व्लॉगिंग के लिए किस कंपनी का Camera रहेगा शानदार? देखें 10 विकल्प और जानें

यूटयूब पर व्लॉगिंग करना चाहते हैं और उसके लिए बढ़िया कैमरा की तलाश कर रहे हैं? लेकिन किस ब्रांड का कैमरा रहेगा आपके लिए बेहतर? तो इसी उलझन को दूर करने के लिए देखें 10 टॉप ब्रांड के कैमरा विकल्प।
व्लॉगिंग कैमरा के 10 बढ़िया कैमरा विकल्प
व्लॉगिंग कैमरा के 10 बढ़िया कैमरा विकल्प

आज के समय में व्लॉगिंग करना लोगों के बीच शौक के साथ-साथ प्रोफेशन का बेहतरीन विकल्प बन चुका है। वीडियों माध्यम के जरिये लोग अपनी बात को बेहतर तरीके से कह पा रहे हैं और साथ ही उसके जरिये वे लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान पाते हैं। इन सबके लिए लोग एक बेहतरीन कैमरा की तलाश में रहते हैं, जो उनको अच्छी क्वालिटी वीडियो शूट करने में काम आ सकता हो। इसी जरुरत को ध्यान में रखते हुए हम लेकर आए हैं, टॉप कंपनी की तरफ से आने वाले व्लॉगिंग कैमरा के विकल्प। यह कैमरा 200 मिलीमीटर तक के फोकल लेंथ वाले ज़ूम लेंस के साथ आते हैं, जो हाई क्वालिटी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इन कैमरा का इस्तेमाल यूटयूब व्लॉगिंग करने और अन्य तरह की वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए कर सकते है। इनमे 3 इंच तक की 180 डिग्री के साथ टिल्ट होने वाली डिस्प्ले मिलती है, जिससे आप अपने रिकार्डेड शॉट्स को अच्छे से देख सकते हैं। गैजेट गली के अहम विकल्प बन चुके इन कैमरा के विकल्पों पर चलिए अब नज़र डालते है।

व्लॉगिंग कैमरा लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

अगर आप एक व्लॉगिंग कैमरा लेने का सोच रहे हैं, तो उससे पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें। ताकि आप पहली बार में ही एक बेहतर प्रोडक्ट चुन सके और बाद में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

  • सबसे पहले कैमरे की वीडियो क्वालिटी चेक करना चाहिए कि उसमें एचडी या फिर 4K क्वालिटी का सपोर्ट होना चाहिए।
  • दूसरा, कैमरे में पिक्चर स्थिरता का फीचर होना चाहिए ताकि चलते समय वीडियो में कोई हलचल ना आऐ।
  • तीसरा, कैमरे में माइक्रोफोन का सपोर्ट जरूरी है ताकि आवाज क्लियर रिकॉर्ड हो सकें।
  • चौथा, टिल्टेबल स्क्रीन हो तो व्लॉगिंग करते समय चेहरा सही दिखता है। साथ ही कैमरे का वजन हल्का होना चाहिए ताकि इसे आसानी से कहीं भी ले जा सकें।

Top Ten Products

  • Sony Alpha ZV-E10L 24.2 Mega Pixel Interchangeable-Lens Mirrorless vlog Camera

    यह Sony का एक मिररलेस कैमरा है, जो एडवांस ऑटो-फोकस तकनीक के साथ आता है। इस कैमरा में 24.2 मैगपिक्सल्स के हाई रेजोलुशन के साथ आता है। यह कैमरायूट्यूब पर व्लॉग बनाने वाले लोगों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता हैं। इसमें 16 से 50 मिलीमीटर तक की फोकल लेंथ वाले ज़ूम लेन्सेस मिलते है, जिसकी मदद से आप नजदीक और दूर का शॉट अच्छे से ले सकते है। यह सोनी कैमरा वीडियो के साथ-साथ साउंड भी बारीकी से रिकॉर्ड करता है। इस कैमरा के लेन्सेस को चेंज करके आप फोटो और वीडियोग्राफी दोनों आराम से कर सकते है। इसमें टिल्ट होने वाला डिजिटल व्यू फाइंडर डिस्प्ले मिलता है, जिसे जरूरत के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल - ‎Alpha ZV-E10L
    • वजन - 343 ग्राम
    • कैमरा क्षमता - 24.2MP
    • मैक्सिमम फोकल लेंथ - 50mm 
    • जूम टाइप - 3x ऑप्टिकल जूम
    • सपोर्टेंड फाइल फॉर्मैट - aps-c 
    • फोटो सेंसर - CMOS

