आज के आधुनिक समय में स्मार्टवॉच न केवल घड़ी है बल्कि लोगों के लिए फिटनेस ट्रैकर, हेल्थ असिस्टेंट और स्टाइल स्टेटमेंट बन चुकी है। ऐसे में अगर आपका बजट Smartwatch लेने के लिए 15 हजार रुपये है, तो आपको हार्ट रेट मॉनिटर, AMOLED डिस्प्ले, GPS ट्रैकिंग और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आने वाली स्मार्ट वॉच के कई विकल्प मिलेंगे, जिन्हें आप अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकती है। बाजार में प्रीमियम फीचर्स के साथ आने वाली स्मार्टवॉच के कई अलग-अलग ब्रांड्स मौजूद है। यहां बताए गए स्मार्ट वॉच के ज्यादातर मॉडल्स में वॉइस असिस्टेंट फीचर मिलता है, जिसे आप अपनी आवाज की मदद से भी नियंत्रित कर सकते हैं। गैजेट गली में शामिल ये स्मार्टवॉच अलग-अलग इंच की डिस्प्ले के साथ आती है, जिसका चयन आप अपनी कलाई के अनुसार कर सकते हैं।
15 हजार के अंदर टॉप 5 स्मार्टवॉच
बाजार में 15 हजार रुपये के अंदर स्मार्टवॉच के कई अलग-अलग ब्रांड्स उपलब्ध है, जिन्हें आप अपनी आवश्यकता के अनुसार चुन सकते हैं।
- फायर बोल्ट - 15 हजार रुपये के अंदर फायर बोल्ट की स्मार्टवॉच में टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलती है, साथ ही ब्राइटनेस कंट्रोल की भी सुविधा है, जो आप अक्सर अपने स्मार्टफोन में किया करते हैं। टॉप ब्रांडेड स्मार्टवॉच में वॉइस असिस्टेंट, 120 स्पोर्ट्स मोड, इन बिल्ट माइक और स्पीकर की सुविधा है।
- वनप्लस - अगर आप 15 हजार से भी कम कीमत पर स्मार्टवॉच लेना चाहते हैं, तो वनप्लस ब्रांड बेहतर विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें Watch2R 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है, जिससे बार-बार चार्जिंग की आवश्यकता खत्म हो जाती है।
- नॉइस - नॉइस का स्मार्टवॉच EN2 प्रोसेसर और 5 ATM के साथ आता है, जो पानी की गहराई में जाने पर भी सुरक्षित रहती है। 15,000 रुपये के अंदर मिलने वाली स्मार्टवॉच में iOS और Android ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। बीटी कॉलिंग स्मार्ट वॉच के जरिए स्मार्टफोन को बिना हाथ लगाए कॉल रिसीव की जा सकती है।
- अमेजफिट - अमेजफिट ब्रांड के स्मार्टवॉच को ब्लूटूथ की मदद से स्मार्टफोन से कनेक्ट करके कॉल करने और म्यूजिक कंट्रोल किया जाता है। अमेजफिट GPS इनेबल्ड स्मार्टवॉच है, जिसमें 5 सैटेलाइट पोजिशनिगं सिस्टम मिलते हैं, जो रास्ते को सही ढंग से ट्रैक करते हैं। 15 हजार से कम कीमत पर मिलने वाली टॉप ब्रांडेड स्मार्टवॉच में 150+ स्पोर्ट्स मोड और 5 ATM वाटर रेसिस्टेंस की सुविधा है।
- सेक्यो - सेक्यो का स्मार्टवॉच खासतौर पर बच्चों की सुरक्षा और कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर बनाई जाती है, जिसमें रियल-टाइम लोकेशन ट्रैकिंग, टू-वे वीडियो कॉलिंग, वॉयस मैसेज, रिमोट मॉनिटरिंग, जियो-फेंसिंग और SOS बटन जैसी खास विशेषताएं शामिल हैं।