अगर आपको भी कंटेंट बनाने का शौक है, तो जाहिर सी बात है कि आपके पास एक बढ़िया सा कैमरा भी होगा। अगर नहीं है और आप उच्च गुणवत्ता में वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए कैमरा लेने की सोच रहे हैं तो सोनी ब्रांड के मिररलेस कैमरा के बारे में विचार कर सकते हैं। सोनी ब्रांड के मिररलेस कैमरा आजकल वीडियोग्राफी के लिए काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। खासतौर पर ये उन लोगों के लिए पहली पसंद बन गए हैं, जो कंटेंट बनाने का शौक रखते हैं या फिर यूट्यूब के लिए वीडियो बनाते हैं। इनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये वजन में काफी हल्के होते हैं, जिन्हें हाथ में पकड़ना और लंबे समय तक वीडियो रिकॉर्ड करना आसान हो जाता है। इनमें 4K क्वालिटी में स्पष्ट वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। साथ ही इसके कुछ मॉडल में अच्छी क्वालिटी वाले माइक लगे होते हैं, जो आपको किसी भी परिवेश में वीडियो के साथ स्पष्ट आवाज भी रिकॉर्ड करने की सुविधा देते हैं। इनमें तेज ऑटोफोकस, रीयल-टाइम ट्रैकिंग के साथ इमेज स्टेबलाइजेशन जैसी खूबियां भी होती हैं। यहां सोनी ब्रांड के 5 मशहूर मिररलेस कैमरी की सूचि दी गई है, जिनपर आप नजर डाल सकते हैं।
इस प्रकार के और लेख पढ़ने के लिए आप गैजेट गली पर जा सकते हैं।