    खासियत

    • इंटरचेंजेबल लेंस
    • व्लॉगर्स के लिए स्पेशल फीचर्स
    • वन टच बैकग्राउंड ब्लररिंग 
    • क्लियर वाइस रिकार्डिंग

    कमी

    • कैमरा की बैटरी लाइफ को लेकर एक य़ूजर की शिकायत


    01
  • Canon EOS R50 Mirrorless Camera

    Canon की तरफ से आने वाला ये एक मिररलेस कैमरा है, जो आपकी बेहतरीन कंटेंट बनाने में मदद कर सकता है। इसके 24 मेगापिक्सेल से जबरदस्त क्लैरिटी के साथ 4K क्वालिटी में वीडियो शूट कर सकते हैं। यह मिररलेस कैमरा कंटेंट क्रिएटर्स और व्लॉग बनाने वालों के लिए शानदार विकल्प हो सकता है। यह कैमरा 24 फ्रेम प्रति सेकंड के हिसाब से फोटो खींच सकता है। इसमें आप 120p में फुल एचडी में वीडियो निकाल सकते हैं और 30p में 4K क्वालिटी के साथ शूट कर सकते हैं। इसके 3.2 इंच के एलसीडी स्क्रीन पर आप अपने कंटेंट को अच्छे से देख सकते हैं और कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई और ब्लूटूथ का विकल्प मिलता है, जिसके जरिये आप इसे अपने फ़ोन या लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल - ‎EOS R50
    • वजन - 329 ग्राम
    • कैमरा क्षमता - 24.2MP
    • मैक्सिमम फोकल लेंथ - 50mm 
    • जूम टाइप - 3x ऑप्टिकल जूम
    • सपोर्टेंड फाइल फॉर्मैट - aps-c 
    • फोटो सेंसर - CMOS

    खासियत

    • इमेज स्टेबलाइजेशन
    • हल्का वजन और छोटा साइज
    • व्लोगर मोड
    • 3 इंच एलसीडी डिस्पले

    कमी

    • कैमरा फलेश को लेकर एक यूजर की शिकायत


    02
  • Nikon Z50 Mirrorless Camera

    इस कैमरा में 16 से लेकर 250 मिलीमीटर तक के फोकल लेंथ वाले जूम लेंस में आता है, जिनसे आप पास और दूर की फोटो और वीडियो रिकार्डिंग बेहतर क्वालिटी में कर सकते है। यह कैमरा 64GB एसडी कार्ड के साथ आता है, जिसमें फोटो और वीडियो रिकॉर्ड सेव कर के रखने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इसमें एक्स्ट्रा बैटरी भी मिलती है, जिसे बैकअप के लिए आप अपने साथ कैरी कर सकते है। इस Nikon कैमरा में 30 फ्रेम प्रति सेकंड पर 4K रिकॉर्डिंग और 120 फ्रेम प्रति सेकंड पर फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। इसमें आपको 180 डिग्री तक टिल्ट हो जानने वाली फ्लिप स्क्रीन मिलती है, जिसके मदद से फोटो और वीडियो को आसानी से देख सकते है। इस कैमरा को वाई-फाई के इस्तेमाल से आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते है और फोटो व वीडियो को शेयर कर सकते है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल - ‎Nikon Z50
    • वजन - 450 ग्राम
    • मैक्सिमम फोकल लेंथ - 250mm 
    • जूम टाइप - 3 x ऑप्टिकल जूम
    • सपोर्टेंड फाइल फॉर्मैट - RAW 
    • फोटो सेंसर - CMOS

