ॉल्यूशन और काफी सारे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं। जो टीवी देखने के अनुभव को शानदार बनाने का काम करते हैं।
  • बजट रेंज मे मीडियम साइज बनाने वाले टीवी कंपनी के अच्छे ब्रांड में Sony, Samsung, TCL, Xiaomi, और Acer जैसे नाम शामिल है, जो अच्छे दाम में स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराते हैं।

इन्हें भी पढ़े :-

 

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • मीडियम साइज रूम के लिए कौन-से साइज का टीवी सही होता है?
    +
    मीडियम साइज रूम के लिए 43 से लेकर 55 इंच तक के स्मार्ट टीवी उपयुक्त माने जाते हैं। ये टीवी 150 स्क्वायर फ़ीट के साइज के लगभग रुम के लिए अच्छे रहते है।
  • कौन-से ब्रांड के स्मार्ट टीवी मीडियम रूम के लिए अच्छे हैं?
    +
    Sony, Acer और TCL जैसे ब्रांड भरोसेमंद और बेहतर परफॉर्मेंस देने वाले टीवी उपलब्ध कराते हैं। इन ब्रांडस के 43 से 55 इंच के टीवी मीडियम रूम के लिए अच्छे माने जाते हैं।
  • क्या इन टीवी में 4K रिजॉल्यूशन जरूरी है?
    +
    हां, अगर आपकी टीवी देखने की दूरी 6 से 8 फीट की है, तो 4K रिजॉल्यूशन बेहतर पिक्चर क्लेरिटी और अनुभव प्रदान कर सकता है।