आपको अगर लिविंग रूम के लिए टीवी की साइज का चुनाव करना है, तो सबसे पहले कमरे के साइज की जानकारी होनी चाहिए। आमतौर पर एक बड़े कमरे के लिए एक बड़ा टीवी बेहतर होता है, ताकि सभी को सब कुछ एकदम साफ-साफ दिखाई दे। ऐसा माना जाता है कि आमतौर पर टीवी देखने की दूरी स्क्रीन साइज के मुकाबले 1.5 से 2.5 गुना तक होनी चाहिए। क्योंकि अगर आप ज्यादा दूर बैठते हैं, तो टीवी देखने का मजा नहीं आता है और ज्यादा पास से टीवी देखने से आंखों पर जोर पड़ता है। छोटे साइज वाले लिविंग रूम के लिए 43 इंच की टीवी बेहतर विकल्प हो सकती है। वहीं ज्यादातर लोग लिविंग रूम के लिए 50, 55 इंच या 65 इंच के टीवी को प्राथमिकता देते हैं। वहीं अगर रूम का साइज ज्यादा बड़ा है, तो 75 और 85 इंच की स्मार्ट टीवी भी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। गैजेट गली में आपको ऐसी स्मार्ट टीवी की जानकारी दी जा रही है।
लिविंग रूम के अनुसार कैसे करें स्मार्ट टीवी का चुनाव?
- 50 और 55 इंच स्मार्ट टीवी- अगर आपका लिविंग रूम 100 से 150 वर्ग फीट तक का है, तो 50 से लेकर 55 इंच की टीवी सही विकल्प हो सकती है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि इन टीवी को देखने के लिए आमतौर कम से कम 3.28 फीट से लेकर 4 फीट तक की दूरी होनी चाहिए, वहीं इन्हें देखने की सही और अवसत दूरी 6 से लेकर 7.5 फीट तक हो सकती है। ये स्मार्ट टीवी आपको अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर 30,000 रुपये से लेकर 60,000 रुपये तक की कीमत में मिल सकती हैं।
- 65 इंच स्मार्ट टीवी- आपके कमरे का साइज 150 से लेकर 220 स्क्वायर फीट तक का है, तो 65 इंच की स्क्रीन में आने वाली स्मार्ट टीवी आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है। इन स्मार्ट टीवी को देखने के लिए कम से कम 9 फीट तक की एवरेज दूरी जरूरी बताई जाती है। वहीं बेहतरीन अनुभव के लिए आप इन टीवी को कम से कम 4 फीट तक की दूरी से देख सकते हैं। ये स्मार्ट टीवी ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर 39,999 रुपये की कीमत से मिलना शुरू हो जाती हैं।
- 75 से 85 इंच स्मार्ट टीवी- आपके कमरे का साइज अगर 230 स्क्वायर फीट से ज्यादा है और आपको घर पर सिनेमा का अनुभव चाहिए तो 75 से 85 इंच तक की स्मार्ट टीवी सही विकल्प हो सकती हैं। इन टीवी को देखने के लिए कम से कम 4.6 फीट तक की दूरी होना सही माना जाता है। वहीं इन्हें आप अधिकतम 10 फीट तक की दूरी से देख सकते हैं। ये स्मार्ट आपको ऑनलाइन मात्र 62,000 रुपये की शुरुआती कीमत से मिलने लगती हैं।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई कीमतें वर्तमान ऑफर पर आधारित हैं, जो ऑफर समाप्त होने या अन्य स्थितियों के कारण बदल भी सकती हैं। लिहाजा हम कीमत या उपलब्धता में किसी भी विसंगति के लिए उत्तरदायी नहीं हैं। आप ऑर्डर करने से पहले कीमत की पुष्टि करें।)
Sony BRAVIA 2 Series 126 cm (50 inches) 4K Ultra HD Smart LED Google TV
ये 50 इंच की स्क्रीन साइज में आने वाली सोनी ब्राविया स्मार्ट टीवी है। इसमें 3840 x 2160 पिक्सल्स वाला रेजोल्यूशन मिल रहा है, जो पिक्चर क्वालिटी को काफी ज्यादा साफ बना देता है। इस स्मार्ट टीवी की लाइव कलर तकनीक आपको असली जैसे रंग दिखाने में सहायक मानी जाती है, जिससे टीवी देखे का अनुभव कई गुना बेहतर हो जाता है। ये स्मार्ट टीवी Wi-Fi के जरिए इंटरनेट से भी कनेक्ट की जा सकती है। इसे आप 100 से लेकर 150 स्क्वायर फीट तक वाले लिविंग रूम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में 3 HDMI पोर्ट भी मिल जाते हैं। ये टीवी गूगल असिस्टेंट के साथ आ रही है और वायस कमांड पर भी काम कर सकती है। इसे आप प्लेस्टेशन 5 से भी कनेक्ट कर सकते हैं। पिक्चर क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए इस Sony की 4K स्मार्ट टीवी में X1 प्रोसेसर भी दिया गया है।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड - सोनी