    खासियत

    • 2 जूम लेंस
    • UHD 4K वीडियो रिकॉर्डिंग
    • शानदार इमेज प्रोसेसिंग
    • फ्लिप एलसीडी स्क्रीन

    कमी

    • कैमरें के साथ मेमोरी कार्ड ना मिलने को लेकर एक यूजर की शिकायत
    03
  • Sony Alpha ILCE-6400M 24.2MP Mirrorless Digital SLR Camera

    यह Sony कैमरा 18 से 135mm फोकल लेंथ वाले लेंस के साथ आता है। यह एक मिररलेस कैमरा है। इसमें 24.2 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है, जिससे फोटो और वीडियो रिकार्डिंग दोनों ही बहुत साफ और डिटेल में आती हैं। यह कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करता है, जिसे आप यूट्यूब व्लॉग और अन्य वीडियो शूटिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते है। इसकी 0.02 सेकंड ऑटोफोकस स्पीड की मदद से मूविंग ऑब्जेक्ट्स को भी आसानी से फोकस किया जा सकता है। इसकी 180 डिग्री टिल्टेबल टचस्क्रीन डिस्प्ले सेल्फी और वीडियो शूटिंग को सुविधाजनक बनाती है। इसका डिज़ाइन कॉम्पैक्ट और हल्का है, जिससे इसे ट्रैवल के दौरान आसानी से साथ ले जाया जा सकता है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड - सोनी
    • मॉडल - ‎Sony Alpha आईएलसीई
    • वजन - 359 ग्राम
    • मैक्सिमम फोकल लेंथ - 135mm 
    • जूम टाइप - 2 x ऑप्टिकल जूम
    • सपोर्टेंड फाइल फॉर्मैट - aps-c 
    • फोटो सेंसर - CMOS

    खासियत

    • रियल टाइन मूविंग ऑब्जेक्ट्स ट्रेकिंग
    • 180 डिग्री टिलटेबल डिस्पले
    • शानदार इमेज प्रोसेसिंग
    • फास्ट कंटीन्यूअस शूटिंग 

    कमी

    • कैमरें के साथ मेमोरी कार्ड ना मिलने को लेकर एक यूजर की शिकायत
    04
  • Panasonic LUMIX G7 16.00 MP 4K Mirrorless Interchangeable Lens Camera Kit

    इस मिररलेस कैमरा में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है मिलता है, जिससे फोटो साफ और डिटेल के साथ आती हैं। यह कैमरा फोटो और वीडियो दोनों के लिए काफी बेहतर साबित होता है। यह कैमरा 4K वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है, जिससे आप बढ़िया क्वालिटी की वीडियो बना सकते हैं। इसकी फोल्ड होने वाली टच स्क्रीन वीडियो बनाते समय काफी उपयोगी साबित होती है। इस Panasonic कैमरा का ऑटोफोकस बहुत स्पीड़ के साथ काम करता है जो चेहरे भी आसानी से पहचान लेता है। वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ इससे आप फोटो अपने स्मार्टफोन में भेज सकते हैं। इसका साइज छोटा और वजन हल्का है, इसलिए इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल - ‎LUMIX G7
    • वजन - 645 ग्राम
    • मैक्सिमम फोकल लेंथ - 42mm 
    • जूम टाइप - 3 x ऑप्टिकल जूम
    • सपोर्टेंड फाइल फॉर्मैट - mp4, avi, jpeg 
    • फोटो सेंसर - CMOS

    खासियत

    • माइक्रो फोर थर्डस सेंसर
    • 4K फोटो मोड
    • एलसीडी डिस्पले
    • हाईृ-स्पीड ऑटो फोकस

