स्मार्ट टीवी की मांग में बढ़ते समय के साथ लगतार तेजी देखने को मिल रही है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि स्मार्ट टीवी आपको बेहतरीन और पूरा मनोरंजन देने के लिए जानी जाती हैं। इनमें आपको HD से लेकर 4K तक पिक्चर क्वालिटी भी मिलती है, जो वीडियो को एकदम साफ बनाती है। आजकल बाजार में कई स्मार्ट टीवी के ब्रांड देखने को मिल रहे हैं, ऐस में बेहतर और सही प्रोडक्ट का चुनाव करना काफी जरूरी हो जाता है। अक्सर नया स्मार्ट टीवी लेने पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर सबसे बेहतरीन कंपनी की स्मार्ट टीवी कौन सही है? आज हम आपको भारत में मिलने वाली कुछ टॉप ब्रांड की बेहतरीन स्मार्ट टीवी की जानकारी देने जा रहे हैं। इनमें LG, सैमसंग, सोनी जैसे मंहगे ब्रांड्स के साथ ही एसर और शाओमी जैसे बजट ऑप्शन भी शामिल हैं। गैजेट गली पर मिल रही ये सभी स्मार्ट 55 इंच की स्क्रीन और 4K पिक्चर क्वालिटी के साथ आ रही हैं।
कौन-से ब्रांड की स्मार्ट टीवी में क्या है खास?
भारत में कई ऐसे ब्रांड के स्मार्ट टीवी हैं, जिन्हें लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जाता है। इनमें कम कीमत में बेहतर पिक्चर क्वालिटी देने वाले बजट ब्रांड से लेकर शानदार पिक्चर क्वालिटी देने वाले बड़े ब्रांड्स भी शामिल हैं। आइए इनके बारे में संक्षेप में जानते हैं।
सैमसंग- सैमसंग के स्मार्ट टीवी में आपको 4K पिक्चर क्वालिटी के साथ क्रिस्टल विविड प्रो डिस्प्ले मिलता है, जो शानदार कलर दिखाने के लिए जाना जाता है। यह टीवी 4K अपस्केलिंग से एचडी वीडियो को भी अल्ट्रा HD पिक्चर क्वालिटी में दिखा सकता है। इस ब्रांड की टीवी में सैमसंग स्मार्टथिंक भी होता है, जो सैमसंग का ऐसा फीचर है, जिसकी मदद से आप केवल अपने टीवी की ही नहीं, बल्कि सैमसंग के अन्य स्मार्टफ़ोन, स्मार्टवॉच, टैबलेट, इयरबड्स और स्मार्ट रेफ्रिजरेटर को भी कंट्रोल कर सकते हैं।
एलजी- एलजी की ये स्मार्ट टीवी शानदार कलर के साथ बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी देने के लिए जानी जाती है। पिक्चर क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए इस टीवी में एआई ब्राइटनेस मिलती है। ये एआई की मदद से ही 5.1 वर्चुअल सराउंड साउंड दे सकती है। गेमिंग के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ये टीवी गेम ऑप्टीमाइजर तकनीक का इस्तेमाल करती है। इसमें α5 AI प्रोसेसर भी मिलता है, जो पिक्चर क्वालिटी को बेहतर बना सकता है।
सोनी- सोनी की स्मार्ट टीवी हमेशा से अपनी जबरदस्त पिक्चर क्वालिटी और शानदार कलर के लिए जानी जाती है। इसमें आपको लाइव कलर और डॉल्बी ऑडियो जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। यह कंपनी अपने XR प्रोसेसर के लिए भी जानी जाती है, जिसके कारण यूजर्स को सिनेमेटिक एक्सपीरिएंस मिलता है। यही कारण है कि इस ब्रांड के टीवी की कीमत अन्य ब्रांड के मुकाबले ज्यादा होती है।
शाओमी- इस स्मार्ट टीवी को बजट रेंज में बड़ी स्क्रीन और बेहतर पिक्चर क्वालिटी देने के लिए जाना जाता है। शाओमी की स्मार्ट टीवी में आपको फायर टीवी डिस्प्ले मिलता है, जिसकी मदद से आप टॉप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद लाखों गाने, मूवी और वेब शो का पूरा मजा उठा सकते हैं। शाओमी कंपनी शाओमी के अलावा Mi और रेडमी नाम से भी टीवी की बिक्री करती है और कम कीमत वाले ग्राहकों की जरूरत को पूरा करती है।
एसर- यह स्मार्ट शानदार 4K पिक्चर क्वालिटी और दमदार साउंड आउटपुट के लिए जानी जाती है। इसमें आपको डॉल्बी विजन मिलता है, जो पिक्चर के साथ कलर क्वालिटी को बेहतर बना सकता है। ये टीवी दमदार स्पीकर्स के साथ भी आती हैं। ये बजट में दमदार फीचर्स देने के लिए जानी जाती हैं। गूगल टीवी में आप वॉचलिस्ट बना कर अपने फेवरेट शो और मूवी भी देख सकते हैं। साथ ही ये आपको पसंद के हिसाब से रिलीज होने वाले लेटेस्ट कंटेंट के बारे में बताती हैं।