आजकल टैब का इस्तेमाल बड़ों के साथ बच्चे भी करने लगे हैं। टैब इस समय हर उम्र वर्ग के लोगों की जरूरत बन चुका है। छोटे बच्चे इनमें वीडियो देखते हैं और गेम खेलते हैं, वहीं स्टूडेंट्स के लिए टैब पढ़ाई करने के काम में आते हैं, वहीं कुछ लोग टैब को ऑफिस के काम करने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। आपकी सभी जरूरतों के पूरा करने के लिए एक बेहतरीन टैब की जरूरत होती है। ऐसे में सही प्रोडक्ट का चयन काफी जरूरी हो जाता है। चलिए जानते हैं कि 2025 में सबसे अच्छे टैबलेट कौन-से हैं? यहां हम आपके लिए अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर मिलने वाले 5 टैब लेकर आए हैं। ये Samsung, ऑनर, वनप्लस और Apple और लेनोवो जैसे जाने-माने ब्रांड्स के टैब है। इनमें आपको 11 इंच तक या उससे भी साइज वाली स्क्रीन दी जा रही है। गैजेट गली पर मिलने वाले ये टैब लंबा बैटरी बैकअप देते हैं और सभी के काम आ सकते हैं।
किस ब्रांड के टैब में क्या है खास?
एप्पल टैब- एप्पल ब्रांड के टैबलेट शानदार रेटिना डिस्प्ले के साथ आते हैं, जो शानदार और एक्सट्रा चमकदार विजुअल्स दिखा सकता है। इस आई-पैड में A16 बायोनिक चिप भी दी गई है, जो प्रोसेसिंग को काफी तेज बना सकती है। ये मल्टीटास्किंग और गेम खेलने के लिए भी सही है।
लेनोवो टैब- लेनोवो के इस टैब के साथ पेन प्लस मिल रही है, जो इसे पढ़ाई और ड्राइंग करने के लिए सही बनाती है। ये टैब शानदार 3K रेजोल्यूशन के साथ आ रहा है और जबरदस्त पिक्चर क्वालिटी देता है। इसे आप मूवी देखने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
वनप्लस टैब- इस ब्रांड का टैब 11.35 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ आ रहा है। ब्रांड के दावे के मुताबिक इस टैब की स्क्रीन में पहले से ही रेडीफिट आई केयर LCD डिस्प्ले मिलता है, जो आंखो को सुरक्षा देने में मददगार सकता है। आप इस टैब पर आराम से किताबें भी पढ़ सकते हैं।
सैमसंग टैब- सैमसंग ब्रांड के टैब काफी मजबूत माने जाते हैं और लंबे समय तक चल सकते है। ये देखने में स्टाइलिश होने के साथ जबरदस्त पिक्चर क्वालटी भी देते हैं। इनमें लंबा बैटरी बैकअप मिलता है। इनके कुछ मॉडल्स में फोन कॉल करने के लिए आप नैनो सिम भी लगा सकते हैं।
ऑनर टैब- ऑनर के टैब को बजट रेंज में बेहतरीन फीचर्स देने के लिए जाना जाता है। ये जबरदस्त 2K डिस्प्ले के साथ आ रहा है। इसे एक बार फुल चार्ज करके 13 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। ये पढ़ाई और मनोरंजन दोनों के लिए सही है।