स्मार्टवाच की दुनिया में Pebble और boAt दोनों ही जाने-माने ब्रांड हैं। ये दोनों ही ब्रांड किफ़ायती दाम पर बेहतरीन स्मार्टवॉच उपलब्ध कराते हैं। इनकी स्मार्टवाच में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ हेल्थ ट्रैकिंग और रोज़ाना के इस्तेमाल के लिए ज़रूरी फीचर्स मिलते हैं। अगर बात करें, इनकी स्मार्टवाच के मॉडल्स की तो यहां हमने 5,000 रुपये से कम कीमत में आने वाली Pebble और boAt की घड़ियों के 5 विकल्पों की जानकारी साझा की है। जिसमें Pebble की वॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग और स्टाइलिश डिज़ाइन मिलता है। वहीं, boAt ब्रांड की स्मार्टवाच में क्रिस्टल-क्लियर AMOLED डिस्प्ले और कई सारे वाच फेस के साथ अन्य स्मार्ट फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।
अगर आप ऐसे ही या फिर अन्य गैजेट्स के बारे में और जानने चाहते हैं, तो उसके लिए हमारे गैजेट गली के पेज को भी देख सकते हैं।
तो चलिए देखते हैं इन दोनों ही ब्रांड के 5 स्मार्टवाच विकल्पों को और जानते हैं उनके बारे में विस्तार से।