कुछ लोग स्मार्ट टीवी चुनते समय केवल ब्रांड और डिजाइन देखते हैं, लेकिन इससे भी जरूरी होती है टीवी पर मिलने वाली वारंटी। जी हां, लंबी वारंटी आपके टीवी को सुरक्षित रखती है और आपके लंबे समय के खर्चों को भी कम कर सकती है। ऐसे में आज इस लेख के माध्यम से हम आपको उन ब्रांड्स के बारे में जानकारी देंगे, जो अपने स्मार्ट टीवी पर लगभग 2 साल की वारंटी ऑफर करते हैं। इनमें टीसीएल, सैमसंग, सोनी और एसर जैसे मशहूर ब्रांड्स शामिल हैं। इन ब्रांड्स का सर्विस सपोर्ट भी काफी बढ़िया होता है। तो फिर आइए बिना किसी देरी इन ब्रांड्स के स्मार्ट टीवी के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं और इसी के साथ यह भी जानते हैं कि 2 साल की वारंटी के तहत क्या-क्या कवर होता है और क्या इस वारंटी को एक्सटेंड करवाया जा सकता है?
वहीं अगर आपको स्मार्ट टीवी के लिए साउंडबार, स्पीकर, होम थिएटर जैसे प्रोडक्ट्स की जरूरत हो, तो आप गैजेट गली की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को भी पढ़ सकते हैं।
2 साल की वारंटी के तहत क्या-क्या कवर होता है?
अगर आपके स्मार्ट टीवी पर 2 साल की वारंटी है, तो इसके तहत कुछ जरूरी चीजें कवर की जाती है। मान लीजिए अगर टीवी में कोई फैक्ट्री निर्माण से जुड़ी समस्या है, जैसे - स्क्रीन में दिक्कत, साउंड या पिक्चर क्वालिटी में दिक्कत या फिर टीवी के अंदर इलेक्ट्रॉनिक सर्किटरी का खराब होना, तो ब्रांड इसे वारंटी के तहत फ्री में ठीक करके देता है या उस टीवी को रिप्लेस करके देता है। लेकिन अगर आप ऐसा सोचते हैं कि वारंटी हर प्रकार के नुकसान को कवर करती है, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। मान लीजिए आपकी गलती के कारण टीवी गिर गया, पानी से टीवी खराब हो गया, शॉर्ट सर्किट के कारण टीवी में दिक्कत हो गई या फिर आपने किसी थर्ड पार्टी से टीवी को रिपेयर करवाया और उस दौरान टीवी को नुकसान हो गया, तो इस तरह की चीजें वारंटी में कवर नहीं होती हैं।
क्या वारंटी को एक्सटेंड करवा सकते हैं?
आप बिल्कुल अपनी वारंटी को एक्सटेंड करवा सकते हैं, लेकिन कुछ ब्रांड्स ऐसे हैं जो इसकी सुविधा प्रदान करते हैं। जी हां, मार्केट में कुछ ब्रांड्स ऐसे में जिनके स्मार्ट टीवी खरीदते समय आप अधिक पैसा देकर वारंटी को 3 से 5 साल के लिए एक्सटेंड करवा सकते हैं। इससे आपका स्मार्ट टीवी लंबे समय तक सुरक्षित रहता है। आइए आपको वारंटी एक्सटेंड करवाने के कुछ फायदे भी बताते हैं -
- टीवी लंबे समय तक सुरक्षित रहता है।
- भविष्य में रिपेयर के दौरान अधिक पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है।
- कुछ मामलों में फास्ट सर्विस और फास्ट रिपेयर का लाभ भी मिलता है।
- 2 साल की वारंटी में बेसिक सुरक्षा मिलती है, लेकिन एक्सटेंड वारंटी में अधिक सुरक्षा मिलती है।