    कमी

    • खराब कस्टमर सर्विस को लेकर एक य़ूजर की शिकायत
    05
  • Fujifilm X-T50 40 MP APS-C X-Trans Sensor | Retro Style mirrorless Camera

    इस कैमरा का वजन काफी हल्का और डिज़ाइन बहुत पतला है, जिसके चलते आप इसे कहीं भी आसानी से अपने साथ लेकर जा सकते हैं और अपने जीवन के शानदार पलों को कैंमरे में कैद कर सकते हैं। 40 मेगापिक्सेलस के कैमरे के साथ इसमें बेहतरीन व्लागगिंग कर सकते हैं। इस Fujifilm कैमरा के ऊपर राउंड डायल दिया गया है, जिसमें आपको 20 अलग-अलग फिल्म शूट करने के मोड मिलते हैं, जिन्हें आप जरुरत के हिसाब से सेट करके रिकॉर्डिंग कर सकते हैंं। इसके दूसरे डायल के मदद से आप कैमरा की शटर स्पीड, वीडियो एक्सपोज़र और अपर्चर को एडजस्ट कर सकते हैं और एक परफेक्ट पिक्चर खींच सकते हैं। इसके टिल्टएबल एलसीडी डिस्प्ले के साथ आप अपने फोटोज और वीडियो को देख सकते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल - ‎F X-T50 S
    • वजन - 389 ग्राम
    • मैक्सिमम फोकल लेंथ - 67.5mm 
    • जूम टाइप - 3 x ऑप्टिकल जूम
    • फोटो सेंसर - CMOS

    खासियत

    • सबजेक्ट ऑटो-डिटक्शन
    • शानदार डिजाइन
    • फिल्म सिमयुलेशन डॉयल
    • 40 मेगापिक्सलस का लेंस

    कमी

    • प्रोडक्ट को लेकर अभी तक कोई शिकायत नही है

    06
  • KODAK PIXPRO Astro Zoom AZ528-BK 16 MP Digital Camera

    Kodak का यह डिजीटल कैमरा है जो 52x के तगडे ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आता है और 24 मिमि के वाइड एंगल लेंस के साथ एक अच्छी तसवींर खींच सकते है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सिएमओएस सेंसर मिलता है, जो क्लियर और डिटेलड तस्वीरें लेने में मदद करता है। यह कैमरा 1080p फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा प्रदान करता है। साथ ही, इसके 3 इंच की LCD स्क्रीन से आप अपने शॉट्स को आसानी से देख सकते हैं। इस डिजीटल कैमरा में वाई-फाई कनेक्टिविटी भी मिलती है, जिससे आप अपनी तस्वीरें और वीडियो को जल्दी से अपने डिजीटल डिवाइस में भेज सकते हैं। यह कैमरा उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो ट्रेवल, वाइलड लाइफ या रोजमर्रा की फोटोग्राफी में रुचि रखते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल - ‎AZ528-BK
    • वजन - 508 ग्राम
    • मैक्सिमम फोकल लेंथ - 223.6mm 
    • जूम टाइप - 52x ऑप्टिकल जूम
    • फोटो सेंसर - CMOS

    खासियत

    • 52x ऑप्टिकल जूम
    • 1080p विडियो रेजोलुशन
    • 3 इंच एलसीडी डिस्पले
    • टेलीफोटो लेंस

    कमी

    • पिक्चर क्वालिटी को लेकर एक यूजर की शिकायत
    07
  • Panasonic Lumix G85 4K Digital Camera

