अगर आप किफायती कीमत में बेहतरीन प्रोजेक्टर तलाश रहे हैं, तो मार्केट में मौजूद तमाम ब्रांड्स की वजह से यह काम काफी मुश्किल हो जाता है। गौरतलब है कि किफायती दाम पर मिलने वाले प्रोजेक्टर आमतौर पर नॉर्मल पिक्चर क्वालिटी देने वाले होते हैं, ऐसे में आपको सही किफायती कीमत वाले प्रोजेक्टर चुनते समय काफी सजग रहना पड़ता है। यहां पर हम आपके लिए Portronics और Crossbeats जैसे 2 ब्रांड्स के प्रोजेक्टर लेकर आए हैं। इनमें आपको बजट रेंज से लेकर मंहगी रेंज तक के प्रोजेक्टर मिलते है, जो जबरदस्त पिक्चर क्वालिची और ब्राइटनेस के साथ आते हैं। इन्हें ऑफिस की प्रजेंटेशन से लेकर मूवी देखने तक के लिए इस्तेमाल किया जा सकता हैं। अगर बात करें प्राइस रेंज की तो प्रोट्रॉनिक्स के प्रोजेक्टर की कीमत लगभग 5,799 रुपये से शुरु होती है और 26,398 रुये तक जाती है। वहीं Crossbeats के Projector की कीमत 2.999 रुपये से शुरु होकर 14,000 रुपये के आस पास तक आती है। ऐसे में आपको बेसिक प्राइस रेंज में बढ़िया प्रोजेक्टर चाहिए तो क्रॉसबीट्स आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकते हैं, वहीं अगर थोड़े ज्यादा बेहतर फीचर्स चाहिए तो प्रोट्रॉनिक्स आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। इन प्रोजेक्टर को ऑनलाइन OTT स्ट्रीमिंग के लिए भी बेहतर माना जाता है। इसी के तहत क्रॉसबीट्स के प्रोजेक्टर को Netflix के द्वारा स्ट्रीमिंग के लिए लाइसेंस भी मिला है। गैटेज जोन के तहत आपको इन 6 प्रोजेक्टर की जानकारी मिल रही है।
पोर्ट्रोनिक्स या क्रॉसबीट्स: कौन सा प्रोजेक्टर है बेहतर?
पोर्ट्रोनिक्स और क्रॉसबीट्स दोनों ही किफायती कीमत पर अच्छे प्रोजेक्टर पेश करते हैं। अगर आप बेसिक इस्तेमाल के लिए एक बजट फ्रेंडली प्रोजेक्टर चाहते हैं, तो क्रॉसबीट्स के प्रोजेक्टर बेहतर विकल्प हो सकते हैं। इनकी शुरुआती कीमत लगभग 2,999 रुपये है। क्रॉसबीट्स के Lumex Flix जैसे मॉडल को नेटफ्लिक्स से आधिकारिक लाइसेंस भी मिला है, जो ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए इसे एक बढ़िया विकल्प बनाता है। वहीं, यदि आप थोड़े अधिक एडवांस फीचर्स और बेहतर पिक्चर क्वालिटी चाहते हैं, तो पोर्ट्रोनिक्स के प्रोजेक्टर बेहतर विकल्प हो सकते हैं। इनकी शुरुआती कीमत 5,799 रुपये से शुरू होती है और इनमें 1080p फुल एचडी रेजोल्यूशन के साथ अधिक लुमेंस और बिल्ट इन स्ट्रीमिंग ऐप्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं प्रोट्रॉनिक्स रिचार्जेबल प्रोजेक्टर के साथ आ रहा है, जिसे आप चार्ज करके बिना बिजली के भी चला सकते हैं। ऑफिस प्रेजेंटेशन या होम सिनेमा के लिए पोर्ट्रोनिक्स Beem 470 या Beem 480 जैसे मॉडल अच्छे प्रदर्शन करते हैं। कुल मिलाकर, क्रॉसबीट्स किफायती और स्ट्रीमिंग के लिए बेहतर मॉडल्स वाला प्रोजेटक्टर माना जा सकता है। वहीं पोर्ट्रोनिक्स बेहतर परफॉरमेंस और फीचर्स के साथ आता है और मीडियम रेंज में बेहतर क्वालिटी वाले प्रोजेक्टर मुहैया करवाता है। क्रॉस बीट प्रोजेक्टर में आपको आमतौर पर 16000 ल्यूमेन ब्राइटनेस मिलती है और वहीं प्रोट्रॉनिक्स में 5100 ल्यूमेंस तक की ब्राइटनेस है, ऐसे में क्रॉसबीट्स प्रोजेक्टर दिन के समय में इस्तेमाल करने के लिए बेहतर विकल्प बन जाते हैं।