क्या कोई ऐसा टीवी मिल सकता है, जिसकी पिक्चर और साउंड क्वालिटी दमदार हो? अगर आपका सवाल भी यही है, तो इस सवाल का जवाब हां है। क्योंकि भारत में मौजूद हायर, सैमसंग, सोनी, टीसीएल, आदि टॉप ब्रांड्स डॉल्बी एटमॉस तकनीक के साथ 4K टीवी पेश करते हैं। 4K रिजॉल्यूशन के कारण क्लियर और शार्प एचडी पिक्चर क्वालिटी मिलती है, वहीं डॉल्बी एटमॉस तकनीक टीवी की साउंड क्वालिटी बेहतर करता है, जिससे घर बैठे थिएटर जैसा अनुभव मिलता है। तो फिर देरी किस बात की है? आइए गैजट गली में आने वाले इन स्मार्ट टीवी के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं, ताकि आप भी अपने लिए एक सही विकल्प का चुनाव कर सकें।
4K टीवी और नॉर्मल टीवी में क्या अंतर है?
टीवी लेने से पहले आपके मन में यह सवाल तो जरूर आता होगा कि 4K TV लेना चाहिए या नॉर्मल टीवी? लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों में क्या अंतर है? आइए इन दोनों के बीच का अंतर विस्तार से समझते हैं। सबसे पहले हम 4K टीवी की बात कर लेते हैं, तो इसमें आपको लगभग 8.3 मिलियन पिक्सल मिलते हैं और ज्यादा पिक्सल का फायदा यह होता है कि आपको अधिक शार्प, क्लियर और डिटेल पिक्चर क्वालिटी मिलती है। वहीं 4K टीवी में आपको ज्यादा रियल इमेज देखने को मिलती है। 4K टीवी का एक फायदा यह भी होता है कि आपके टीवी की स्क्रीन बड़ी है, तो भी फुल एचडी पिक्चर क्वालिटी मिलती है यानी बड़ी स्क्रीन होने के बाद भी पिक्चर ब्रेक या पिक्सलेट नहीं होती है। वहीं नॉर्मल टीवी में आपको ज्यादा पिक्सल नहीं मिलते हैं, जिस कारण नॉर्मल टीवी की पिक्चर क्वालिटी 4K टीवी जैसी क्लियर, शार्प और डिटेल नहीं होती है। वहीं दोनों की कीमत में भी काफी अंतर होता है। जैसे 4K टीवी की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है। हालांकि, कुछ ब्रांड्स अब किफायती कीमत में भी 4K टीवी उपलब्ध कराते हैं। वहीं नॉर्मल टीवी 4K से थोड़े सस्ते होते हैं।
डॉल्बी एटमॉस क्या होता है और टीवी में कैसे काम करता है?
आपने डॉल्बी एटमॉस के बारे में जरूर सुना होगा! जब कोई साउंडबार, होम थिएटर या टीवी लेने की बात आती है, तो डॉल्बी एटमॉस के बारे में जरूर पूछा जाता है। लेकिन यह डॉल्बी एटमॉस क्या है और टीवी में यह कैसे काम करता है? आखिर इस तकनीक का टीवी में क्या फायदा होता है? तो सबसे पहले तो हम आपको बताते हैं कि आखिर यह डॉल्बी एटमॉस होता क्या है? तो यह एक ऐसी तकनीक होती है, जो 3D क्वालिटी में साउंड प्रदान करती है यानी आपको ऐसा लगता है कि कमरे में चारों तरफ से आवाज आ रही है। इससे आपको घर बैठे थिएटर जैसा अनुभव मिलता है। अब बात करें कि यह टीवी में कैसे काम करता है? तो टीवी में यह तकनीक स्पीकर्स और ऑडियो प्रोसेसिंग चिप के माध्यम से काम करती है। यानी जब टीवी चलता है कि स्पीकर्स डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ काम करते हैं, जिससे कमरे में चारों तरफ टीवी की आवाज आती है। इससे आपको बिना स्पीकर या साउंडबार के भी शानदार ऑडियो अनुभव मिलता है।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।