    Panasonic का यह एक मिररलेस कैमरा है, जो 16 मेगापिक्सल के लाइव एमओएस सेंसर के साथ आता है। यह डिजिटल कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा देता है और 12 से लेकर 60mm लेंस के साथ बेहतरीन फोटो कैप्चर करता है। इसकी 5 एक्सिस इमेज स्टेबिलाइजेशन तकनीक हाथों की हलचल से होने वाले इफेक्ट को कम करती है और बेहतर स्टेबल शॉट प्रदान करती है। इसमें 49 पॉइंट ऑटोफोकस सिस्टम है, जो किसी भी ऑब्जेक्ट की फोकसिंग तेज़ और सटीक बनाता है। यह कैमरा डस्टप्रूफ और स्प्लैशप्रूफ बॉडी के साथ आता है, जिससे यह हल्के-फुल्के पानी के बूंदे से सुरक्षित रहता है। यह फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी दोनों के लिए उपयुक्त विकल्प है।

    स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल - ‎Lumix G85
    • वजन - 508 ग्राम
    • मैक्सिमम फोकल लेंथ - 60mm 
    • जूम टाइप - 5x ऑप्टिकल जूम
    • फोटो सेंसर - CMOS

    खासियत

    • 5 एक्सिस इमेज स्टेबिलाइजेशन
    • डस्टप्रूफ और स्प्लैशप्रूफ
    • मोशन पिक्चर
    • टेलीफोटो लेंस

    कमी

    • पिक्चर क्वालिटी को लेकर एक यूजर की शिकायत
    08
  • Sony Digital Camera ZV 1 for Content Creators

    Sony का यह डिजीटल कैमरा है जो साइज में बडा छोटा है, जिसें आप अपने साथ कहीं भी लेकर जा सकते हैं। यह सोनी कैमरा व्लॉगिंग और वीडियो शूटिंग के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह माइक्रोफोन ब्लूटूथ के जरिए 200 मीटर तक की दूरी पर साफ आवाज रिकॉर्ड करता है। इसमें डुअल रिकॉर्डिंग मोड है, जिससे ट्रांसमीटर और रिसीवर दोनों से आवाज कैप्चर की जा सकती है। इसकी बैटरी लगभग 3 घंटे चलती है और Sony कैमरे से कनेक्ट करने पर 9 घंटे तक इस्तेमाल हो सकता है। यह डस्ट और मॉइस्चर रेसिस्टेंट भी है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल - ‎Sony ZV1
    • वजन - 294 ग्राम
    • मैक्सिमम फोकल लेंथ - 70mm 
    • जूम टाइप - 5x ऑप्टिकल जूम
    • फोटो सेंसर - CMOS

    खासियत

    • स्पेशल कंटेट क्रिऐटर्स के लिए
    • बोकेह स्विच
    • पावरफुल इमेज स्टेबलाइजेशन
    • 15 इंच एलसीडी डिस्पले

    कमी

    • कैमरा चार्जिंग को लेकर एक यूजर की शिकायत
    09
  • VJIANGER 4K Digital Camera For Photography, 64MP Vlogging Camera For Youtube

    यह एक 4K डिजीटल कैमरा है, जो फोटोग्राफी और व्लॉगिंग दोनों के लिए उपयुक्त है। इसमें 64MP का उच्च-रिज़ॉल्यूशन सेंसर है, जो एकदम क्लियर और बारीकीं के साथ तस्वीरें प्रदान करता है। इसका 3 इंच का डिस्पले 180 डिग्री फ्लिप स्क्रीन सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग को आसान बनाने का काम करता है। इसमें मिलने वाले 18 गुणा डिजिटल ज़ूम के साथ, आप दूर की वस्तुओं को भी आसानी से कैप्चर कर सकते हैं। यह कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, फेस डिटेक्शन, और टाइम-लैप्स जैसी सुविधाएँ प्रदान करता है। 32GB माइक्रो SD कार्ड और दो बैटरियों के साथ आने वाला यह कैमरा बिगनर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल - ‎Sony ZV1
    • वजन - 300 ग्राम
    • मैक्सिमम फोकल लेंथ - 5.04mm 
    • जूम टाइप - 1x ऑप्टिकल जूम
    • फोटो सेंसर - CMOS

    खासियत

    • बिल्ट-इन वाई-फाई
    • मल्टी फंक्शन कैमरा 
    • 9 कैमरा मोड्स
    • फिल्प स्क्रीन

    कमी

    • कैमरा की पिक्चर क्वालिटी को लेकर एक यूजर की शिकायत
    10

क्यों हो रहे हैं व्लॉगिंग कैमरे इतने मशहूर?