- स्क्रीन साइज - 50 इंच
- रिजॉल्यूशन - 4K UHD
- कनेक्टिविटी - वाईफाई, यूएसबी, ईथरनेट, एचडीएमआई
- पैनल - LED
खासियत
- गूगल वॉचलिस्ट
- गेमिंग के लिए ALLM मोड
- Apple Airplay के जरिए एप्पल डिवाइस से भी होगी कनेक्ट
- डॉल्बी स्पीकर्स से मिल सकती है सराउंड साउंड
कमी
- पिक्चर क्वालिटी को लेकर एक यूजर शिकायत
01
LG 164 cm (65 inches) 4K Ultra HD Smart LED TV 65UR7500PSC (Dark Iron Gray)
मध्यम और बड़े आकार वाले लिविंग रूम के लिए उपयुक्त यह 65 इंच की एलजी स्मार्ट टीवी है। ये स्मार्ट टीवी वेब ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ रही है। इसमें आपको नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और हॉटस्टार जैसे तमाम OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है, जिन पर आप लेटेस्ट मूवी और वेब सीरीज देख सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी में 1.5GB की रैम और 8GB की स्टोरेज भी दी जा रही है, जिसे एप्लीकेशन के साथ मूवी और गाने लोड करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इस टीवी में 4K Upscaler तकनीक भी मिलती है, जो नॉर्मल HD वीडियो को अल्ट्रा एचडी क्वलिटी में दिखा सकती है। इस टीवी में AI की मदद से वर्चुअल 5.1 सराउंड साउंड का अनुभव मिलता है। इसमें मौजूद फिल्ममेकर मोड की मदद से आप डायरेक्टर की नजरिये से मूवी को देख सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड - एलजी
- स्क्रीन साइज - 65 इंच
- रिजॉल्यूशन - 4K UHD
- कनेक्टिविटी - Wi-Fi, HDMI, Bluetooth
- पैनल - LED
खासियत
- देती है जबरदस्त पिक्चर क्वालिटी
- AI ThinQ की मदद से दे सकते हैं वॉयस कमांड
- गेमिंग के लिए भी है सही
- बेहतर कलर और कॉन्ट्रास्ट के लिए 4K HDR10 भी मौजूद
कमी
- डिफेक्टिव प्रोडक्ट मिलने को लेकर लोगों की शिकायत
02
Redmi Xiaomi 138 cm (55 inch) F Series UHD 4K Smart LED Fire TV L55MA-FVIN (Black)
ये रेडमी की स्मार्ट टीवी मीडियम साइज वाले लिविंग रूम के लिए सही विकल्प हो सकती है। इसमें 55 इंच की स्क्रीन दी गई है। ये स्मार्ट TV 4K पिक्चर क्वालिटी वाली है। इसमें Fire OS 7 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। फायर टीवी पर आपको ऑनलाइन मौजूद लाखों मूवी, गाने और वेब सीरीज का कलेक्शन मिलता है, जिनसे मनोरंजन काफी बेहतर हो जाता है। ये स्मार्ट टीवी 30 वाट का दमदार स्पीकर के साथ आ रही है। इसमें आप एप स्टोर की मदद से 12,000 से ज्यादा एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते है। हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi के साथ इथरनेट भी मिलता है। ये टीवी एलेक्सा के वॉयस कंट्रोल रिमोट के साथ आ रही है, जिससे इसे बोलकर भी चला सकते हैं। इस टीवी में 2GB की RAM के साथ 8GB का स्टोरेज भी मिल जाता है।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड - रेडमी
- स्क्रीन साइज - 55 इंच
- ऑपरेटिंग सिस्टम- फायर टीवी
- रिजॉल्यूशन - 4K UHD
- कनेक्टिविटी - Wi-Fi, USB, ब्लूटूथ
- पैनल - LED
खासियत
- डॉल्बी ऑडियो से मिलती है जबरदस्त आवाज
- हाई स्पीड वीडियो को बना सकती है स्मूद
- टॉप OTT प्लेटफॉर्म का सपोर्ट
- शानदार बेजल लेस डिजाइन
- पैरेंटल कंट्रोल जैसे फीचर्स भी हैं मौजूद
कमी
- सर्विस को लेकर लोगों की शिकायत देखने को मिली
03
VW 190 cm (75 inches) GQ1 Pro Series 4K Ultra HD Smart QLED Google TV VW75GQ1
