बाजार में अगर आप एक स्मार्ट टीवी लेने जाएंगे तो उनकी कीमत आपकी जेब पर काफी असर डालेगी। लेकिन Black+Decker कंपनी के टेलीविजन सेट के साथ ऐसा नहीं है। किफायती कीमत में आने के साथ इस ब्रांड के मॉडल्स बढ़िया पिक्चर और साउंड क्वालिटी प्रदान करते हैं। वहीं छोटे से लेकर मध्यम और बड़े आकार वाले कमरे में भी इनको लगाने के लिए आपको 32, 43, 50, 55 और 65 इंच तक का स्क्रीन साइज देखने को मिल जाता है। मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन, एंड्राइड 14 के साथ गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम के संग अब आप आधुनिक फीचर्स का भी लाभ ले सकते हैं। इनके कई सारे मॉडल्स में कास्टिंग के लिए मिराकास्ट, फास्टकास्ट से लेकर मीटिंग मोड तक के फीचर मिल जाते हैं।
इस प्रकार के और लेख पढ़ने के लिए आप गैजेट गली पर जा सकते हैं।
नीचे आपको Black+Decker स्मार्ट टीवी के 5 विकल्प देखने को मिल जाएंगे जिन्हें छोटे, मीडियम और बड़े आकार वाले कमरे के लिए डिजाइन किया गया है।