रेडमी और लेनोवो दोनों ब्रांड्स सस्ते लेकिन फीचर-रिच मॉडल पेश करते हैं, लेकिन सवाल यह है कि इन दोनों ब्रांड्स में से सबसे सस्ते मॉडल कौन पेश करता है? तो आज हम इसी सवाल का जवाब बताते हुए आपको इन दोनों ब्रांड्स के तीन मॉडल्स की जानकारी नीचे देने वाले हैं। देखिए सबसे पहले अगर इन दोनों ब्रांड्स की बात करें, तो Redmi के टैब खासकर युवाओं और स्टूडेंट्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं, क्योंकि इनका डिजाइन स्लिम होता है, जिससे इन्हें करना आसान होता है। वहीं इनकी डिस्प्ले क्वालिटी भी काफी बढ़िया होती है, जिससे ऑनलाइन क्लासेज लेना, गेमिंग करना और मूवी देखने का मजा दोगुना हो जाता है। वहीं Lenovo Tabs की बात करें, तो यह स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल और गेमर्स हर किसी के लिए परफेक्ट चॉइस है। इसका कारण यह है कि ये ब्रांड अपने टैब में डॉल्बी एटमॉस ऑडियो, बड़ी बैटरी, आई केयर प्रोटेक्शन और इसके अलावा भी कई एडवांस फीचर्स देता है। कीमत की बात करें, तो ये दोनों ब्रांड्स 10 हजार रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक कई बढ़िया वैरिएंट्स पेश करते हैं। हालांकि, लेनोवो के कुछ मॉडल्स रेडमी से भी सस्ते होते हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो लेनोवो ज्यादा बजट फ्रेंडली टैब पेश करता है। आइए नीचे दिए इनके मॉडल्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
वहीं अगर आपको टैब के अलावा लैपटॉप, स्मार्टफोन या स्पीकर जैसे विकल्प भी देखने हो, तो आप गैजट गली की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े विकल्पों को भी देख सकते हैं।