प्रोग्रामिंग और कोडिंग के लिए सामान्य लैपटॉप में कई तरह की समस्या देखने को मिलती है। इनके लिए भारी और तगड़े प्रोसेसर वाला लैपटॉप अच्छे ढंग से काम करता है। वैसे तो ऑनलाइन कई लैपटॉप मौजूद हैं, लेकिन इनमें से बेहतरीन का चुनाव करना है। इसके लिए यहाँ आपको टॉप 5 लैपटॉप के बारे में बताया गया है, जो प्रोग्रामिंग और कोडिंग के वक्त बढ़िया प्रदर्शन देते हैं। ऊपर से इनकी डिस्प्ले भी अच्छे दृश्य देती हैं। इन्हीं सब खूबियों के चलते अमेजन पर इन लैपटॉप को बेहद पसंद किया गया है। ऊपर से अभी अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल से पहले इनकी कीमत में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती हैं। साथ ही GST की कीमतों में भी फेरबदल किया है, जिसके चलते इनकी कीमत सस्ती होने की पुरी संभावना है। इसी तरह अन्य गैजेट के बारे में जानने के लिए आप गैजेट गली कैटेगरी देख सकते हैं।
कौन सा लैपटॉप प्रोग्रामिंग और कोडिंग के काम आता है?
यहां लैपटॉप के टॉप मॉडल्स के बारे में बताया है, जो किन उपयोगकर्ता के लिए बढ़िया विकल्प है। आइये जानें-
लैपटॉप का नाम |
किस काम के लिए है बढ़िया लैपटॉप |
Apple MacBook Air (2025) |
- iOS/macOS डेवलपमेंट - वेब डेवलपर्स जिन्हें लंबी बैटरी लाइफ और पोर्टेबिलिटी चाहिए |
HP OmniBook 5 (AI PC) |
- AI/ML डेवलपमेंट - ऑफिस प्रोडक्टिविटी और AI-आधारित काम |
Dell G15 5530 |
- गेम डेवलपमेंट और कोडर्स - ग्राफिक्स‑इंटेंसिव वर्क (जैसे मशीन लर्निंग/3D मॉडलिंग) |
MSI Thin 15 B12UC |
- मल्टीटास्किंग - गेमिंग और कोड डेवलपमेंट |
ASUS Vivobook S16 |
- आम प्रोग्रामिंग कार्य (जैसे वेब, बैकएंड डेवलपमेंट) - स्टूडेंट्स, हल्के उपयोग, हल्के गेम खेलने के लिए |
इनके उपयोग के आधार पर आप अपने लिए एक बेहतरीन लैपटॉप को ले सकते हैं और आपके काम को पहले से कहीं बेहतर और तेज बना सकते हैं।
प्रोग्रामिंग और कोडिंग का तेजी से काम करने वाले टॉप 5 लैपटॉप मॉडल्स को नीचे लिस्ट में देख लें -