क्या आप भी एक ऐसा लैपटॉप चाहते हैं, जो तेज, स्मार्ट और लॉन्ग-लास्टिंग बैटरी बैकअप के साथ आता हो, तो Snapdragon X Elite प्रोसेसर वाले लैपटॉप आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। यह प्रोसेसर लैपटॉप को ना केवल तेज बनाते हैं, बल्कि बैटरी एफिशिएंसी और AI पावर्ड फीचर्स में भी आगे होते हैं। यह प्रोसेसर 4nm तकनीक पर बना है और इसमें 12 हाई परफॉर्मेंस कोर, Adreno GPU और 5G कनेक्टिविटी शामिल होती है, जिसकी मदद से लैपटॉप में वीडियो एडिटिंग, कंटेंट क्रिएशन, कोडिंग और भारी एप्लिकेशन पर स्मूथली काम किया जा सकता है। इस प्रोसेसर की एक खासियत यह भी होती है कि विंडोज 11 होम पर ARM सपोर्ट मिलता है, जिससे आप लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, Adobe Suite, Chrome और Edge जैसे लोकप्रिय एप्लिकेशंस का लाभ उठा सकते हैं। इन प्रोसेसर के साथ आने वाले लैपटॉप में आपको लंबी बैटरी लाइफ मिलती है, जिससे सामान्य इस्तेमाल पर आप इन लैपटॉप को 15 से 20 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। तो अगर आपने भी स्नैपड्रैगन X Elite प्रोसेसर वाले लैपटॉप को लेने का विचार कर लिया है, तो नीचे हमने आपको इन लैपटॉप के 3 विकल्प दिए हैं, जिन्हें आप चाहे तो अपने बजट अनुसार चुन सकते हैं।
वहीं अगर आपको लैपटॉप के अलावा स्मार्ट टीवी, टैबलेट, स्मार्टफोन या होम थिएटर जैसे प्रोडक्ट की जानकारी चाहिए हो, तो आप गैजट गली की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को भी पढ़ सकते हैं।