200 स्क्वायर फीट से बड़े लिविंग रूम के लिए यह एक आदर्श स्मार्ट टीवी है। इसमें आपको 75 इंच की स्क्रीन साइज मिल रही है, जो घर पर ही आपको मिनी थियेटर जैसा अनुभव दे सकती है। इस स्मार्ट टीवी में मौजूद QLED डिस्प्ले तकनीक रंगों को और भी ज्यादा खूबसूरत और चटक बनाती है, जिससे मूवी, क्रिकेट मैच और सीरीज देखने का मजा कई गुना बढ़ जाता है। गेमिंग कंसोल कनेक्ट करने के लिए इस टीवी में 3 HDMI पोर्ट भी दिए जा रहे हैं। इस 4K UHD TV में आवाज को दमदार बनाने के लिए 48 वाट के स्पीकर्स भी दिए गए हैं। HDR 10+ के साथ आने वाली ये टीवी आपको डार्क और चमकदार रंगों के बीच बेहतर कॉन्ट्रास्ट दे सकती है, जिससे टीवी देखने का मजा बढ़ जाता है। इस टीवी में आपको 16GB की स्टोरज भी मिल रही है।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड - VW
- स्क्रीन साइज - 75 इंच
- ऑपरेटिंग सिस्टम- गूगल टीवी
- रिजॉल्यूशन - 4K UHD
- कनेक्टिविटी - Wi-Fi, USB, ब्लूटूथ
- पैनल - QLED
खासियत
- गेमिंग के लिए है सही
- देती है दमदार आवाज
- हैंड्स फ्री वॉयस कंट्रोल है मौजूद
- घर पर देगी सीनेमा का अनुभव
कमी
- सर्विस को लेकर कुछ ग्राहकों की शिकायत
04
TOSHIBA 215 cm (85 inches) C450NP Series 4K Ultra HD Smart Google QLED TV 85C450NP (Black)
यह तोशिबा ब्रांड की स्मार्ट टीवी है, जो 85 इंच की बड़ी स्क्रीन साइज में मिल रही है। इस स्मार्ट को घर पर लगाकर आप बेहतरीन सिनेमेटिक अनुभव पा सकते हैं। ये स्मार्ट टीवी क्रिकेट मैच देखते समय ग्राउंड जैसे एहसास भी दे सकती है और मैच की एक-एक बारीकी भी आप आराम से देख सकते हैं। इस टीवी में 4K अल्ट्रा एचडी पिक्चर क्वालिटी, डिस्प्ले को काफी बेहतर बना देती है, जिसमें सब कुछ एकदम साफ दिखता है। इस स्मार्ट टीवी में गूगल ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, जो आपके फेवरेट मूवी और वेब सीरीज की जानकारी भी देता है। ये स्मार्ट टीवी वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.3 और Wi-Fi के साथ आती है। स्क्रीन शेयर के लिए इसमें मिराकास्ट और क्रोमकास्ट जैसे विकल्प मिलते हैं। इस स्मार्ट टीवी में मौजूद Dolby Vision बेहतरीन कलर देने के लिए जाना जाता है।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड - तोशिबा
- स्क्रीन साइज - 85 इंच
- ऑपरेटिंग सिस्टम- गूगल टीवी
- रिजॉल्यूशन - 4K UHD
- कनेक्टिविटी - Wi-Fi, USB, ब्लूटूथ
- पैनल - QLED
खासियत
- 85 इंच की बड़ी स्क्रीन
- मूवी देखने का अनुभव बना देगी बेहतर
- देती है शनादार पिक्चर क्वालिटी
- गेम खेलने के लिए भी है सही
कमी
- रिमोट में खराबी को कुछ ग्राहकों की शिकायत
05
कौन-से स्मार्ट टीवी ब्रांड हैं मशहूर?
वैसे तो बाजार में कई स्मार्ट टीवी के ब्रांड मौजूद हैं, लेकिन इनमें कु्छ ने अपना अलग नाम बना लिया है। ऐसे में अगर बात करें LG स्मार्ट टीवी की तो इन्हें शानदार 4K पिक्चर क्वालिटी और लेटेस्ट फीचर्स देने वाला माना जाता है। इनमें आपको वॉयस कंट्रोल भी मिल जाता है। वहीं Sony की स्मार्ट को जबरदस्त पिक्चर क्वालिटी के साथ दमदार आवाज देने वाला भी माना जाता है, ये स्मार्ट टीवी आपको बेस्ट सिनेमेटिक अनुभव दे सकती हैं। VW एक नया स्मार्ट टीवी ब्रांड है, जो आधुनिक तकनीक और आकर्षक डिजाइन के साथ आता है। इसके टीवी सस्ते होते हैं और गेमिंग के लिए बेहतर माने जाते हैं। तोशिबा टिकाऊ और भरोसेमंद Smart TV दे सकता है, जिनमें अच्छी पिक्चर क्वालिटी होती है। शाओमी ब्रांड किफायती स्मार्ट टीवी पेश करता है, जिसमें अच्छे फीचर्स के साथ बेहतर प्रदर्शन भी मिलता है।
इन्हें भी पढ़ें:-
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।