अगर आप नया टैब लेने की सोच रहे हैं और OnePlus या Lenovo में से कौन सा लें, ये तय नहीं कर पा रहे हैं, तो जान लीजिए कि दोनों ब्रांड अपनी-अपनी जगह बढ़िया हैं। OnePlus Pad उन लोगों के लिए बेस्ट है जिन्हें दमदार प्रोसेसर, बड़ी और एकदम स्मूद डिस्प्ले, और प्रीमियम लुक चाहिए। ये गेम खेलने या एक साथ मल्टीटास्किंग करने वालों के लिए एकदम परफेक्ट है। वहीं, Lenovo Tab कम दाम में अच्छे फीचर्स देता है। अगर आपको पढ़ाई, ऑनलाइन क्लास, ई-बुक्स या सिर्फ वीडियो देखने के लिए टैब चाहिए तो ये अच्छा ऑप्शन है। लेनोवो में आपको बैटरी और स्टोरेज के कई सस्ते विकल्प मिल जाते हैं, जबकि वनप्लस का फोकस परफॉर्मेंस और स्क्रीन क्वालिटी पर ज्यादा रहता है। तो, कौन-सा Tablet लेना है, ये पूरी तरह से आपकी ज़रूरत और आप उसका इस्तेमाल कैसे करेंगे, इस पर निर्भर करता है।
नीचे हमने दोनों ब्रांडस के टॉप 3 टैबलेट मॉडल्स की जानकारी दी है जिन्हें आप देख सकते हैं।