आजकल साधारण टीवी के मुकाबले में गूगल स्मार्ट टीवी लोगों की पहली पसंद बन गए है, ये मार्किट में उपलब्ध सामान्य टीवी के मुकाबले में ज्यादा फीचर्स और अच्छी पिक्चर व साउंड क्वालिटी के साथ आते हैं। यहां हम जानेंगे कि आखिरकार गूगल टीवी होते क्या है और ये किस तरह से काम करते हैं। अमेजन पर विभिन्न ब्रांडस की तरफ से आने वाले गूगल टीवी उपलब्ध होते हैं। ये एक ऐसा सिस्टम है जो आपके टीवी पर इंटरनेट, ऐप्स, और लाइव चैनल सब कुछ एक ही जगह ले आता है। तो चलिए, समझते है गैजेट गली का अहम विकल्प बन चुके इन टीवी के बारे में विस्तार से।
गूगल टीवी के लिए कौन-सा ब्रांडस है मशहूर?
गूगल स्मार्ट टीवी एंड्राइड टीवी के आपरेंटिग सिस्टम पर काम करते हैं। इन टीवी में आप टेलीविजन के लाइव चैनल्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के कंटेट को देख सकते हैं।
- शाओमी - शाओमी की तरफ से आने वाले टीवी अमेजन पर किफायती दाम में उपलब्ध होते हैं और दमदार साउंड के साथ बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी देने का काम करते हैं।
- वीडब्लू - इस ब्रांड के टीवी 32 से लेकर 75 इंच तक के साइज में आते हैं और बजट में कई सारे फीचर्स और क्यूएलईडी स्क्रीन वाले टीवी पेश करते हैं।
- सोनी - सोनी के टीवी अपनी अच्छी बिल्ड क्वालिटी और अपने बेहतरीन प्रोसेसर व पिक्चर क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं, जो कीमत में थोड़े महंगे लेकिन भरोसेमंद होते हैं।
- टीसीएल - टीसीएल ब्रांड के टीवी बजट में शानदार फीचर्स के साथ आते हैं। जिसमें 4K डिस्प्ले के साथ बेहतरीन गूगल इंटरफेस मिलता है।
- हाईसेंस - ये टीवी बजट में आते है और अच्छी परफॉर्मेंस देते हैं। साथ ही, इनके डोल्बी विजन वाले स्पीकर के साथ मजबूत बिल्ड क्वालिटी मिलती है।