गूगल टीवी और एंड्रॉयड टीवी के साथ-साथ पिछले कुछ समय से WebOS स्मार्ट टीवी भी काफी डिमांड है। दरअसल, यह एलजी द्वारा विकसित किया हुआ ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो अपने सिंपल और स्मूद इंटरफेस के कारण काफी प्रसिद्ध है। इसमें आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे - नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, यूट्यूब और हॉटस्टार जैसे कई ऐप्स मिलते हैं। इसके अलावा इनमें आपको AI ThinQ तकनीक, गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा सपोर्ट जैसे फीचर्स भी शामिल मिलते हैं। वहीं अगर आपको गेमिंग का शौक है, तो वेबओएस के स्मार्ट टीवी आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं, क्योंकि इनमें गेमिंग के लिए गेम ऑप्टिमाइजर मोड, लो इनपुट लैग और HDMI 2.1 जैसे फीचर्स भी मौजूद होते हैं। वैसे तो यह तकनीक पहले एलजी द्वारा विकसित की गई है, लेकिन अब एलजी के अलावा Lloyd, CineGold और Limeberry जैसे ब्रांड्स भी वेबओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ स्मार्ट टीवी लॉन्च करते हैं। तो आइए आपको नीचे इन वेबओएस स्मार्ट टीवी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं, ताकि आप भी अपने लिए एक सही विकल्प का चुनाव कर सकें।
वहीं अगर आपको स्मार्ट टीवी के अलावा लैपटॉप, टैबलेट, होम थिएटर या साउंडबार जैसे गैजेट्स की जानकारी भी प्राप्त करनी हो, तो आप गैजट गली की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को भी पढ़ सकते हैं।