आजकल व्लॉगिंग लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं वैसे-वैसे व्लॉगिंग कैमरा की डिमांड खासकर युवाओं और कंटेंट क्रिएटर्स के बीच में बढ़ती जा रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का बढ़ता चलन, जैसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक, जहां लोग अपनी डेली लाइफ, ट्रेवल, खाने-पीने की जगहों के बारे में जानकारी और अपने व्यवसाय़ से जुडें अनुभवों को दूसरों के साथ शेयर करना पसंद करते हैं। व्लॉगिंग कैमरे खासतौर पर इस काम के लिए बनाए जाते हैं। ये कैमरें हल्के, आकार में छोटे और इस्तेमाल करनें मे आसान होते हैं। इन कैमरों में टिल्ट स्क्रीन, पिक्चर स्थिरता, ऑटो फोकस और अच्छी साउंड क्वालिटी जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, आजकल व्लॉगिंग कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस और वाई-फाई कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स के साथ आते हैं, जिससे वीडियो बनाना और तुरंत शेयर करना बहुत आसान होता है। इसी वजह से प्रोफेशनल और शौकिया व्लॉगर्स दोनों अब कैमरों को पसंद कर रहे हैं।

कितनी कीमत में आता है बढ़िया कंपनी का व्लॉगिंग कैमरा?

मोटे तौर पर, व्लॉगिंग कैमरे की कीमत उस कैमरा के फीचर्स पर निर्भर करती है। साथ ही, आप की जरुरत क्या है और बजट पर भी निर्भर होता है। भारत में अच्छे व्लॉगिंग कैमरे की कीमत लगभग 30,000 से शुरू होकर 1,00,000 रुपय या उससे ज्यादा तक जा सकती हैं। शुरुआती लेवल के कैमरे, जिनमें आपको बेसिक फीचर्स मिलते है, उनमें Sony ZV-1 या Nikon Coolpix मॉडल्स के कैमरा आते है, जो 30,000 से शूरु होकर 60,000 की रेंज में मिल जाते हैं। ये कैमरे लाइट वेट होते हैं और इनकी वीडियो क्वालिटी भी अच्छी होती है और शुरुआती व्लॉगर्स के लिए सही रहते हैं। प्रोफेशनल क्वालिटी वाले कैमरों की बात करें, तो उसके लिए आपको थोड़ा पैसे ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है। इन कैमरों में सोनी Alpha, कैनन EOS M50 या Fujifilm जैसे कैमरे 75,000 से ऊपर की कीमत में आते हैं, इनमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, ऑटोफोकस और माइक सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इन्हें भी पढ़े :-

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • व्लॉगिंग के लिए कौन-सा कैमरा ब्रांड सबसे अच्छे होते हैं?
    +
    व्लॉगिंग के लिए Sony, Canon, Kodak औऱ FujiFilm जैसे कैमरे कंपनी काफी लोकप्रिय हैं क्योंकि ये साइज मे छोटे होने के साथ हाई क्वालिटी वीडियो और वॉइस रिकॉर्डिंग प्रदान करते हैं।
  • क्या व्लॉगिंग कैमरे में माइक सपोर्ट जरूरी होता है?
    +
    हां, बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए एक्सटर्नल माइक सपोर्ट वाला Camera चुनना अच्छा होता है, खासकर अगर आप आउटडोर शूट करते हैं।
  • व्लॉगिंग के लिए कैमरे में कौन-कौन से फीचर्स जरूरी हैं?
    +
    व्लॉगिंग के लिए कैमरे में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, वीडियो स्टेबलाइजेशन, माइक इनपुट, फ्लिप स्क्रीन और कैमरा का लाइटवेट डिजाइन होना जरूरी होता हैं।