मौजूदा समय में घर पर सिक्योरिटी कैमरा लगाना बहुत जरूरी हो गया है, लेकिन कुछ लोग यह सोचकर पीछे हट जाते हैं कि सीसीटीव कैमरा बहुत ज्यादा महंगे होते हैं। जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। जी हां, मार्केट में ऐसे कई ब्रांड्स मौजूद हैं, जो बेहतरीन क्वालिटी के होम सिक्योरिटी कैमरा अंडर 5000 में देते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि किफायती कीमत पर मिलने वाले ये सिक्योरिटी कैमरा एडवांस फीचर्स से लैस होते हैं। इनमें एचडी वीडियो क्वालिटी, नाइट विजन, मोशन डिटेक्शन और मोबाइल ऐप सपोर्ट जैसे दमदार फीचर्स शामिल होते हैं। तो अब आप भी बजट की टेंशन मत लीजिए, क्योंकि यहां हम आपको 5 हजार रुपये से भी कम कीमत वाले सीसीटीवी कैमरा दिखाने जा रहे हैं। नीचे हमने इन सिक्योरिटी कैमरा के बारे में आपको विस्तार से जानकारी दी है, ताकि आप इन कैमरा के फीचर्स और खूबियों के बारे में समझ सकें और अपने लिए एक सही कैमरा चुन सकें।
वहीं अगर आपको सीसीटीवी कैमरा के अलावा स्मार्ट टीवी, लैपटॉप या अन्य किसी गैजट के बारे में जानकारी प्राप्त करनी हो, तो आपको गैजट गली की कैटेगरी इनसे जुड़े कई लेख मिल जाएंगे, जिन्हें आप पढ़ सकते हैं।