बेहतरीन और शानदार फोटो खीचनें के लिए डीएसअलआर कैमरा को बेहतरनी माना जाता है। पेशेवर फोटोग्राफर भी हमेशा से ही बेहतर और हाई क्वालिटी फोटो खीचने के लिए डीएसएलआर कैमरा का इस्तेमाल करते रहे हैं। आपको बता दें कि डीएसएलआर (डिजिटल सिंगल-लेंस रिफ्लेक्स) कैमरा एक प्रकार का डिजिटल कैमरा है, जो लेंस के माध्यम से प्रकाश को एक ऑप्टिकल व्यूफाइंडर में परावर्तित करने के लिए एक रिफ्लेक्स मिरर का उपयोग करता है। जब आप शटर की बटन दबाते हैं, तो मिरर ऊपर की हो जाता है और लाइट सीधे इमेज सेंसर पर पड़ती है, जिससे तस्वीर खींची जाती है। इस तकनीक से फोटोग्राफर को लेंस पर रियल टाइम व्यू मिल सकता है। ऐसे में अगर आप नया कैमरा लेने का प्लान बना रहे हैं, तो किस कंपनी का DSLR कैमरा बेहतर है? यह सवाल हम सबके मन में आता है। भारत में कई कंपनियां बेहतरीन डीएसएलआर कैमरे बनाती हैं, जिनमें सोनी, निकॉन और कैनन के कई मॉडल्स शामिल हैं। ये सभी कैमरा बेहतरीन क्वालिटी और लेटेस्ट फीचर्स से लैस हैं, जो बेहतरीन फोटो और विडियो क्वालिटी दे सकते हैं।
डिएसएलआर कैमरे लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
शानदार फोटो खीचने वाले डीएसएलआर कैमरा लेते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। सबसे पहले, अपनी फोटोग्राफी की जरूरतों को समझें – क्या आप वीडियोग्राफी, पोर्ट्रेट, लैंडस्केप या वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के लिए कैमरा चाहते है? एक बार जरूरत पता चल जाए तो आप उस हिसाब से अपने लिए बेहतर डीएसएलआर का चुनाव कर सकते हैं। कैमरा लेते समय हमेशा सेंसर का आकार महत्वपूर्ण है, क्योंकि फुल-फ्रेम सेंसर कम रोशनी में भी बेहतर इमेज क्वालिटी देने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा हई रेजोल्यूशन वाले कैमरा का चुनाव करके ज्यादा बेहतर क्वालिटी वाली साफ पिक्चर क्लिक की जा सकती है। प्रोफेशनल इस्तेमाल के लिए ज्यादा सटीक और हाई स्पीड वाला ऑटो फोकस फंक्शन सही होता है। इसके अलावा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग वाला डीएसएलआर वाला कैमरा भी आपके लिए सूटेबल हो सकता है। इसके अलावा लंबा बैटरी बैकअप देने वाले कैमरा भी आपके लिए सही साबित हो सकते हैं। इन सभी जरूर को ध्यान में रखने के साथ आप अपने लिए सही कैमरा का चुनाव कर सकते हैं।