क्या आप भी 32 इंच का नया टीवी लेने का विचार कर रहे हैं? लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि सैमसंग, एलजी और शाओमी में किस ब्रांड का स्मार्ट टीवी लेना सही होगा? तो आपकी इस समस्या का हल आपको यहां मिल सकता है। जी हां, क्योंकि यहां हम आपको इन तीनों ब्रांड्स के 32 इंच स्मार्ट टीवी के विकल्प दिखाने जा रहे हैं। देखिए इन तीनों ब्रांड्स की मार्केट में बड़ी पहचान है। LG 32 Inch Smart TV की बात करें, तो यह अपने webOS सिस्टम, एक्टिव एचडीआर सपोर्ट और एआई साउंड फीचर के लिए मशहूर है। वहीं एलजी के 32 इंच टीवी में आपको α5 AI प्रोसेसर भी शामिल मिलता है, जो पिक्चर को शार्प और कलर को नेचुरल बनाता है। इसका इंटरफेस भी काफी स्मूद और यूजर-फ्रेंडली होता है। वहीं अगर Xiaomi 32 Inch Smart TV की बात करें, तो यह भी आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है। इसमें आपको गूगल टीवी इंटरफेस मिलता है, जिसमें आपको क्रोमकास्ट, वॉयस असिस्टेंट और प्ले स्टोर जैसी सुविधा मिलती है। वहीं सैमसंग 32 इंच स्मार्ट टीवी की बात करें, तो यह भी अपने एडवांस फीचर्स और दमदार पिक्चर क्वालिटी के लिए काफी मशहूर है। तो आइए बिना किसी देरी नीचे इन तीनों ब्रांड्स के 32 इंच मॉडल्स के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं, ताकि आपको अपने लिए सही विकल्प चुनने में आसानी हो।
वहीं अगर आपको स्मार्ट टीवी के अलावा लैपटॉप या साउंडबार जैसे विकल्प भी देखने हो, तो आप गैजट गली की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को भी पढ़ सकते हैं।